NABFINS Customer Service Officer Vacancy 2025 : 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका

NABFINS Customer Service Officer Vacancy 2025 : NABFINS Customer Service Officer Vacancy 2025 Notification Out कर दिया गया है। NABARD Financial Services (NABFINS) ने NABFINS CSO Vacancy 2025 को लेकर ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर इसके लिए बंपर वैकेंसी निकाली गई है। NABFINS CSO Bharti 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर 2025 तक चलने वाली है।

इसके आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास काम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा NABFINS CSO Bharti 2025 को लेकर उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 33 वर्ष बताई गई है। NABFINS CSO Bharti 2025 के बारे में जानना चाहते हैं आवेदन करना चाहते तो इसके वेबसाइट https://nabfins.org/policies/ को जाकर एक बार विजिट करें या फिर इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

जहां पर NABFINS Customer Service Officer Vacancy 2025 को लेकर जैसे कि इस संबंध महत्वपूर्ण तिथि के बारे में, पदों को लेकर वेतन को लेकर आयु सीमा को लेकर आवेदन शुल्क को लेकर चयन करने की प्रक्रिया को लेकर क्वालिफिकेशन को लेकर और आवेदन कैसे करोगे आदि चीजों को हम विस्तार पूर्वक से बताने का प्रयास करेंगे।

ParticularsDetails
Organization NameNABARD Financial Services Limited (NABFINS)
Post NameCustomer Service Officer (CSO)
Notification StatusOfficial Notification Released
Total VacanciesNot Mentioned (Bumper Vacancies announced)
Job TypeCustomer Support / Field Operations
Education QualificationMinimum PUC / 10+2 (12th Pass)
Experience RequiredFreshers Eligible
Age LimitMaximum 33 Years
Age RelaxationApplicable as per Government Rules (SC/ST/OBC)
Application FeeNot Mentioned
Salary / Pay ScaleNot Disclosed (As per Company Norms)
Selection Process1. Document Verification
2. Written Test / Interview
3. Final Merit List
Application ModeOnline
Starting Date to ApplyOctober 2025
Last Date to Apply15 November 2025
Official Websitehttps://nabfins.org/
Job LocationAcross India (As per posting availability)

NABFINS Customer Service Officer Vacancy 2025 Notification Out

NABFINS Customer Service Officer Vacancy 2025 को लेकर ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी की गई है। NABFINS CSO Vacancy 2025 की पदों को लेकर जानकारी नहीं दी गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 बताईगई है। जहां पर 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है नौकरी पाने का, इसके अलावा उनकी अधिकतम उम्र 33 वर्ष निर्धारित की गई है।

NABFINS Customer Service Officer Vacancy 2025 : Important Dates

ParticularsDate
Opening DateOctober 2025
Closing Date15 November 2025

NABFINS Customer Service Officer Vacancy 2025 : Application Fee

मेंशन नहीं किया गया है।

NABFINS Customer Service Officer Vacancy 2025 : Total Posts

इस वैकेंसी के लिए पदों की संख्या को मेंशन नहीं किया गया है, आप अपनी संतुष्टि के लिए इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हो।

NABFINS CSO Bharti 2025 : Salary Pay

इसकी सैलरी को लेकर भी मेंशन नहीं किया गया है।

NABFINS CSO Bharti 2025 : Age Limit

इस वैकेंसी को लेकर उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 33 वर्ष निर्धारित की गई है, ज्यादा जानकारी के लिए इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ना चाहिए।

NABFINS CSO Bharti 2025 : Eligibility Criteria

  • उम्मीदवार ने PUC या 10+2 (यानी 12वीं कक्षा) पास की होनी चाहिए।
  • फ्रेशर (नए उम्मीदवार) भी आवेदन कर सकते हैं। यानी पहले काम का अनुभव जरूरी नहीं है।
  • उम्मीदवार की अधिकतम आयु 33 साल होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC आदि) के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

NABFINS Customer Service Officer Vacancy 2025 : Selection Process

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आमतौर पर नीचे दिए गए स्टेप शामिल होते हैं:

  • सबसे पहले आपके आवेदन और दस्तावेजों को जांचा जाएगा।
  • अगर जरूरी हुआ तो एक लिखित परीक्षा या सिर्फ इंटरव्यू लिया जा सकता है।
  • जो उम्मीदवार सभी चरणों में सफल होंगे, उन्हें फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा।

How to Apply NABFINS Customer Service Officer Vacancy 2025

अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले https://nabfins.org/ पर जाएं।
  • वेबसाइट पर नीचे स्क्रॉल करें या “About Us” टैब के अंदर “Careers” या “Jobs” सेक्शन को खोजें।
  • वहां पर जो भी नए जॉब ओपनिंग्स हैं, उन्हें ध्यान से देखें और अपनी योग्यता के अनुसार पद चुनें।
  • चुने गए पद पर क्लिक करें और उसकी पूरी जानकारी पढ़ें — जैसे क्वालिफिकेशन, काम की जिम्मेदारियाँ, अंतिम तारीख, और आवेदन प्रक्रिया।
  • अपना रिज्यूमे (Resume), कवर लेटर, और शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की कॉपी तैयार रखें।
  • अगर वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिया गया है, तो उसे ध्यान से भरें। सभी जानकारी सही-सही दर्ज करें।
  • फॉर्म भरने के बाद, एक बार सारी डिटेल्स दोबारा चेक कर लें और फिर Submit बटन पर क्लिक करें।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

NABFINS Customer Service Officer Vacancy 2025 : FAQs

NABFINS Customer Service Officer Vacancy 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

NABARD Financial Services (NABFINS) ने NABFINS CSO Vacancy 2025 को लेकर ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर इसके लिए बंपर वैकेंसी निकाली गई है।

NABFINS CSO Bharti 2025 के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए?

इसके आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास काम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य है।

NABFINS Customer Service Officer Vacancy 2025 को लेकर उम्मीदवारों की आयु सीमा क्या निर्धारित की गई है?

इसके अलावा NABFINS CSO Bharti 2025 को लेकर उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 33 वर्ष बताई गई है।

NABFINS CSO Bharti 2025 के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?

NABFINS CSO Bharti 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर 2025 तक चलने वाली है।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram