NITCON DEO and MTS Vacancy 2025 : 143 पदों पर आवेदन शुरू, 6 नवंबर तक करें अप्लाई

NITCON DEO and MTS Vacancy 2025

NITCON DEO and MTS Vacancy 2025 : NITCON DEO and MTS Vacancy 2025 Notification Out कर दिया गया है। Delhi Development Authority (DDA) ने NITCON DEO and MTS Vacancy 2025 की ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर इस वैकेंसी को लेकर टोटल 143 पदों की भर्ती निकाली गई है।

NITCON DEO and MTS Vacancy 2025 को लेकर बताया जा रहा है कि अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा निर्धारित की गई है, जिसके बारे में डिटेल से हमने नीचे बताया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2025 बताई गई है।

Delhi Data Entry Operator, Multi-Tasking Staff Vacancy 2025 को लेकर डिटेल से जानकारी देने वाले हैं जैसे कि आवेदन प्रक्रिया के बारे में, पदों को लेकर, वेतन को लेकर, क्वालिफिकेशन को लेकर, आयु सीमा को लेकर, चयन करने की प्रक्रिया को लेकर, इससे जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि को लेकर और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम समझने का प्रयास करेंगे।

NITCON DEO and MTS Vacancy 2025 : Overview

ParticularsDetails
Organization NameDelhi Development Authority (DDA) / NITCON
Post NamesData Entry Operator (DEO), Multi-Tasking Staff (MTS)
Total Vacancies143 Posts
Notification Released On29 October 2025
Application Last Date6 November 2025
Application ModeOnline
Official Websitehttps://dda.register.ind.in
Qualification RequiredDEO – 12th Pass with Typing Speed (35 WPM English / 30 WPM Hindi)
MTS – 10th Pass
Age LimitDEO – 21 to 45 years
MTS – 18 to 45 years
Application Fee₹885 (Gen/OBC) / ₹531 (SC/ST)
Selection ProcessShortlisting
CBT Exam
Typing Test (for DEO)
Document Verification
Medical Test
SalaryNot Mentioned (Refer Notification)

NITCON DEO and MTS Vacancy 2025 Notification Out

NITCON DEO and MTS Vacancy 2025 को लेकर ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर इस वैकेंसी को लेकर टोटल बताया जा रहा है कि 143 पदों की भर्ती निकाली गई है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया 6 नवंबर 2025 तक चलने वाली है।

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की क्वालिफिकेशन के बारे में बात करें, तो दसवीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवारों को मैं बता दूं कि विभिन्न प्रकार के पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित किया गया है।

NITCON DEO and MTS Vacancy 2025 : Important Dates

ParticularsDate
Opening Date29 October 2025
Closing Date06 November 2025

NITCON DEO and MTS Vacancy 2025 : Application Fee

सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए ₹885 (GST सहित) तथा SC/ST उम्मीदवारों के लिए ₹531 (GST सहित) शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।

NITCON DEO and MTS Bharti 2025 : Total Posts

Post NameTotal Posts
Data Entry Operator (Non-Graduate)116
Multi-Tasking Staff (MTS)27

NITCON DEO and MTS Vacancy 2025 : Salary Pay

सैलरी को लेकर मेंशन नहीं किया गया है। कृपया अपनी संतुष्टि के लिए, आप खुद इसके नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हो।

NITCON DEO and MTS Bharti 2025 : Age Limit

Post NameAge Limit
Data Entry Operator (Non-Graduate)21 to 45 years
Multi-Tasking Staff (MTS)18 to 45 years

NITCON DEO and MTS Bharti 2025 : Qualification

Post NameQualification
Data Entry Operator (Non-Graduate)Intermediate or equivalent with typing speed of 35 WPM (English) or 30 WPM (Hindi)
Multi-Tasking Staff (MTS)Matriculation or equivalent

NITCON DEO and MTS Bharti 2025 : Selection Process

  • NITCON DEO और MTS भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जाएगा।
  • सबसे पहले उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। उसके बाद CBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) आयोजित होगी।
  • DEO (Data Entry Operator) पद के लिए इसके बाद टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा।
  • फिर योग्य उम्मीदवारों के दस्तावेज़ों का सत्यापन (Document Verification) किया जाएगा,
  • और अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन (Medical Test) के माध्यम से उम्मीदवार की स्वास्थ्य जांच की जाएगी।
  • जो उम्मीदवार सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार कर लेंगे, उन्हें अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा।

How to Apply NITCON DEO and MTS Vacancy 2025

अगर आप NITCON DEO या MTS भर्ती 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना जरूरी है, क्योंकि सभी सूचनाएं इन्हीं पर भेजी जाएंगी। आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://dda.register.ind.in पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके पंजीकरण पूरा करें।
  • अब आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा, जहां पर आपको मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें जैसे कि पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) और DEO के लिए टाइपिंग सर्टिफिकेट.
  • निर्धारित शुल्क ऑनलाइन माध्यम (नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड आदि) से जमा करें।
  • सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें, ताकि भविष्य में किसी भी कार्य के लिए उपयोग किया जा सके।

NOTE: आवेदन भरने से पहले पूरी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें ताकि किसी भी गलती से बचा जा सके।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

NITCON DEO and MTS Vacancy 2025 : FAQs

NITCON DEO and MTS Vacancy 2025 को लेकर कितने पदों की बातें निकल गई है?

Delhi Development Authority (DDA) ने NITCON DEO and MTS Vacancy 2025 की ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर इस वैकेंसी को लेकर टोटल 143 पदों की भर्ती निकाली गई है।

NITCON DEO and MTS Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए?

NITCON DEO and MTS Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों का 10वीं और 12वीं पास होना अनिवार्य है.

NITCON DEO and MTS Vacancy 2025 को लेकर कब तक आवेदन कर सकते हैं?

इस वैकेंसी को लेकर 29 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है और ये प्रक्रिया 6 नवंबर 2025 तक चलने वाली है।

NITCON DEO and MTS Bharti 2025 के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए?

NITCON DEO and MTS Bharti 2025 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा को अलग-अलग निर्धारित की गई है, क्योंकि इस वैकेंसी में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग उम्र निर्धारित कीजिए जिसकी जानकारी हमने ऊपर विस्तार पूर्वक से बताया है।

READ MORE:

×
Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram