PM Kisan 21st Instalment Payment Status : आपका पैसा आया या नहीं? ऐसे करें चेक

PM Kisan Yojana 21 Kist Release

PM Kisan 21st Instalment Payment Status : PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment Status Updates आ चुकी है, आज ही हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की 21वीं किस्त जारी कर दिया गया है।

पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त, वह भी करोड़ों किसानों के लिए जारी कर दिया गया है। जी हां, 2-2 हजार रुपये करके जारी कर दिया गया है। करोड़ों किसानों को लाभ देने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा पीएम किसान योजना की शुरुआत 2019 में किया गया था, तब से लेकर अब तक इस योजना का लाभ हर चार महीने में एक बार सरकार के द्वारा किसानों को दिया जाता है।

और कुछ देर पहले ही यानी आज ही PM Kisan Yojana 21 Kist Release कर दिया जाता है। तमिलनाडु के कोयंबटूर से प्रधानमंत्री के द्वारा इसकी 21वीं किस्त रिलीज कर दी गई है। PM Kisan 21st Instalment Payment Status के बारे में जानने और किस्त चेक (PM Kisan 21st Installment Release) करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

PM Kisan 21st Instalment Payment Status : Overview

विषयजानकारी
योजना का नामप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN)
किस्त नंबर21वीं किस्त
जारी करने की तारीखआज (PM द्वारा कोयंबटूर से जारी)
कुल लाभार्थी किसानकरीब 9 करोड़ किसान
कुल राशि जारीलगभग ₹18,000 करोड़
किस्त राशि₹2,000 प्रति किसान
अब तक कुल भुगतान₹3.70 लाख करोड़ से अधिक
किसे मिलता है लाभ?जिन किसानों की जमीन PM-KISAN पोर्टल पर अपडेट है और बैंक–आधार लिंक है
किस्त कैसे चेक करें?pmkisan.gov.in, PM-KISAN ऐप, बैंक स्टेटमेंट, CSC केंद्र, कृषि कार्यालय
वेबसाइट लिंकpmkisan.gov.in
स्टेटस चेक विकल्पKnow Your Status (आधार/मोबाइल/PM-Kisan ID से)
किस्त न मिलने के कारणKYC अधूरी, आधार लिंक समस्या, बैंक विवरण गलत, नाम mismatch
समाधान कहाँ मिलेगा?नजदीकी CSC या कृषि विभाग कार्यालय

PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment Status Updates

आज ही हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की 21वीं किस्त जारी कर दिया गया है। जी हां, PM Kisan 21st Installment Release जारी कर दिया गया है, इसका लाभ 9 करोड़ किसानों को मिल रहा है जिसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा 18000 करोड रुपए खर्च किए गए हैं।

आपको पता ही है कि करोड़ों किसानों को लाभ देने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा पीएम किसान योजना की शुरुआत 2019 में किया गया था, तब से लेकर अब तक इस योजना का लाभ हर चार महीने में एक बार सरकार के द्वारा किसानों को दिया जाता है।

PM Kisan Yojana से जोड़ी महत्वपूर्ण बातें

केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी कर दी है। अब तक सरकार 11 करोड़ किसानों को करीब ₹3.70 लाख करोड़ भेज चुकी है। यह पैसा किसानों के लिए खेती, बच्चों की पढ़ाई, इलाज और घर के जरूरी खर्चों में बड़ी मदद करता है।

PM-KISAN का फायदा किसे मिलता है?

  • पीएम किसान योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है जिनकी जमीन का रिकॉर्ड PM-KISAN पोर्टल पर अपडेट (सीडेड) है।
  • साथ ही किसानों का बैंक खाता आधार से लिंक होना जरूरी है।
  • सरकार समय-समय पर गांवों में स्पेशल कैंप लगाकर यह सुनिश्चित करती है कि सभी पात्र किसान योजना में शामिल हो सकें।

PM Kisan 21st Instalment Payment Status ऐसे चेक करें

किस्त चेक करने के कई आसान तरीके हैं, जो इस प्रकार से हमने बताया है:

PM-KISAN की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, बैंक स्टेटमेंट, कृषि कार्यालय या CSC सेंटर से भी स्टेटस देखा जा सकता है।

इसके वेबसाइट पर PM-KISAN किस्त कैसे चेक करें?

  1. इसके आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in खोलें।
  2. होम पेज पर ‘Know Your Status’ पर क्लिक करें
  3. अब आपसे आधार नंबर, मोबाइल नंबर या PM-KISAN ID मांगी जाएगी।
  4. डिटेल भरकर कैप्चा डालें और ‘Get Status’ पर क्लिक करें
  5. आपके सामने तुरंत दिख जाएगा कि 21वीं किस्त आई या नहीं, और किस दिन–कितने बजे पैसे क्रेडिट हुए।

PM-KISAN ऐप से किस्त ऐसे चेक करें?

  1. गूगल प्ले स्टोर से PM-KISAN official app इंस्टॉल करें
  2. ऐप खोलकर Beneficiary Status चुनें.
  3. अपना मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालें.
  4. आपके सामने पूरा स्टेटस आ जाएगा —
    • 21वीं किस्त मिली या नहीं
    • पैसे आने की तारीख और टाइम
    • पिछली सभी किस्तों का हिसाब

PM Kisan Yojana 21 Kist Release : बैंक खाते के जरिए किस्त चेक करें?

चूंकि पीएम किसान की रकम सीधे बैंक खाते में आती है, इसलिए आप—

  • SMS या ईमेल अलर्ट ऑन कर सकते हैं
  • पासबुक अपडेट करवा सकते हैं
  • मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग से स्टेटमेंट देख सकते हैं
  • जरूरत पड़े तो बैंक ब्रांच जाकर भी क्रेडिट चेक कर सकते हैं

अगर आपको किस्त नहीं मिली तो क्या करें?

अगर आप लाभार्थी हैं लेकिन ₹2000 की किस्त नहीं आई, तो:

  • नजदीकी कृषि कार्यालय या
  • कॉमन सर्विस सेंटर (CSC)

वहां पर जाकर स्टेटस चेक करवाएँ। या फिर अगर आपकी किस्त में Rejected, Pending, On Hold जैसा दिख रहा है, तो यह कारण हो सकता है—

  • आधार–बैंक लिंक समस्या
  • KYC अधूरी
  • बैंक डिटेल्स में गलती
  • नाम या डॉक्यूमेंट मिसमैच
  • CSC या कृषि विभाग आपसे डॉक्यूमेंट लेकर समस्या ठीक कर देगा।

READ MORE:

×
Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram