CSL Operator Bharti 2025 : 27 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

CSL Operator Vacancy 2025 : CSL Operator Recruitment Vacancy 2025 Notification Out जारी किया गया है। Cochin Shipyard Limited (CSL) ने CSL Operator Vacancy 2025 को लेकर ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जहां पर विभिन्न प्रकार के पद निकाले गए हैं, इस वैकेंसी में टोटल पद के बारे में बात करें तो 27 पद निकाले गए हैं।

CSL Operator Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू कर दी गई है और अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 21 नवंबर 2025 बताई गई है। CSL Operator Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम वर्ष 45 वर्ष बताई गई है। बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

CSL Operator Vacancy 2025 को और भी डिटेल जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें। जहां पर इससे जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि के बारे में पदों के बारे में, वेतन के बारे में, आवेदन शुल्क के बारे में, आयु सीमा के बारे में, क्वालिफिकेशन के बारे में, चयन करने की प्रक्रिया के बारे में और आवेदन कैसे करोगे आदि चीजों को विस्तार पूर्वक से बताने का प्रयास करेंगे।

CSL Operator Bharti 2025 : Overview

ParticularsDetails
Organization NameCochin Shipyard Limited (CSL)
Post NameOperator (Forklift / Aerial Work Platform) & Operator (Diesel Cranes)
Total Vacancies27 Posts
Notification StatusOfficial Notification Released
Application Start Date05 November 2025
Application Last Date21 November 2025
Application ModeOnline Only
Application Fee₹200 for General/OBC/EWS;
No Fee for SC/ST
Maximum Age Limit45 Years (as on 21 Nov 2025)
Age Relaxation3 Years for OBC,
5 Years for SC,
up to 60 Years for Ex-servicemen
Educational QualificationPass in VII Std. with valid Heavy Vehicle/Forklift Licence
Experience RequiredMinimum 1 Year (as per post type)
Selection ProcessPractical Test (100 Marks) + Certificate Verification
Job TypeContract Basis
Official Websitewww.cochinshipyard.in

CSL Operator Recruitment Vacancy 2025 Notification Out

CSL Operator Vacancy 2025 को लेकर ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर टोटल 27 पदों की भर्ती निकाली गई है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक चलने वाली है। CSL Operator Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम वर्ष 45 वर्ष बताई गई है। बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

CSL Operator Bharti 2025 : Important Dates

EventDate
Commencement of Online Application05 November 2025
Last Date of Online Application21 November 2025

CSL Operator Bharti 2025 : Application Fee

  1. सामान्य उम्मीदवारों के लिए ₹200/- (नॉन-रिफंडेबल) + बैंक चार्ज।
  2. भुगतान केवल ऑनलाइन (Debit/Credit Card या Internet Banking) से करना होगा।
  3. SC / ST उम्मीदवार फीस से मुक्त हैं — उन्हें फीस नहीं भरनी है।
  4. जिनके लिए फीस लागू है, उनकी उम्मीदवारी केवल फीस जमा होने पर ही मान्य मानी जाएगी।

CSL Operator Bharti 2025 : Total Posts

Name of PostTotal Vacancy
Operator (Forklift / Aerial Work Platform)24
Operator (Diesel Cranes)3
Total27

CSL Operator Vacancy 2025 : Salary Pay

इसकी सैलरी को लेकर मेंशन नहीं किया गया है, क्योंकि अभी तक इसका शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी की गई है।

CSL Operator Vacancy 2025 : Age Limit (21 Nov 2025)

  • अधिकतम आयु 45 वर्ष तय की गई है।
  • उम्मीदवार का जन्म 22 नवम्बर 1980 या उसके बाद होना चाहिए।
  • OBC उम्मीदवारों को 3 साल और SC उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी।
  • Ex-servicemen / Retired CAPF Personnel के लिए अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष रखी गई है।
  • उनका कॉन्ट्रैक्ट अधिकतम 5 साल या 60 वर्ष की उम्र तक (जो पहले हो) चलेगा।

CSL Operator Vacancy 2025 : Qualification & Experience

Sl. No.Name of PostEducational QualificationExperience
1Operator (Forklift / Aerial Work Platform)Pass in VII Std. with valid Heavy Vehicle / Forklift LicenceMinimum 1 year in Forklift / Aerial Work Platform operation
2Operator (Diesel Cranes)Pass in VII Std. with valid Heavy Vehicle LicenceMinimum 1 year in Diesel Crane operation

CSL Operator Vacancy 2025 : Selection Process

चयन केवल प्रैक्टिकल टेस्ट (100 मार्क्स) के आधार पर होगा।

पासिंग मार्क्स:

  • UR/EWS: 50%
  • OBC: 45% (सिर्फ रिजर्व सीटों पर)
  • SC: 40% (सिर्फ रिजर्व सीटों पर)

पहले सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन होगा, उसके बाद योग्य उम्मीदवार ही प्रैक्टिकल टेस्ट में शामिल होंगे।
मेरिट लिस्ट प्रैक्टिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी।

How to Apply CSL Operator Vacancy 2025

जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, नीचे दिए गए बातों को ध्यान पूर्वक से पढ़े, जो हमने कुछ इस प्रकार से बताया है:

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
  • आपके सामने इसके ऑफिशल वेबसाइट देखने को मिलेगा, जहां पर आवेदन से संबंधित लिंक भी हैं।
  • क्लिक करने के बाद, आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
  • आवेदन पत्र ओपन होते ही, आपको से मांगी गई जानकारी को अच्छे से आपको भरना होगा।
  • भरने के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
  • अपलोड करने के बाद, जो इसके आवेदन शुल्क है उसको ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट के बाद अंतिम में सबमिट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक कीजिए।
  • इसी प्रकार से आपकी आवेदन करने की प्रक्रिया समाप्त होती है, अब आपके सामने आवेदन रसीद आ जाएगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंटआउट नहीं कर सकते हैं।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

CSL Operator Bharti 2025 : FAQs

CSL Operator Bharti 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

Cochin Shipyard Limited (CSL) ने CSL Operator Vacancy 2025 को लेकर ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जहां पर विभिन्न प्रकार के पद निकाले गए हैं, इस वैकेंसी में टोटल पद के बारे में बात करें तो 27 पद निकाले गए हैं।

CSL Operator Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया कब तक चलने वाली है?

CSL Operator Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू कर दी गई है और अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 21 नवंबर 2025 बताई गई है।

CSL Operator Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा क्या होनी चाहिए?

CSL Operator Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम वर्ष 45 वर्ष बताई गई है।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram