SBI Bank CBO Recruitment 2025 : 2600+ पदों पर फिर मौका, अभी करें फटाफट आवेदन!

SBI Bank CBO Recruitment 2025 : SBI CBO भर्ती 2025 को लेकर बड़ी अपडेट, जहां पर 2600 से भी ज्यादा पदों के वैकेंसी निकाली गई है। जो उम्मीदवार एसबीआई बैंक में जॉब करना चाह रहे हैं, उनके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ चुकी है। जी हां, SBI CBO Notification 2025 Out जारी कर दिया गया है।

SBI Bank CBO (Circle Based Officer) Bharti 2025 बारे में बात करें तो इसकी आवेदन प्रक्रिया 21 जून को ही शुरू कर दी गई है और SBI CBO Apply Online 2025 Last Date 30 जून बताई गई है। ज्यादा जानने के लिए आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers/current-openings विजिट कर सकते हो।

SBI Bank CBO Recruitment 2025 – Overview

भर्ती का नामSBI Circle Based Officer (CBO) Recruitment 2025
संस्था का नामState Bank of India (SBI)
विज्ञापन संख्याCRPD/CBO/2025-26/03
नोटिफिकेशन जारी09 मई 2025
आवेदन फिर से शुरू21 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि30 जून 2025
पद का नामCircle Based Officer (CBO)
कुल पद2,964 पद (2600 Regular + 364 Backlog)
शैक्षणिक योग्यताकिसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन
अनुभव2 वर्षों का बैंकिंग अनुभव आवश्यक
आयु सीमा21 से 30 वर्ष (30 अप्रैल 2025 तक)
स्थानीय भाषा का ज्ञानचयनित सर्किल की भाषा में दक्षता अनिवार्य
आवेदन शुल्कGeneral/OBC/EWS: ₹750, SC/ST/PwBD: ₹0
चयन प्रक्रियाOnline Exam + Screening + Interview
नौकरी का स्थानचयनित सर्किल के अनुसार (All India)
वेतनमान (Salary)₹36,000 – ₹63,840 + अन्य भत्ते
आवेदन मोडOnline
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sbi.co.in
नोटिफिकेशन लिंकSBI CBO Notification PDF

SBI Bank CBO Recruitment 2025

State Bank of India (SBI) आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है। जी हां जो उम्मीदवार को नौकरी पाने का मौका दिया जा रहा है। SBI Bank CBO (Circle Based Officer) Bharti 2025 बारे में बात करें तो इसकी आवेदन प्रक्रिया 21 जून को ही शुरू कर दी गई है और SBI CBO Apply Online 2025 Last Date 30 जून बताई गई है।

SBI ने Circle Based Officer (CBO) पदों पर 2600+ रिक्तियों के लिए फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं पर मीडिया खबरों के अनुसार बात करें तो State Bank of India ने CRPD/CBO/2025-26/03 विज्ञापन के माध्यम से Circle Based Officer (CBO) के कुल 2,964 पदों (जिसमें 2,600 नियमित + 364 बैकलॉग) के लिए भर्ती की घोषणा की है। चलिए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी हर जरूरी जानकारी विस्तार से।

SBI CBO Apply Online 2025 Last Date

SBI CBO Apply Online 2025 Last Date के बारे में बात करें तो SBI Bank CBO Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया 21 जून को ही शुरू कर दी गई है और इसकी अंतिम तिथि 30 जून 2025 बताई गई है। ज्यादा जानने के लिए आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers/current-openings विजिट कर सकते हो।

SBI CBO Vacancy 2025 के पदों के बारे में

  • Regular Vacancies: 2,600 पद (SC/ST/OBC/EWS/General)
  • Backlog Vacancies: 364 पद (सामान्य पिछड़े वर्गों के लिए रिजर्वेशन सहित)

सर्किलवार – जैसे कि

  • अहमदाबाद: 430
  • बैंगलोर: 380
  • भोपाल: 320
  • चेन्नई: 300
  • हैदराबाद: 370
  • लखनऊ: 350
  • मुंबई: 400

इसके बारे में आप देखने के लिए नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड करें।

SBI Bank CBO Recruitment 2025 : योग्यता (Eligibility Criteria)

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए।
  • 01 मई 2025 तक किसी Scheduled Commercial Bank या RRB में 2 वर्षों का अनुभव अनिवार्य है।
  • जिस सर्कल के लिए आवेदन कर रहे हैं, उस क्षेत्र की स्थानीय भाषा का ज्ञान अनिवार्य है (10वीं या 12वीं में भाषा विषय के रूप में होनी चाहिए)।

आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष (30 अप्रैल 2025 तक)

आयु में छूट:

  • SC/ST: 5 वर्ष
  • OBC: 3 वर्ष
  • PwBD: 10 से 15 वर्ष तक (कैटेगरी के अनुसार)
  • पूर्व सैनिक: 5 वर्ष

SBI Bank CBO Recruitment 2025 : आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • General / OBC / EWS से अपने वाले उम्मीदवारों को ₹750/ का चार्ज देना होगा।
  • वहीं पर SC / ST / PwBD से आने वाले वर्गों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  1. ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Online Test)
  2. स्क्रीनिंग
  3. Interview
  4. फाइनल मेरिट लिस्ट

नोट: इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

वेतनमान (Salary Structure)

  • प्रारंभिक वेतन: ₹36,000/- (JMGS-I)
  • वेतन स्केल: ₹36,000 – ₹63,840

अन्य लाभ: HRA, DA, CCA, Medical, Pension आदि बैंकिंग सेक्टर के अनुसार प्रदान किए जाएंगे।

SBI CBO Apply Online 2025 कैसे करें

SBI CBO Apply Online 2025 को लेकर हमने नीचे विस्तार पूर्वक बताया है, उसे पढ़े और फॉलो करें:

  1. SBI की आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in/web/careers में जाना होगा।
  2. फिर “Current Openings” सेक्शन में जाएं और “CBO Recruitment 2025” पर क्लिक करें।
  3. “Apply Online” बटन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
  4. लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म को भरें।
  5. दस्तावेज़ अपलोड करें।
  6. शुल्क का भुगतान करें और आवेदन सबमिट करें।
  7. आवेदन की प्रति डाउनलोड कर लें।

इसे भी पढ़ें

Join WhatsApp
Scroll to Top