MPSC Police Bharti 2025 : 15,631+ पदों पर भर्ती, जाने कब तक करें आवेदन?

MPSC Police Bharti 2025

MPSC Police Bharti 2025 : Maharasthra Police Bharti 2025 Notification Out कर दिया गया है, Maharasthra Police Bharti 2025 को लेकर 15000 से भी ज्यादा पदों की भर्ती निकाली गई है. इस वैकेंसी के अंदर बहुत सारे पद जैसे महाराष्ट्र पुलिस मे कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल ड्राईवर और जेल कॉन्स्टेबल इत्यादि शामिल है।

10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों को मौका दिया जा रहा है महाराष्ट्र के पुलिस में भर्ती होने का, Maharasthra Police Bharti 2025 को लेकर 29 अक्टूबर से इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। और इसकी आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर 2025 तक चलने वाली है। Maharasthra Police Vacancy 2025 को लेकर अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित किया गया है।

MPSC Police Bharti 2025 को लेकर और भी डिटेल से इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देने वाले हैं जैसे कि इससे जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि के बारे में, इस वैकेंसी के पदों को लेकर, आयु सीमा को लेकर, वेतन को लेकर, आवेदन शुल्क को लेकर, आवेदन कैसे करोगे, चयन प्रक्रिया को लेकर और इसकी क्वालिफिकेशन इत्यादि चीजों के बारे में हम चर्चा करने वाले हैं।

MPSC Police Bharti 2025 : Overview

ParticularsDetails
Recruitment NameMPSC Maharashtra Police Recruitment 2025
DepartmentMaharashtra Police Department
Posts IncludedConstable, Constable Driver, Jail Constable & Various Posts
Total Vacancies15,631+ Posts
Qualification Required10th / 12th Passed (Post-wise)
Application ModeOnline
Application Start Date29 October 2025
Application Last Date30 November 2025
Age LimitAs per post (Refer Official Notification)
Application FeeGeneral: ₹450, Reserved: ₹350
Selection ProcessPhysical Test → Written Exam → Document Verification
Official WebsiteMaharashtra Police Official Portal
SalaryAs per Official Notification

Maharasthra Police Bharti 2025 Notification Out

Maharasthra Police Bharti 2025 को लेकर 15,630+ से भी ज्यादा पदों की भर्ती निकाली गई है जिसकी आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर को ही शुरू कर दिया गया है और 30 नवंबर 2025 तक चलने वाली है, जिसके लिए अलग-अलग पदों की वैकेंसी निकाली गई है, जहां पर आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित किया गया है।

MPSC Police Bharti 2025 : Important Dates

EventDate
Starting Date for Apply Online29-10-2025
Last Date for Apply Online30-11-2025

MPSC Police Bharti 2025 : Application Fee

CategoryApplication Fee
General Category₹450
Reserved Category₹350

Maharasthra Police Bharti 2025 : Total Posts

Post NameTotal Vacancies
Various Posts15,631

MPSC Police Bharti 2025 : Salary Pay

सैलरी के बारे में जानने के लिए आपको इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ना चाहिए।

Maharashtra Police Vacancy 2025 : Age limit

अलग-अलग पदों के लिए भर्ती निकाली गई है, जहां पर उम्मीदवारों का क्वालिफिकेशन और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है, इसके बारे में डिटेल से जानने के लिए आपको इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ना चाहिए।

Maharashtra Police Vacancy 2025 : Qualification

Post NameEssential Qualification
Constable / Driver / Jail ConstableMust be a permanent resident of Maharashtra and should have passed Class 10th or 12th from a recognized board.
Constable DriverMust be a permanent resident of Maharashtra, should have passed Class 10th or 12th, and must hold a valid Driving License.
Jail ConstableMust be a permanent resident of Maharashtra and should have passed Class 10th or 12th from a recognized board.

Maharashtra Police Vacancy 2025 : Selection Process

Maharashtra Police Recruitment 2025 में उम्मीदवारों का चयन तीन मुख्य चरणों के आधार पर किया जाता है, जो इस प्रकार हैं:

  1. Physical Test (PST/PET)
  2. Written Examination
  3. Document Verification

इन तीनों चरणों में सफल रहने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन सूची में जगह मिलती है।

How to Apply Online Maharashtra Police Bharti 2025

इस वैकेंसी की आवेदन प्रक्रिया को लेकर हमने नीचे विस्तार पूर्वक से बताया है:

Step 1 – Complete New Registration

  • सबसे पहले Maharashtra Police की official website पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध Online Application Portal लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको “New Registration (नवीन नोंदणी)” विकल्प दिखाई देगा — इस पर क्लिक करें।
  • अपना Aadhaar Number दर्ज करें और OTP Verification पूरा करें।
  • अब जो रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, उसे ध्यानपूर्वक भरें और Submit कर दें।

Step 2 – Login & Fill Application Form

  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद प्राप्त Login Details की सहायता से पोर्टल में लॉगिन करें।
  • अब आपके सामने Online Application Form खुलेगा — इसे ध्यान से भरें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों की scanned copies अपलोड करें।
  • निर्धारित application fee का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • अंत में, फॉर्म सबमिट करें और Application Slip डाउनलोड करके सुरक्षित रखें।
  • इस तरह आप आसानी से Maharashtra Police Bharti 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Maharasthra Police Vacancy 2025: FAQs

Maharasthra Police Vacancy 2025 के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए?

Maharasthra Police Vacancy 2025 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम दसवीं पास या 12वीं पास की डिग्री होनी चाहिए।

Maharasthra Police Vacancy 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

Maharasthra Police Bharti 2025 को लेकर 15000 से भी ज्यादा पदों की भर्ती निकाली गई है. इस वैकेंसी के अंदर बहुत सारे पद जैसे महाराष्ट्र पुलिस मे कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल ड्राईवर और जेल कॉन्स्टेबल इत्यादि शामिल है।

Maharasthra Police Vacancy 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Maharasthra Police Bharti 2025 को लेकर 29 अक्टूबर से इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। और इसकी आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर 2025 तक चलने वाली है।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram