Sansad Adarsh Gram Yojana : सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY) 2025

Sansad Adarsh Gram Yojana : सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY) 2025 के बारे में बात करें तो भारत सरकार की एक ऐसी योजना है, इसके माध्यम से प्रत्येक सांसद को ग्राम पंचायत को गोद लेना होता है और उसके विकास के लिए काम करना होता है। सांसद आदर्श ग्राम योजना (एसएजीवाई) को लेकर बताया जा रहा है कि बुनियादी ढांचे और सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए ही इस योजना का आरंभ किया गया है।

सांसद आदर्श ग्राम योजना के बारे में बात करें तो केंद्र सरकार के द्वारा 11 अक्टूबर 2014 को शुरुआत की गई थी, देश के विकास के लिए और देश के कल्याण के लिए सरकार कई प्रकार की योजनाएं और सुविधाओं को लाती है, ताकि भारत में गरीबों को खत्म किया जा सके और लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार इस योजना को लेकर बताया जा रहा है कि 2019 में सांसदों के द्वारा तीन-तीन गांवों और वहीं पर 2024 तक कुल आठ-आठ गांवों के सामाजिक-आर्थिक और भौतिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए जिम्मेदारी ली गई थी। Saansad Adarsh Gram Yojana (SAGY) का उद्देश्य सरकार के द्वारा बताया जा रहा है कि पूरे देश में इस योजना के माध्यम से आदर्श ग्राम पंचायतें बनाना है।

इस योजना के तहत बताया जा रहा है कि संसद सदस्यों ने SAGY के तहत इसकी शुरुआत से लेकर अब तक देश भर में 3,390 ग्राम पंचायतों की पहचान की है। इस योजना के बारे में और भी जानकारी के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट https://saanjhi.gov.in/में जाना होगा। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Sansad Adarsh Gram Yojana को लेकर डिटेल से जानकारी देंगे जैसे की सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY) 2025 क्या है, लाभ एवं विशेषताओं को लेकर, और इसके अपडेट्स को लेकर हम जानकारी देने वाले हैं।

सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY) – Overview

योजनासांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY)
लॉन्च11 अक्टूबर 2014
उद्देश्यगाँवों का समग्र विकास (बुनियादी ढाँचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार)
कार्यान्वयनप्रत्येक सांसद 3-8 गाँव गोद लेकर विकास करें
अब तक का प्रगति3,390+ ग्राम पंचायतों को चुना गया
ऑफिसियल वेबसाइटsaanjhi.gov.in

Sansad Adarsh Gram Yojana Kya hai

Sansad Adarsh Gram Yojana के बारे में बात करें तो 2014 में केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना को लाया गया है, ताकि जो ग्रामीण क्षेत्र विकास के लिए यह योजना बहुत महत्व बताया गया है। इसके माध्यम से प्रत्येक सांसद को ग्राम पंचायत को गोद लेना होता है और उसके विकास के लिए काम करना होता है। सांसद आदर्श ग्राम योजना (एसएजीवाई) को लेकर बताया जा रहा है कि बुनियादी ढांचे और सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए ही इस योजना का आरंभ किया गया है।

मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार इस योजना को लेकर बताया जा रहा है कि 2019 में सांसदों के द्वारा तीन-तीन गांवों और वहीं पर 2024 तक कुल आठ-आठ गांवों के सामाजिक-आर्थिक और भौतिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए जिम्मेदारी ली गई थी। इसके अलावा यह भी बता दूं कि इस योजना के तहत बताया जा रहा है कि संसद सदस्यों ने SAGY के तहत इसकी शुरुआत से लेकर अब तक देश भर में 3,390 ग्राम पंचायतों की पहचान की है। इस योजना के बारे में और भी जानकारी के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट https://saanjhi.gov.in/ में जाना होगा।

सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY) से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

  • इस योजना के तहत प्रत्येक सांसद को ग्राम पंचायत को गोद लेना होता है और उसके विकास के लिए काम करना होता है।
  • सांसद आदर्श ग्राम योजना (एसएजीवाई) को लेकर बताया जा रहा है कि बुनियादी ढांचे और सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए ही इस योजना का आरंभ किया गया है।
  • ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए, सशक्त बनाया के लिए, बुनियादी ढांचे का विकास के लिए, जीवनशैली के लिए, इसके अलावा स्वच्छता को बढ़ाने के लिए इस योजना को लाया गया है।

Saansad Adarsh Gram Yojana का मुख्य उद्देश्य

Saansad Adarsh Gram Yojana मुख्य उद्देश्य के बारे में बात करें तो गांव के विकास के लिए जैसे की खेती, पशुपालन, कुटीर उद्योग, रोजगार आदि चीजों को ध्यान देने के लिए ही इस योजना को लाया गया है। जिसके तहत गांव को विकास की ओर आगे बढ़ाना ताकि भारत में गरीबों को हटाकर लोग आत्मनिर्भर बन सके। इसके माध्यम से प्रत्येक सांसद को ग्राम पंचायत को गोद लेना होता है और उसके विकास के लिए काम करना होता है।

सांसद आदर्श ग्राम योजना (एसएजीवाई) को लेकर बताया जा रहा है कि बुनियादी ढांचे और सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए ही इस योजना का आरंभ किया गया है। इसके अलावा सफाई आदि चीजों पर भी उनका ध्यान देना होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संसद सदस्यों ने SAGY के तहत इसकी शुरुआत से लेकर अब तक देश भर में 3,390 ग्राम पंचायतों की पहचान की है।

संसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY) के तहत पहचानी गई ग्राम पंचायतों की संख्या

क्र.सं.राज्य/संघ राज्य क्षेत्र का नामपहचाने गए ग्राम पंचायतों की संख्या (11 अक्टूबर 2014 से)
1अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह8
2आंध्र प्रदेश201
3अरुणाचल प्रदेश13
4असम51
5बिहार197
6चंडीगढ़2
7छत्तीसगढ़116
8दिल्ली13
9गोवा15
10गुजरात234
11हरियाणा91
12हिमाचल प्रदेश45
13जम्मू और कश्मीर43
14झारखंड117
15कर्नाटक133
16केरल167
17लद्दाख4
18लक्षद्वीप2
19मध्य प्रदेश140
20महाराष्ट्र260
21मणिपुर30
22मेघालय24
23मिज़ोरम14
24नगालैंड8
25ओडिशा104
26पुदुचेरी10
27पंजाब72
28राजस्थान190
29सिक्किम15
30तमिलनाडु367
31तेलंगाना86
32त्रिपुरा14
33दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव8
34उत्तर प्रदेश549
35उत्तराखंड37
36पश्चिम बंगाल10
कुल3,390

सांसद आदर्श ग्राम योजना (एसएजीवाई) के लाभ एवं विशेषताएं

  • सांसद आदर्श ग्राम योजना के बारे में बात करें तो केंद्र सरकार के द्वारा 11 अक्टूबर 2014 को शुरुआत की गई थी।
  • देश के विकास के लिए और देश के कल्याण के लिए सरकार कई प्रकार की योजनाएं और सुविधाओं को लाती है, ताकि भारत में गरीबों को खत्म किया जा सके और लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
  • Saansad Adarsh Gram Yojana (SAGY) का उद्देश्य सरकार के द्वारा बताया जा रहा है कि पूरे देश में इस योजना के माध्यम से आदर्श ग्राम पंचायतें बनाना है।
  • मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार इस योजना को लेकर बताया जा रहा है कि 2019 में सांसदों के द्वारा तीन-तीन गांवों और वहीं पर 2024 तक कुल आठ-आठ गांवों के सामाजिक-आर्थिक और भौतिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए जिम्मेदारी ली गई थी।
  • इस योजना के तहत बताया जा रहा है कि संसद सदस्यों ने SAGY के तहत इसकी शुरुआत से लेकर अब तक देश भर में 3,390 ग्राम पंचायतों की पहचान की है।
  • इस योजना के बारे में और भी जानकारी के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट https://saanjhi.gov.in/ में जाना होगा।

saanjhi.gov.in पोर्टल के बारे में

भारत सरकार के द्वारा इस योजना को लेकर saanjhi.gov.in पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से इस योजना को लेकर सभी प्रकार की जानकारी अपडेट समय-समय पर इस वेबसाइट के माध्यम से सरकार इस योजना को लेकर देते रहती है। यदि आप खुद इस योजना के बारे में जानकारी चाहते हो या इसके बारे में अपडेट्स देखना चाहते हैं तो खुद ही इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाकर देख सकते हो।

Important Link

Sansad Adarsh Gram Yojana Click Here

FAQs On Sansad Adarsh Gram Yojana 2025

प्र.1: सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY) क्या है?

उत्तर: SAGY एक सरकारी योजना है जिसके तहत सांसदों को ग्राम पंचायतें गोद लेकर उन्हें सामाजिक, आर्थिक और भौतिक रूप से आदर्श ग्राम में बदलने की जिम्मेदारी दी जाती है।

प्र.2: सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY) कब शुरू की गई थी?

उत्तर: यह योजना 11 अक्टूबर 2014 को शुरू की गई थी।

प्र.3: सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY) का मुख्य उद्देश्य क्या है?

उत्तर: इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास करना है, जैसे कि स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचा आदि को मजबूत करना।

प्र.4: सांसदों को कितने गांव गोद लेने होते हैं?

उत्तर: 2019 तक प्रत्येक सांसद को तीन गांव और 2024 तक आठ गांव गोद लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

प्र.5: SAGY योजना के तहत अब तक कितने गांवों की पहचान हुई है?

उत्तर: योजना की शुरुआत से अब तक देशभर में कुल 3,390 ग्राम पंचायतों की पहचान की गई है।

इसे भी पढ़ें

Scroll to Top