SSC JE Vacancy 2025 : एसएससी जेई 2025 अधिसूचना जारी, 1340 रिक्तियां, परीक्षा तिथियां, ऑनलाइन आवेदन करें

SSC JE Vacancy 2025 : SSC JE 2025 Notification Out कर दिया गया है, जहां पर 1340 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। SSC Junior Engineer JE Bharti के के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जून से ही शुरू कर दी गई है और इसकी Last Date 21 जुलाई बताई गई है। SSC Junior Engineer JE Vacancy के बारे में जानने के लिए आप उसके ऑफिशल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ में जाकर विजिट कर सकते हो। SSC Junior Engineer JE Online Form 2025 और भी डिटेल से जाना चाहते हो या आवेदन करना चाहते हो, तो नीचे दिए बातों को गौर से पढ़ने का प्रयास करें।

SSC जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती 2025 -Overview

भर्ती का नामSSC Junior Engineer (JE) Recruitment 2025
कुल पद1340
विभागकेंद्रीय जल आयोग, CPWD, BRO, MES, NTRO, फरक्का बैराज, ब्रह्मपुत्र बोर्ड, आदि
पद नामजूनियर इंजीनियर (सिविल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल)
योग्यतासंबंधित शाखा में डिप्लोमा या डिग्री (कुछ पदों के लिए 2 वर्ष का अनुभव आवश्यक)
आयु सीमाअधिकतम 30–32 वर्ष (01 अगस्त 2025 तक), आरक्षित वर्ग को छूट
वेतनमान₹35,400 – ₹1,12,400/- (पे लेवल 6, 7वां वेतन आयोग)
आवेदन शुल्कसामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹100/-
SC/ST/महिला/दिव्यांग: मुफ्त
भुगतान मोडडेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई, मोबाइल वॉलेट
आवेदन प्रारंभ30 जून 2025
Last Date21 जुलाई 2025
फीस भुगतान अंतिम तिथि22 जुलाई 2025
फॉर्म सुधार तिथि26–28 जुलाई 2025
परीक्षा (पेपर-I)27–31 अक्टूबर 2025
एडमिट कार्डपरीक्षा से पहले जारी होगा
रिजल्टजल्द अपडेट होगा
चयन प्रक्रियापेपर-I (CBT), पेपर-II, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेरिट लिस्ट
परीक्षा पैटर्नपेपर-I: 200 अंक (रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, तकनीकी)
पेपर-II: 300 अंक (टेक्निकल विषय)
सिलेबसब्रांच-वाइज तकनीकी + जनरल अवेयरनेस + रीजनिंग
निगेटिव मार्किंगपेपर-I: -0.25, पेपर-II: -1
पिछली कट-ऑफजनरल: 100–120, ओबीसी/SC/ST: 80–100 (पेपर-I)
आवेदन कैसे करेंSSC की आधिकारिक वेबसाइट

SSC JE 2025 Notification Out

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) के 1340 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2025 से 21 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी…

SSC JE Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Advertisement Release Date30 June 2025
Online Application Starts30 June 2025
Last Date for Application21 July 2025
Last Date for Fee Payment22 July 2025
Correction Window (Form Editing)26 July – 28 July 2025
Paper-1 Exam Date27 October – 31 October 2025
Admit Card ReleaseBefore the Exam
ResultTo be updated soon

SSC Junior Engineer JE Recruitment 2025 :Application Fees

CategoryFee
General/OBC/EWS₹100/-
SC/ST/Women/PwD₹0 (Free)

Payment Methods: Debit Card, Credit Card, Internet Banking, UPI, Mobile Wallet

SSC JE Recruitment 2025 : Posts in Various Departments

DepartmentPost Name
Central Water Commission (CWC)JE (Civil), JE (Mechanical)
Central Public Works Department (CPWD)JE (Civil), JE (Electrical)
Border Roads Organisation (BRO)JE (Civil), JE (Electrical/Mechanical)
Military Engineer Services (MES)JE (Civil), JE (Electrical/Mechanical)
Farakka Barrage ProjectJE (Civil), JE (Mechanical)
Department of Water Resources, River Development & Ganga Rejuvenation (Brahmaputra Board)JE (Civil)
Ministry of Ports, Shipping & Waterways (Andaman Lakshadweep Harbour Works)JE (Civil), JE (Mechanical)
National Technical Research Organisation (NTRO)JE (Civil), JE (Electrical), JE (Mechanical)

