UP DElEd Form 2025 : Online Apply, Eligibility, Fee & Last Date Details

UP DElEd Form 2025

UP DElEd Form 2025 : UP D.El.Ed Admission 2025 Notification Out कर दिया गया है। UP DElEd registrations 2025 की शुरुआत 24 नवंबर से कर दी गई है और अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 15 दिसंबर 2025 बताई गई है। 22 नवंबर को ही UP DElEd Form 2025 को लेकर सचिव नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश के द्वारा इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

UP DElEd Form 2025 Application Fees के बारे में जानना चाहते हैं तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें। UP DEIEd Entrance Exam 2025 देने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से लेकर 35 वर्ष तक निर्धारित किया गया है। जो उम्मीदवार विश्वविद्यालय में अपना ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं यानी की 50% मार्क्स ग्रेजुएशन में है, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

UP DElEd Form 2025 और डिटेल से इस आर्टिकल के माध्यम से हम बात करने वाले जैसे कि इसे जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि के बारे में, आवेदन शुल्क के बारे में, आयु सीमा के बारे में, क्वालिफिकेशन के बारे में, चयन प्रक्रिया के बारे में और क्या-क्या महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए आदि चीजों को लेकर हम विस्तार से बात करने का प्रयास करेंगे।

UP DElEd Form 2025 : Overview

ArticleUP DElEd Form 2025
Notification Release22 Nov 2025
Online Registration24 Nov 2025 (5:00 PM) – 15 Dec 2025
Last Date for Fee Payment16 Dec 2025
Last Date to Print Application18 Dec 2025
Merit List AnnouncementJan 2026 (Expected)
Counseling RoundsTwo Phases (Check official website)
Document VerificationDuring Counseling
Training Start Date17 Feb 2026
Total Seats~2,33,350
Age Limit18–35 years
EligibilityBachelor’s Degree, Min 50% marks (45% SC/ST/OBC/PwD); Merit based on 10th, 12th & Graduation marks
Application FeeGeneral/OBC: ₹700,
SC/ST: ₹500, PH: ₹200
Selection ProcessMerit
Category-wise ranking
2 counseling rounds
Document verification
Final allotment
Training
Required Documents10th, 12th, Graduation marksheets, Category/Residence Certificate, ID, Photo, Fee receipt
How to ApplyOfficial website
Important Notes– Outside UP candidates: Only Unreserved category
– UP residents: Submit Residence Certificate
– Minority institutions may have separate rules- Application cannot be edited once submitted

UP D.El.Ed Notification Out

UP DElEd Form 2025 को लेकर 22 नवंबर को ही इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। जहां पर बताया गया है कि UP DElEd registrations 2025 की शुरुआत 24 नवंबर से कर दी गई है और अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 15 दिसंबर 2025 बताई गई है। इसकी आयु सीमा के अलावा सभी महत्वपूर्ण जानकारी को हमने नीचे विस्तार पूर्वक से बताया है।

UP DElEd Form 2025 : Impotant Date

EventDate / Time
Notification Release22 November 2025
Online Registration Begins24 November 2025 (5:00 PM)
Last Date to Register Online15 December 2025
Last Date for Fee Payment16 December 2025
Last Date to Print Application18 December 2025
Merit List AnnouncementExpected January 2026
Counseling RoundsTwo Phases (check official website)
Document VerificationDuring Counseling
Training Start Date17 February 2026

UP DElEd Form 2025 : Application Fee

CategoryApplication Fee
General/OBC₹700
SC/ST₹500
PH (PwBD)₹200

कृपया उम्मीदवार ध्यान दें कि इसका पेमेंट आपको ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

UP DElEd Admission 2025-26: Total Seats

ParameterDetails
Total Seats2,33,350 (Approx)

UP DElEd Admission 2025-26: Age Limit

UP DElEd 2025-26 आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक निर्धारित किया गया है।

Eligibility Criteria for UP D.El.Ed 2025-26

Course NameRequired Qualification
UP D.El.Ed 2025-26Bachelor’s Degree from any UGC-recognized university with minimum 50% marks (45% for SC/ST/OBC/PwD). Merit based on 10th, 12th, and Graduation marks.

महत्वपूर्ण बातें

  • यूपी के बाहर के उम्मीदवार केवल अनरिजर्व्ड (Unreserved) कैटेगरी में ही आवेदन कर सकते हैं। उन्हें किसी भी तरह का आरक्षण नहीं मिलेगा।
  • यूपी के निवासी Residence Certificate देना अनिवार्य है। अगर यह नहीं दिया गया तो आवेदन रिजेक्ट हो सकता है।
  • अल्पसंख्यक संस्थानों के लिए अलग नियम लागू होते हैं। इनके लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट जरूर चेक करें।

UP D.El.Ed 2025-26 : Selection Process

UP D.El.Ed एडमिशन पूरा मेरिट बेस्ड है, कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं होता। सिलेक्शन का तरीका इस प्रकार है:

  1. मेरिट लिस्ट: उम्मीदवारों की 10वीं, 12वीं और Graduation के अंक देखकर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
  2. कैटेगरी वाइज रैंक: अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार रैंकिंग। यूपी के बाहर के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आरक्षण नहीं मिलेगा।
  3. ऑनलाइन काउंसलिंग: दो राउंड होंगे। उम्मीदवार अपनी पसंद का कॉलेज चुन सकते हैं और सीट अलॉट होगी।
  4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: काउंसलिंग के दौरान मूल दस्तावेज़ चेक किए जाएंगे।
  5. फाइनल सीट अलॉटमेंट: वेरिफिकेशन के बाद एडमिशन कन्फर्म होगा।
  6. ट्रेनिंग की शुरुआत: फरवरी 2026 से। अगर कुछ सीट खाली रहती हैं, तो दूसरे राउंड में अन्य राज्य के उम्मीदवारों को मौका मिलेगा।

UP D.El.Ed Admission 2025 : Important Documents

आवेदन के समय निम्न दस्तावेज़ स्कैन करके तैयार रखें, जो इस प्रकार से लिस्ट है:

  • 10वीं और 12वीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट (जन्मतिथि प्रमाण के लिए)
  • ग्रेजुएशन डिग्री और मार्कशीट
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (SC/ST/OBC/EWS/PwD)
  • यूपी रेसिडेंस सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर
  • आधार कार्ड या कोई वैध ID प्रूफ
  • फीस पेमेंट रसीद

How to Apply UP DElEd Form 2025

UP D.El.Ed 2025-26 का आवेदन सिर्फ ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू किया गया है, इसकी आवेदन प्रक्रिया को लेकर हमने नीचे विस्तार पूर्वक से बताया है:

  1. इसके आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएँ।
  2. होमपेज पर “Candidate Services” में जाएँ और “U.P.D.El.Ed. Registration” पर क्लिक करें।
  3. नए पेज में “Candidate Registration Part-1 – Click Here” पर क्लिक करें।
  4. निर्देश पढ़ें, Declaration बॉक्स टिक करें और “पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” दबाएँ।
  5. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें (नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि) और सबमिट करें।
  6. सबमिट करने के बाद आपको Registration ID और Password मिलेगा।
  7. Registration Fee भुगतान करें।
  8. अपनी Registration ID और DOB डालकर लॉगिन करें और अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस जमा करें।
  9. सभी आवश्यक दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करें।
  10. सबमिट करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

नोट: एक बार फॉर्म सबमिट होने के बाद कोई बदलाव नहीं किया जा सकता। इसलिए फॉर्म भरते समय ध्यान रखें।

IMPORTANT LINKS

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

FAQs :D.El.Ed Admission 2025

D.El.Ed Admission 2025 Last Date क्या है?

D.El.Ed Admission 2025 आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू कर दी गई और अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 15 दिसंबर 2025 बताई गई है।

UP D.El.Ed 2025 Application Form Date क्या है?

दोस्तों इसकी ऑफिशल नोटिफिकेशन 22 नवंबर को ही जारी कर दिया गया है, जहां पर इसकी आवेदन करने की तिथि 24 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर बताई गई है।

UP D.El.Ed Admission 2025 कब होने वाली है?

मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग के बाद फरवरी 2026 से ट्रेनिंग शुरू होगी.

बीटीसी यूपी में एडमिशन कैसे मिलता है?

मेरिट बेस्ड – 10वीं, 12वीं और Graduation के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनती है और ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से सीट अलॉट होती है

UP D.El.Ed Official Website क्या है?

UP D.El.Ed Official Website के बारे में बात करें तो updeled.gov.in है।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram