CV Raman Talent Search Test 2025 Online Apply : लैपटॉप जीतने का मौका, ऑनलाइन आवेदन शुरू

CV Raman Talent Search Test 2025

CV Raman Talent Search Test 2025 Online Apply : CV Raman Talent Search Test 2025 की रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गई है। जी हां, बिहार की छात्रों के लिए सीवी रामन टेलेन्ट सर्च टेस्ट 2025 की आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू कर दी गई और 27 नवंबर तक इसकी आवेदन प्रक्रिया चलने वाली है।

अगर आप कक्षा 6 से 12वीं के छात्र हैं और लैपटॉप जीतने का मौका चाहते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। राष्ट्रीय गणित दिवस 2025 और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2026 के अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों के लिए एक फ्री प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जा रही है।

यानि की रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स 2025 और सर सी. वी. रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2026 की प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में चयनित छात्रों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसके लिए आप 18 नवंबर 2025 से 27 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Talent Search Test 2025 को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से सभी प्रकार की जानकारी जैसे कि इस जोड़ी महत्वपूर्ण तिथि के बारे में, दस्तावेजों के बारे में, योग्यताओं के बारे में, लाभ एवं विशेषताओं के बारे में, इससे मिलने वाली लाभ के बारे में और आप आवेदन कैसे करोगे आदि चीजों को विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल के माध्यम से आपके समक्ष रखने का प्रयास करेंगे।

Bihar Talent Search Test 2025 : Overview

Exam NameCV Raman Talent Search Test 2025
Also IncludesSrinivasa Ramanujan Talent Search Test in Mathematics 2025
Organized ByBihar Council on Science & Technology (BCST), Patna
DepartmentDepartment of Science, Technology & Technical Education, Bihar
Eligible ClassesClass 6 to Class 12 Students
Eligible StateBihar (Only Bihar Domicile Students Can Apply)
Application ModeOnline
Application Start Date18 November 2025
Application Last Date27 November 2025
Admit Card Release28 November 2025
Exam Dates29 November, 30 November & 1 December 2025
Exam TypeObjective (MCQ Based)
Total Questions25 MCQs
Total Marks100 Marks
Marking Scheme+4 for Correct Answer, -1 for Wrong Answer
Shifts4 Shifts (10 AM, 12 PM, 2 PM, 4 PM)
Exam CentersGovt. Engineering Colleges & Govt. Polytechnic Institutes (All Districts of Bihar)
Required DocumentsAadhaar, School ID, Marksheets, Email ID, Mobile Number, Photograph
Selection ProcessOnline Test
State Level Offline Test
Merit List
Award Ceremony
First Prize₹5000 + Medal + Certificate
Second Prize₹3000 + Medal + Certificate
Official PurposeTo encourage talented students in Science & Mathematics

Bihar Talent Search Test 2025

बिहार विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग और बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (BCST), तारामंडल पटना की ओर से कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी मेधावी छात्रों के लिए एक फ्री टैलेंट सर्च प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा राष्ट्रीय गणित दिवस 2025 और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2026 के उपलक्ष्य में कराई जा रही है, ताकि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पहचान कर उन्हें सम्मानित किया जा सके।

परीक्षा का आयोजन बिहार के सभी जिलों में स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों और सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों में किया जाएगा। हर छात्र को अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर तय समय में पहुँचकर परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है।

इस कार्यक्रम के तहत दो अलग-अलग प्रतियोगिता परीक्षाएँ आयोजित होंगी। छात्र अपनी रुचि के अनुसार किसी भी एक परीक्षा में भाग ले सकते हैं और आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं:

  • श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स – 2025
  • सर सी. वी. रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस – 2026

CV Raman Talent Search Test 2025 : Important Dates

EventDate
Online Application Start18 November 2025
Last Date to Apply27 November 2025
Admit Card Release28 November 2025
Exam Dates29–30 November and 01 December 2025

CV Raman Talent Search Test 2025 : Awards & Prizes

PrizeReward
1st Prize₹5000 + Medal + Certificate
2nd Prize₹3000 + Medal + Certificate

अतिरिक्त जानकारी: जिले स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में विजेता विद्यार्थियों को विशेष सम्मान भी प्रदान किया जाएगा।

CV Raman Talent Search Test 2025 : Qualification

जो भी विद्यार्थी इस टेस्ट में आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कुछ बेसिक योग्यताएँ पूरी करनी होती हैं, जो इस प्रकार हैं—

  • आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • विद्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 6वीं से 12वीं तक पढ़ रहा होना चाहिए।

अगर आप ऊपर बताई गई सभी शर्तों को पूरा करते हैं, तो आप इस परीक्षा के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं और इस शानदार मौका का फायदा उठा सकते हैं।

