BPSC LDC Recruitment 2025 : BPSC LDC भर्ती, जानें आवेदन तिथि, योग्यता, चयन प्रक्रिया

BPSC LDC Recruitment 2025 : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने BPSC LDC Lower Division Clerk Bharti 2025 Notification जारी किया गया है। 12वीं पास उम्मीदवारों को नौकरी पाने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है। BPSC LDC Vacancy 2025 के बारे में बात करें तो 26 पदों की वैकेंसी निकाली गई है।

BPSC LDC Lower Division Clerk Recruitment 2025 के बारे में बात करें, तो 8 जुलाई से इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इसकी अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 बताई गई है। BPSC LDC Lower Division Clerk Online Form 2025 बारे में जानने के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

BPSC LDC भर्ती 2025 – Overview

पद का नामलोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)
विभागबिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
कुल पद26 पद
शैक्षणिक योग्यता12वीं पास (किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से) + कंप्यूटर एवं टाइपिंग का ज्ञान
आयु सीमान्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 37 वर्ष (01 अगस्त 2025 तक), आरक्षण अनुसार छूट लागू
वेतनमानपे लेवल – 2, ₹19,900 – ₹63,200 प्रति माह + अन्य भत्ते
आवेदन शुल्कसामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस – ₹600/-
SC/ST/महिला/दिव्यांग – ₹150/-
आवेदन तिथि08 जुलाई 2025 से 29 जुलाई 2025 तक
फीस भुगतान की अंतिम तिथि29 जुलाई 2025
परीक्षा तिथिजल्द घोषित होगी
चयन प्रक्रियाप्रारंभिक परीक्षा → मुख्य परीक्षा → हिंदी टाइपिंग टेस्ट → दस्तावेज़ सत्यापन → मेडिकल जांच
परीक्षा पैटर्नप्रारंभिक: 150 प्रश्न (MCQ)
मुख्य: 2 पेपर (हिंदी और सामान्य ज्ञान)
टाइपिंग टेस्ट
आधिकारिक वेबसाइटbpsc.bih.nic.in
एडमिट कार्डपरीक्षा से पहले जारी होगा
रिजल्टपरीक्षा के बाद अधिसूचित किया जाएगा

BPSC LDC Lower Division Clerk Bharti 2025 Notification

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के 26 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी 8 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

इस आर्टिकल में हम BPSC LDC भर्ती 2025 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, दस्तावेज़ आदि विस्तार से बताएंगे।

BPSC LDC Recruitment 2025 : महत्वपूर्ण तिथियां

चरणतिथि
आवेदन शुरू08 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि29 जुलाई 2025
फीस भुगतान की अंतिम तिथि29 जुलाई 2025
परीक्षा तिथिजल्द जारी होगी
एडमिट कार्डपरीक्षा से पहले
परिणामअधिसूचित किया जाएगा

BPSC LDC Recruitment 2025 : आवेदन शुल्क

श्रेणीशुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस₹ 600/-
SC/ST/महिला/दिव्यांग (बिहार के निवासी)₹ 150/-
भुगतान का माध्यमडेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट आदि।

BPSC LDC Vacancy 2025 : पदों की संख्या विवरण

श्रेणीपदों की संख्या
कुल पद26
सामान्य (General)13
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)03
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)02
पिछड़ा वर्ग (BC)02
पिछड़ा वर्ग महिला (BC-Female)01
अनुसूचित जाति (SC)04
अनुसूचित जनजाति (ST)01

अतिरिक्त जानकारी

  • पद का नाम: लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)
  • कुल पद: 26

BPSC LDC Salary 2025

पद का नामवेतन स्तरवेतनमान
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)लेवल – 2₹19,900 – ₹63,200

अतिरिक्त जानकारी:

  • यह वेतन 7वें वेतन आयोग के अनुसार है।
  • मूल वेतन के अलावा अन्य भत्ते (DA, HRA आदि) और सुविधाएँ भी प्राप्त होंगी।

BPSC LDC Vacancy 2025 : आयु सीमा (01 अगस्त 2025 के अनुसार)

  • उम्मीदवारों की उम्र कम से कम आवेदन करने के लिए 18 साल होनी चाहिए।
  • अधिक से अधिक आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 37 साल होनी चाहिए।
  • (आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी)

BPSC LDC Lower Division Clerk Recruitment 2025 : शैक्षणिक योग्यता

  • अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) पास होना चाहिए।
  • साथ ही कंप्यूटर ऑपरेशन व टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है।

BPSC LDC Lower Division Clerk Recruitment 2025 : चयन प्रक्रिया

BPSC LDC भर्ती में चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर होगा —

  • प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  • चिकित्सीय परीक्षण (Medical Exam)

BPSC LDC Vacancy के आवेदन प्रक्रिया कैसे शुरू करें

BPSC LDC Vacancy के लिए आवेदन करना चाहते हो तो नीचे दिए गए बातों को ध्यानपूर्वक पढ़े और उसी अनुसार फॉलो करें:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • BPSC LDC 2025 के ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
  • सभी आवश्यक विवरण भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
  • आवेदन का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
Link DescriptionAction
Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

BPSC LDC Lower Division Clerk Bharti : परीक्षा पैटर्न

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • टाइपिंग टेस्ट — 10 मिनट में लगभग 300 शब्द हिंदी में टाइप करने की क्षमता चेक की जाएगी।

BPSC LDC Lower Division Clerk Bharti : सिलेबस (Syllabus)

  • गणित
  • सामान्य अध्ययन
  • तार्किक क्षमता
  • सामान्य हिंदी
  • सामान्य ज्ञान (Mains)

BPSC LDC Lower Division Clerk Bharti : कट-ऑफ डिटेल्स

  • 2025 की कट-ऑफ अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हुई है।

पिछली भर्ती (2022) के अनुमानित कट-ऑफ :

  • सामान्य – करीब 490 अंक
  • EWS – करीब 482 अंक
  • SC – करीब 468 अंक
  • ST – करीब 414 अंक
  • EBC – करीब 482 अंक

FAQs On BPSC LDC Lower Division Clerk Bharti

प्रश्न 1 : BPSC LDC भर्ती 2025 के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

उत्तर : उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) पास होना चाहिए, साथ ही कंप्यूटर ऑपरेशन और हिंदी टाइपिंग का ज्ञान अनिवार्य है।

प्रश्न 2 : BPSC LDC के लिए आयु सीमा क्या है?

उत्तर : न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष (सामान्य वर्ग) है। आरक्षित श्रेणियों को बिहार सरकार के नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

प्रश्न 3: कुल कितने पदों पर भर्ती निकली है?

उत्तर : कुल 26 पदों पर भर्ती जारी की गई है।

प्रश्न 4 : आवेदन शुल्क कितना है?

उत्तर :
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए – ₹600/-
SC/ST/महिला/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए – ₹150/-

Latest Jobs

Join WhatsApp
Scroll to Top