टोटल आप बोल सकते हो की 1340 पदों की वैकेंसी निकाली गई है, जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं नीचे दिए गए आवेदन प्रक्रिया को पढ़कर कर सकते हैं।

वेतनमान (Salary/Pay Scale)

पैरामीटरविवरण
पे लेवल (Pay Level)6 (7th CPC)
बेसिक पे (Basic Pay)₹35,400 – ₹1,12,400/-
अन्य भत्ते (Allowances)मूल वेतन के अतिरिक्त (अलग से लागू)

SSC Junior Engineer JE Vacancy : आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु: कोई न्यूनतम सीमा नहीं
  • अधिकतम आयु: 30–32 वर्ष (पद के अनुसार)

आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी (आयु की गणना 01 अगस्त 2025 से होगी)

SSC Junior Engineer JE Vacancy : योग्यता (Eligibility/Qualification)

  • सिविल JE: सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री
  • इलेक्ट्रिकल JE: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री
  • मैकेनिकल JE: मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री
  • (कुछ पदों के लिए 2 वर्षों का अनुभव अनिवार्य होगा)

SSC Junior Engineer JE Bharti : चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • पेपर-I (CBT)
  • पेपर-II (CBT + डिस्क्रिप्टिव)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेरिट लिस्ट

SSC JE Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करें

जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह नीचे दिए गए बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें:

  • SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
  • इसके होम पेज पर “New Registration” करें, पर क्लिक कीजिए।
  • आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा, जिसे आपको ध्यान पूर्वक भरना होगा।
  • जरूरी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • फीस भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करके प्रिंट जरूर लें।
Link DescriptionAction
Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

SSC JE Recruitment 2025 Exam Pattern

पेपर-I

  • सामान्य बुद्धिमत्ता और रीजनिंग
  • सामान्य जागरूकता
  • इंजीनियरिंग विषय (सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल)
  • कुल 200 अंक, 2 घंटे
  • निगेटिव मार्किंग: -0.25 प्रति गलत उत्तर

पेपर-II

  • संबंधित शाखा की इंजीनियरिंग
  • 300 अंक, 2 घंटे
  • निगेटिव मार्किंग: -1 प्रति गलत उत्तर

SSC Junior Engineer JE Syllabus

  • सिविल: बिल्डिंग मैटेरियल, स्ट्रक्चरल, RCC, हाईड्रोलिक्स, सर्वेइंग
  • इलेक्ट्रिकल: नेटवर्क, इलेक्ट्रिकल मशीन, पावर सिस्टम
  • मैकेनिकल: थर्मोडायनामिक्स, फ्लूइड, मशीन डिजाइन, प्रोडक्शन

SSC JE Recruitment 2025 Cut Off

जनरल: पिछली बार पेपर-I में 100–120 अंक के बीच
ओबीसी/एससी/एसटी: 80–100 अंक के बीच
अंतिम मेरिट SSC वेबसाइट पर घोषित होगी

FAQs On SSC JE Vacancy 2025

  1. Q1. SSC JE 2025 में कुल कितनी वैकेंसी हैं?

    कुल 1340 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।

  2. Q2. कौन-कौन से विभाग में SSC JE Vacancy 2025 होगी?

    केंद्रीय जल आयोग, CPWD, BRO, MES, फरक्का बैराज, ब्रह्मपुत्र बोर्ड, NTRO आदि में JE पदों पर नियुक्ति होगी।

  3. Q3. SSC JE Vacancy 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

    संबंधित इंजीनियरिंग ब्रांच (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल) में डिप्लोमा या डिग्री अनिवार्य है। कुछ विभागों में 2 वर्षों का कार्य अनुभव भी मांगा गया है।

  4. Q4. आयु सीमा क्या है?

    अधिकतम 30–32 वर्ष (01 अगस्त 2025 तक), आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार छूट दी जाएगी।

  5. What is SSC JE Vacancy 2025 Last Date

    Last date for ssc je vacancy 2025 is 21 July 2025.

Latest Jobs

Join WhatsApp
Scroll to Top