CV Raman Talent Search Test 2025 : Documents Required

जो छात्र इस टैलेंट सर्च टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, उन्हें नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट तैयार रखने होंगे—

  • आधार कार्ड
  • स्कूल का ID कार्ड
  • मार्कशीट या कोई भी शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • चालू मोबाइल नंबर

इन सभी डॉक्यूमेंट के साथ आप बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CV Raman Talent Search Test 2025 : Selection Process

इस परीक्षा में चयन नीचे दिए गए स्टेप्स के आधार पर किया जाएगा:

  1. ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव परीक्षा
  2. ऑफलाइन राज्य स्तरीय परीक्षा
  3. दोनों परीक्षाओं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी
  4. चयनित छात्रों को पुरस्कार और सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा

यानि, जो विद्यार्थी इन सभी चरणों में अच्छा परफॉर्म करेंगे, वही अंतिम रूप से चयनित किए जाएंगे। इसलिए अभी से तैयारी शुरू कर दें।

How to CV Raman Talent Search Test 2025 Online Apply

अगर आप इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्टर करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1 : नया रजिस्ट्रेशन करें

  1. सबसे पहले परीक्षा की Official Website पर जाएँ।
  2. वहाँ “Sir C.V. Raman Talent Search Test in Science – 2026” सेक्शन में “Register Now” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  3. अब आपके सामने New Registration Form खुलेगा।
  4. इस फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि सही–सही भरें।
  5. फॉर्म सबमिट करने पर आपका Login ID और Password बन जाएगा।

स्टेप 2 : लॉगिन करके फ़ाइनल आवेदन करें

  1. अब वेबसाइट पर वापस जाएँ और Login Page खोलें।
  2. अपना लॉगिन ID और पासवर्ड दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन करें।
  3. लॉगिन के बाद आपको Online Application Form मिलेगा।
  4. इस फॉर्म को ध्यान से भरें।
  5. मांगे गए सभी दस्तावेज़ (आधार, फोटो, स्कूल ID आदि) स्कैन करके अपलोड करें।
  6. अंत में, फॉर्म सबमिट कर दें।
  7. सबमिट होने के बाद आपकी Application Slip डाउनलोड हो जाएगी। इसे प्रिंट कर लें।

इस तरह से आप आसानी से CV Raman Talent Search Test 2025 के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Important Links

Apply NowClick Here
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

CV Raman Talent Search Test 2025 : Exam

इस परीक्षा का पैटर्न बहुत आसान है। नीचे आपको पूरा फॉर्मेट सरल भाषा में दिया जा रहा है—

  • कुल 25 ऑब्जेक्टिव (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे
  • हर सही जवाब पर 4 अंक मिलेंगे
  • हर गलत जवाब पर 1 अंक काटा जाएगा
  • परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी

यानी, अगर आप ध्यान से पढ़ाई करेंगे तो आसानी से अच्छे मार्क्स ला सकते हैं और इनाम जीतने का मौका पा सकते हैं।

CV Raman Talent Search Test 2025 : Exam Shifts and Timing

परीक्षा पूरे दिन अलग–अलग पालियों में ली जाएगी। समय इस प्रकार रहेगा—

ShiftTiming
1st Shift10:00 AM – 11:00 AM
2nd Shift12:00 PM – 01:00 PM
3rd Shift02:00 PM – 03:00 PM
4th Shift04:00 PM – 05:00 PM

इन समयों को ध्यान में रखकर आप अपने सेंटर पर समय से पहुँचकर परीक्षा दे सकते हैं।

CV Raman Talent Search Test 2025 : Syllabus

इस परीक्षा का सिलेबस कक्षा 6 से 12 तक के विज्ञान विषय पर आधारित है। इसमें मुख्य रूप से ये टॉपिक शामिल रहेंगे—

  • Physics (भौतिकी)
  • Chemistry (रसायन विज्ञान)
  • Biology (जीव विज्ञान)
  • सभी प्रश्न विज्ञान आधारित होंगे

अगर आप साइंस की बेसिक और स्कूल लेवल की पढ़ाई अच्छे से करते हैं, तो यह परीक्षा आपके लिए आसान होगी।

FAQs : CV Raman Talent Search Test 2025

CV Raman Talent Search Test 2025 क्या है?

यह बिहार सरकार और BCST द्वारा आयोजित एक फ्री साइंस टैलेंट टेस्ट है, जिसमें 6वीं से 12वीं के छात्रों को भाग लेने का मौका मिलता है।

CV Raman Talent Search Test 2025 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

केवल बिहार के मूल निवासी छात्र जो किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में 6वीं–12वीं में पढ़ रहे हों।

CV Raman Talent Search Test 2025 के आवेदन कब से कब तक होगा?

ऑनलाइन आवेदन 18 नवंबर 2025 से 27 नवंबर 2025 तक चलेगा।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram