BTSC Tutor Nursing Recruitment 2025 : 400+ पदों की वैकेंसी, जाने महत्वपूर्ण दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया

Bihar BTSC Tutor Nursing Vacancy 2025

BTSC Tutor Nursing Recruitment 2025 : BTSC Recruitment 2025 Notification Out हो गया है, BTSC Tutor Nursing Vacancy 2025 के लिए 498 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। Bihar BTSC Tutor Nursing Bharti 2025 के बारे में जानने के लिए आप इसके खुद ऑफिशल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हो।

Bihar BTSC Tutor Nursing Vacancy 2025 Online Form की शुरुआत 4 जुलाई से ही कर दी गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 1 अगस्त बताई गई है। Bihar BTSC Tutor Nursing Vacancy 2025 के बारे में और भी डिटेल से जानकारी चाहते हो, तो आर्टिकल को ऑफिसर पढ़ने का प्रयास करें।

BTSC Tutor Nursing Recruitment 2025 : Overview

भर्ती का नामबिहार BTSC ट्यूटर नर्सिंग भर्ती 2025
विभागबिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC), स्वास्थ्य विभाग
कुल पद498 पद
पद का नामनर्सिंग ट्यूटर
वेतनमान₹9,300–34,800 (ग्रेड पे ₹4800), 7वें वेतन आयोग के तहत लेवल-8 (~₹47,600 प्रारंभिक + भत्ते)
योग्यताM.Sc Nursing / B.Sc Nursing (Basic/Post Basic) / DNEA + 2 साल का अनुभव + बिहार नर्सिंग रजिस्ट्रेशन
आयु सीमा (01.08.2025 तक)न्यूनतम: 21 वर्ष
अधिकतम:
– 37 वर्ष (UR पुरुष)
– 40 वर्ष (UR महिला/BC/EBC)
– 42 वर्ष (SC/ST)
आवेदन फीस– सामान्य/BC/EBC/EWS/अन्य राज्य: ₹200
– SC/ST/बिहार की महिलाएं: ₹50
फीस भुगतान मोडऑनलाइन (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, मोबाइल वॉलेट)
आवेदन प्रारंभ4 जुलाई 2025
आवेदन अंतिम तिथि1 अगस्त 2025
फीस भुगतान अंतिम तिथि1 अगस्त 2025
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा (CBT) + दस्तावेज़ सत्यापन + मेरिट लिस्ट
आधिकारिक वेबसाइटbtsc.bihar.gov.in
महत्वपूर्ण लिंकआवेदन करें, नोटिफिकेशन PDF
संपर्कBTSC हेल्पलाइन (नोटिफिकेशन में विवरण देखें)
कैटेगरीवार पद– UR: 203
– EWS: 46
– SC: 79
– ST: 5
– EBC: 92
– BC: 60
– BC महिला: 13
परीक्षा सिलेबसनर्सिंग विषय, ओबीजी, मेडिकल सर्जिकल, सामुदायिक स्वास्थ्य, बाल चिकित्सा, रिसर्च बेसिक
एग्जाम पैटर्नCBT (बहुविकल्पीय प्रश्न), निगेटिव मार्किंग संभावित

BTSC Recruitment 2025 Notification Out

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने नर्सिंग ट्यूटर के 498 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार 4 जुलाई 2025 से 1 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Bihar BTSC Tutor Bharti 2025 के बारे में जानने के लिए आप इसके खुद ऑफिशल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हो।

Bihar BTSC Tutor Nursing Bharti 2025 : महत्वपूर्ण तिथि

क्र.सं.कार्यक्रमतिथि
1ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ4 जुलाई 2025
2आवेदन की अंतिम तिथि1 अगस्त 2025
3फीस भुगतान की अंतिम तिथि1 अगस्त 2025
4मेरिट लिस्टजल्द सूचित किया जाएगा

BTSC Tutor Nursing Vacancy 2025 : आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • सामान्य/ईडब्ल्यूएस/बीसी/ईबीसी/अन्य राज्य: ₹200/-
  • बिहार की एससी/एसटी/सभी वर्ग की महिलाएं: ₹50/-

भुगतान मोड: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट आदि।

BTSC Tutor Nursing Vacancy 2025 : कुल पद (Total Posts)

CategoryNumber of Posts
कुल पद (Total)498
अनारक्षित (UR)203
EWS46
SC79
ST5
EBC92
BC60
BC महिला (BC Women)13

Bihar BTSC Tutor Nursing Bharti 2025 : वेतनमान (Salary / Pay Scale)

विवरणवेतनमान
पुरानी वेतनमान₹9,300 – ₹34,800 + ग्रेड पे ₹4,800
7वें वेतनमान मेंपे लेवल 8 (प्रारंभिक वेतन ~₹47,600 + भत्ते)
अनुमानित मासिक कुल सैलरी₹80,000 – ₹85,000

BTSC Tutor Nursing Vacancy 2025 : आयु सीमा (1 अगस्त 2025 तक)

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु (UR Male): 37 वर्ष
  • अधिकतम आयु (UR Female / BC / EBC): 40 वर्ष
  • अधिकतम आयु (SC/ST): 42 वर्ष

आयु की गणना के लिए आयु कैलकुलेटर का उपयोग करें

BTSC Tutor Nursing Vacancy 2025 : योग्यता (Eligibility / Qualification)

  • M.Sc Nursing / B.Sc Nursing (Basic / Post Basic) / DNEA
  • 2 वर्षों का नर्सिंग अनुभव अनिवार्य
  • बिहार नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल, पटना में पंजीकरण अनिवार्य

Bihar BTSC Tutor Nursing Bharti 2025 : चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • लिखित परीक्षा (CBT)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेरिट लिस्ट

Bihar BTSC Tutor Nursing Vacancy 2025 Online Form कैसे करें

बिहार BTSC नर्सिंग ट्यूटर 2025 की आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए बातों को ध्यानपूर्वक से पहले पढ़े फिर उसके अनुसार फॉलो करें:

  • सबसे पहले बिहार BTSC की ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • वहां पर New Registration का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल जैसी बेसिक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजरनेम/पासवर्ड मिल जाएगा, उसे संभालकर रखें।
  • फिर आपके लॉगिन करना होगा यानी की रजिस्ट्रेशन के बाद उसी यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • लॉगिन होते ही आपको आवेदन फॉर्म (Application Form) भरने का लिंक दिखेगा।
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी ध्यान से भरें।
  • दस्तावेज अपलोड करें।
  • उसके बाद आपको अपनी आवेदन शुल्क देना होगा।
  • सबकुछ भरने के बाद एक बार पूरा फॉर्म चेक करें।
  • अगर सब सही है, तो Final Submit पर क्लिक कर दें।
  • उसके बाद आवेदन की एक कॉपी (Print Out) अपने पास संभालकर रखें, आगे काम आएगा।
Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

BTSC Tutor Nursing Vacancy 2025 : परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

  • Entrance Exam
  • नर्सिंग सब्जेक्ट आधारित
  • निगेटिव मार्किंग हो सकती है
  • डिटेल सिलेबस जल्द जारी होगा

BTSC Tutor Nursing Recruitment 2025 : सिलेबस (Syllabus)

  • मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग
  • बाल चिकित्सा नर्सिंग
  • ओबीजी नर्सिंग
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
  • नर्सिंग रिसर्च एवं एजुकेशन

BTSC Tutor Nursing Recruitment 2025 : कटऑफ डिटेल्स (Cut Off)

  • जनरल: अनुमानित 70%
  • OBC: 65%
  • SC/ST: 60%

(यह अनुमान है, वास्तविक कटऑफ मेरिट लिस्ट आने पर घोषित होगी)

FAQs On Bihar BTSC Tutor Nursing Vacancy 2025

Q1. Tutor Nursing Vacancy 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू हुए हैं?

4 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Q2. आवेदन की अंतिम तारीख क्या है?

अंतिम तारीख 1 अगस्त 2025 है।

Q3. कितने पदों पर भर्ती निकली है?

कुल 498 पदों पर भर्ती होगी।

Q4. कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

M.Sc Nursing, B.Sc Nursing (Basic/Post Basic) या DNEA किए हुए उम्मीदवार जिनके पास 2 साल का अनुभव और बिहार नर्स रजिस्ट्रेशन नंबर हो, वे आवेदन कर सकते हैं।

Q5. आवेदन शुल्क कितना देना होगा?

सामान्य/BC/EBC/EWS/दूसरे राज्य वालों के लिए ₹200/-
बिहार की महिलाओं और SC/ST के लिए ₹50/-

Latest Jobs

Join WhatsApp
Scroll to Top