OICL AO Vacancy 2025 : 300 पदों पर बंपर भर्ती, 1 दिसंबर से शुरू होगा आवेदन – जानिए

OICL AO Vacancy 2025

OICL AO Vacancy 2025 : 24 नवंबर को ही OICL AO Vacancy 2025 Notification Out कर दिया गया है, The Oriental Insurance Company Limited (OICL) ने OICL AO Vacancy 2025 को लेकर टोटल 300 पदों की भर्ती निकाली गई है।

OICL AO Vacancy 2025 को लेकर 1 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 बताई गई है। OICL AO Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक बताई गई है। इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।

OICL AO Bharti 2025 को लेकर विस्तार पूर्वक से हम जानकारी देने वाले हैं जैसे कि आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि के बारे में, पदों को लेकर, वेतन को लेकर, क्वालिफिकेशन को लेकर, चयन प्रक्रिया को लेकर, आयु सीमा को लेकर और आवेदन शुल्क आदि चीजों को हम विस्तार पूर्वक से जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

OICL AO Bharti 2025 : Overview

CategoryDetails
Recruitment NameOICL Administrative Officer (AO) Recruitment 2025
OrganizationThe Oriental Insurance Company Limited (OICL)
Total Vacancies300 Posts
Post Names– Administrative Officer (Generalist): 285
– Administrative Officer (Hindi Officer): 15
Notification Release Date24 November 2025
Application Start Date01 December 2025
Application Last Date15 December 2025
Age LimitMinimum: 21 Years
Maximum: 30 Years
QualificationAO (Generalist): Bachelor’s Degree in any discipline
AO (Hindi Officer): PG in Hindi with English at Graduation OR PG in English with Hindi at Graduation
SalaryScale-I Pay (Approx. ₹80,000 per month including allowances)
Application FeeGeneral/OBC/EWS – ₹1000
SC/ST/PwD – ₹250
Selection Process– Prelims (Tier-I Online Exam)
– Mains (Tier-II Online Exam)
– Interview
– Document Verification
– Medical Examination
Official Websitewww.orientalinsurance.org.in

OICL AO Vacancy 2025 Notification Out

OICL Administrative Officer Bharti 2025 को लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर इस वैकेंसी को लेकर टोटल 300 पदों की भर्ती बताई गई है। इसके आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 बताई गई है।

वहीं पर उम्मीदवारों की आयु सीमा के बारे में बात करें तो 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक बताई गई है। इस वैकेंसी को और भी डिटेल से जाना चाहते है, तो कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

OICL AO Vacancy 2025 : Important Dates

EventDate
Starting Date for Submission of Application01 December 2025
Last Date for Submission of Application15 December 2025

OICL AO Vacancy 2025 : Application Fee

CategoryFee
General / OBC / EWS₹1000/-
SC / ST / PwD₹250/-

कृपया ध्यान दें उम्मीदवारों को इसका आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा।

OICL AO Vacancy 2025 : Total Posts

Post NameTotal Vacancies
Administrative Officer (Generalist)285
Administrative Officer (Hindi Officer)15
Total300

OICL AO Bharti 2025 : Salary Pay

ParameterDetails
SalaryAs per Scale-I pay (Approx. ₹80,000/- per month inclusive of allowances)

OICL AO Bharti 2025 : Age Limit

OICL Administrative Officer Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष बताई गई है, वहीं पर उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष बताई गई है।

OICL AO Bharti 2025 : Qualification

  • AO (Generalist) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Bachelor’s Degree) होना चाहिए।
  • AO (Hindi Officer) : हिंदी विषय में स्नातकोत्तर (Post Graduate) डिग्री होनी चाहिए और ग्रेजुएशन स्तर पर अंग्रेजी विषय होना अनिवार्य है।
  • या अंग्रेज़ी विषय में स्नातकोत्तर (Post Graduate) डिग्री हो और ग्रेजुएशन स्तर पर हिंदी विषय होना जरूरी है।

OICL Administrative Officer Vacancy 2025 : Selection Process

OICL AO भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में पूरी की जाएगी:

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims – Tier-I Online Exam)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains – Tier-II Online Exam)
  3. साक्षात्कार (Interview)
  4. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  5. चिकित्सा जांच (Medical Examination)

How to Apply OICL Administrative Officer Bharti 2025

  • OICL Administrative Officer Bharti 2025 के आवेदन से पहले आपको इसकी ऑफीशियली नोटिफिकेशन को पढ़ना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
  • जहां पर आवेदन से संबंधित लिंक देखने को मिलेगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका वेबसाइट ओपन हो जाएगा,
  • आवेदन पत्र को सही से ध्यान पूर्वक से आपको भरना होगा।
  • आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्किन कॉपी को आपको अब अपलोड करना होगा।
  • ऑनलाइन माध्यम से अब आपको इसका पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • अंतिम में आवेदन रसीद को डाउनलोड या प्रिंटआउट निकाल ले।

Important Links

Apply NowClick Here
Short Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

OICL Administrative Officer Exam Pattern 2025

Tier-I Exam Pattern (Preliminary Exam)

Name of TestNo. of QuestionsMaximum MarksDuration
English Language303020 Minutes
Reasoning Ability353520 Minutes
Quantitative Aptitude353520 Minutes
General Awareness505015 Minutes
Total15015075 Minutes

Tier-II Exam Pattern (Main Exam)

Name of TestNo. of QuestionsMaximum MarksDuration
Insurance Regulatory505030 Minutes
Professional Knowledge505030 Minutes
Total10010060 Minutes

OICL AO Vacancy 2025 : FAQs

OICL AO Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया कब शुरू की जाएगी?

OICL AO Vacancy 2025 को लेकर 1 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 बताई गई है।

OICL AO Vacancy 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

The Oriental Insurance Company Limited (OICL) ने OICL AO Vacancy 2025 को लेकर टोटल 300 पदों की भर्ती निकाली गई है।

OICL Administrative Officer Vacancy 2025 की आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की क्या क्वालिफिकेशन निर्धारित की गई है?

इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।

OICL Administrative Officer Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों आयु सीमा क्या निर्धारित की गई है?

OICL AO Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक बताई गई है।

READ MORE :

×
Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram