RBI Summer Internship 2026 : बिना फीस के इंटर्नशिप, ₹20,000 महीना स्टाइपेंड

RBI Summer Internship 2026 : Reserve Bank of India (RBI) ने RBI Summer Internship 2026 को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। RBI Summer Internship 2026 को लेकर बताया जा रहा है कि 125 पदों की वैकेंसी है। इसकी चयन प्रक्रिया इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। RBI Summer Placement / Internship 2025 की आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर से शुरू कर दिया गया है।

वहीं पर अंतिम तिथि आवेदन करने की 15 दिसंबर 2025 बताई गई है। Reserve Bank of India summer Internship के आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। RBI Summer Internship 2026 को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से डिटेल से जानकारी देंगे जैसे की इससे जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि के बारे में, पदों के बारे में, वेतन के बारे में, योग्यताओं के बारे में, चयन प्रक्रिया के बारे में, आवेदन शुल्क के बारे में और आवेदन कैसे करोगे आदि चीजों को विस्तार पूर्वक से हम समझने का प्रयास करेंगे।

RBI Summer Internship 2026 : Overview

ParticularsDetails
Organization NameReserve Bank of India (RBI)
Internship NameRBI Summer Internship 2026
Total Vacancies125 Posts
Notification StatusOfficial Notification Released
Application Start Date15 October 2025
Application Last Date15 December 2025
Mode of ApplicationOnline
Application FeeNo Application Fee
Selection ProcessScreening
Interview / Interaction
Final Selection by RBI Committee
Educational QualificationStudents pursuing:• Post-Graduate Courses
• Integrated Five-Year Courses in Management / Statistics / Law / Commerce / Economics / Econometrics / Banking / Finance
• Three-Year Full-Time Bachelor’s Degree in Law
Year of Study EligibilityOnly students in the penultimate year (second last year) of their course are eligible
Age LimitNo specific age limit mentioned
Monthly Stipend₹20,000 per month
Travel AllowanceReimbursement of AC II Tier return rail fare for outstation candidates
AccommodationOutstation candidates must arrange their own accommodation
Official Websitewww.rbi.org.in

RBI Summer Internship 2026 Notification Out

RRBI Summer Internship 2026 को लेकर ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर इस इंटर्नशिप को लेकर टोटल 125 पद निकाले गए हैं। इसकी आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है और 15 दिसंबर 2025 तक यह आवेदन प्रक्रिया चलने वाली है। इसके बारे में और भी डिटेल से जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करो।

RBI Summer Internship 2026 : Important Dates

ActivityDate
Opening date for submission of Online Application15 October 2025
Closing date for submission of Online Application15 December 2025

RBI Summer Internship 2026 : Application Fee

कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।

RBI Summer Internship 2026 : Total Posts

इस इंटर्नशिप को लेकर टोटल 125 पदों निकले गई है।

RBI Summer Internship 2026 – Salary (Stipend) Details

ParticularsDetails
Monthly Stipend₹20,000 per month
Travel AllowanceReimbursement of AC II Tier return rail fare (for outstation candidates)
AccommodationOutstation trainees need to arrange their own accommodation

RBI Summer Internship 2026 : Age Limit

इस इंटर्नशिप के लिए आयु सीमा को निर्धारित नहीं किया गया है।

Reserve Bank of India summer Internship 2026: Educational Qualification

आवेदन करने वाले उम्मीदवार निम्नलिखित कोर्स में अध्ययनरत होने चाहिए —

  • Post-Graduate Courses
  • Integrated Five-Year Courses ( मैनेजमेंट, स्टैटिस्टिक्स, लॉ, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, इकोनोमेट्रिक्स, बैंकिंग या फाइनेंस में)
  • Three-Year Full-Time Law Degree

केवल वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जो अपने कोर्स के Penultimate Year (द्वितीय अंतिम वर्ष) में हैं।

RBI Summer Internship 2026 : Selection Process

RBI Summer Internship 2026 के लिए चयन निम्नलिखित चरणों में किया जाता है:

  1. आवेदन पत्र की स्क्रीनिंग (Screening) की जाती है।
  2. शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को इंटरव्यू / इंटरएक्शन सेशन के लिए बुलाया जा सकता है।
  3. अंतिम चयन RBI की आंतरिक समिति द्वारा तय किया जाएगा।

How to Apply Online RBI Summer Internship 2026

आरबीआई समर इंटर्नशिप 2026 के लिए आवेदन करने के स्टेप्स को इस प्रकार से हमने बताया है:

  1. RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
  2. “Opportunities @ RBI” या “Summer Placement” सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. “Summer Internship Scheme” के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक खोलें।
  4. Bio-Data, Educational Qualification और Institute Details भरें।
  5. जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।
  6. सभी जानकारी जांचें और Submit करें।
  7. आवेदन का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

RBI Summer Internship 2026 : FAQs

RBI Summer Internship 2026 क्या है?

उत्तर: RBI Summer Internship 2026, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा छात्रों को दी जाने वाली एक समर ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसमें छात्र बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में कार्य अनुभव प्राप्त करते हैं।

RBI Summer Internship 2026 के लिए कितनी वैकेंसी निकाली गई है?

उत्तर: RBI Summer Internship 2026 के तहत कुल 125 पदों की घोषणा की गई है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram