BHEL Artisan Recruitment 2025 : 515 पदों की वैकेंसी, दस्तावेज, योग्यताएं और आवेदन प्रक्रिया जाने क्या है?

BHEL Artisan Recruitment 2025

BHEL Artisan Recruitment 2025 : BHEL Artisan Recruitment 2025 Notification OUT हो गया है। BHEL Artisan Vacancy को लेकर 515 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। BHEL Artisan Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई को ही शुरू कर दी गई है, जिसको लेकर नोटिफिकेशन 8 जुलाई को जारी कर दी गई थी।

और तो और इसकी आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2025 का समय दिया गया है। BHEL Recruitment 2025 के लिए कम से कम उम्मीदवार की उम्र 27 साल होनी चाहिए। BHEL Artisan Recruitment 2025 Vacancy Online Apply करने के आर्टिकल को ध्यान पूर्वक से आपको पढ़ना होगा।

BHEL Artisan Recruitment 2025 –Overview Table

ParticularsDetails
Recruitment OrganizationBharat Heavy Electricals Limited (BHEL)
Post NameArtisan (Grade-IV)
Advertisement Number04/2025
Total Vacancies515 Posts
Trade-wise VacancyFitter – 176, Welder – 97, Turner – 51, Machinist – 104, Electrician – 65, Electronics Mechanic – 18, Foundryman – 4
Job TypeCentral Government Job (Permanent after probation)
Job LocationVarious BHEL Units across India (e.g., Haridwar, Bhopal, Bengaluru, etc.)
Educational Qualification10th Pass + ITI (NCVT/SCVT) + NAC in relevant trade
Minimum Marks RequiredGeneral/OBC – 60%, SC/ST – 55%
Age Limit (as on 01.07.2025)Minimum – 18 years, Maximum – 27 years (Age relaxation as per rules for reserved categories)
Application ModeOnline
Application Start Date16 July 2025
Last Date to Apply12 August 2025
Exam Date (Tentative)September 2025
Application FeeGen/OBC/EWS – ₹1072/-, SC/ST/PWD/ExSM – ₹472/- (Online Payment Only)
Salary / Pay Scale₹29,500 to ₹65,000 per month + Other Allowances as per Govt. Norms
Selection Process1. Computer-Based Test (CBT)
2. Skill Test (Qualifying)
3. Document Verification
4. Final Merit
Exam PatternObjective MCQs (Trade-related + Aptitude/Reasoning), 150 Minutes, 150 Marks
Cut-Off MarksUR/EWS: 30% (45/150), OBC/SC/ST: 25% (37.5/150)
Important Documents Required10th Certificate, ITI/NAC Certificate, Photo, Signature, Caste/PWD Certificate (if applicable)
Official Websitehttps://careers.bhel.in

BHEL Artisan Recruitment 2025 Notification OUT

8 जुलाई को ही इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई थी। जी हां, BHEL Artisan Bharti 2025 को लेकर 515 पदों की वैकेंसी शुरू कर दी गई है, जिसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2025 दी गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 27 साल और अधिक से अधिक 32 साल होनी चाहिए।

BHEL Artisan Recruitment 2025 : Department Name

  • Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) – इलेक्ट्रिकल्स व मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में कार्यरत

BHEL Artisan Recruitment 2025 Vacancy : Important Dates

EventDate
Notification ReleaseJuly 2025
Application Starts16th July 2025
Last Date to Apply12th August 2025
Exam DateSeptember 2025 (Tentative)
Admit Card ReleaseTo be announced soon

BHEL Artisan Recruitment 2025 Vacancy : Application Fee

  • General/OBC/EWS के लिए ₹1072/-
  • SC/ST/PWD/ExSM के लिए ₹472/-

भुगतान ऑनलाइन आप Debit/Credit कार्ड या Net Banking से कर सकते हो।

BHEL Artisan Bharti 2025 : Total Posts – 515

Trade NameNumber of Posts
Fitter176
Welder97
Turner51
Machinist104
Electrician65
Electronics Mechanic18
Foundryman4
Total515

BHEL Artisan Bharti 2025 : Salary / Pay Scale

DetailsAmount
Starting Salary₹29,500/- per month
Maximum Salary₹65,000/-
Other AllowancesAs per government rules (HRA, TA, DA, etc.)

BHEL Recruitment 2025 : Age Limit (01 July 2025)

  • सामान्य वर्गों से आने वाले उम्मीदवारों के लिए 27 वर्ष होनी चाहिए।
  • OBC वर्गों से आने वाले उम्मीदवारों के लिए 30 वर्ष होना अनिवार्य है।
  • SC/ST वर्गों से आने वाले उम्मीदवारों की उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए।

आयु की गणना के लिए Age Calculator का उपयोग करें। आयु में छूट सरकारी नियमानुसार दी जाएगी।

BHEL Recruitment 2025 : Eligibility / Qualification

10वीं पास + संबंधित ट्रेड में ITI (NCVT / SCVT) + NAC अनिवार्य है।

  • जनरल/OBC: न्यूनतम 60% अंक
  • SC/ST: न्यूनतम 55% अंक

सभी ट्रेडों के लिए यह पात्रता मान्य है।

BHEL Artisan Recruitment 2025 : Selection Process

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  2. स्किल टेस्ट
  3. दस्तावेज़ सत्यापन
  4. मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन

CBT में प्राप्त न्यूनतम अंक – General/EWS: 30%, OBC/SC/ST: 25%

How to Apply BHEL Artisan Recruitment 2025 Vacancy

जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं नीचे दिए गए बातों को ध्यानपूर्वक से पढ़े और उसके अनुसार अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी करें, इस प्रकार से हमने समझने का प्रयास किया है:

  1. उम्मीदवारों को इसके आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in पर जाएं।
  2. आर्टिसन भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  3. पंजीकरण करें और फॉर्म भरें।
  4. दस्तावेज अपलोड करें जैसे कि फोटो, हस्ताक्षर, प्रमाण पत्र आदि चीजों को अपलोड करना होगा।
  5. फिर आवेदन शुल्क का भुगतान कीजिए।
  6. फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट लें

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

BHEL Artisan Bharti 2025 : Exam Pattern

  • परीक्षा माध्यम: कंप्यूटर आधारित (CBT)
  • समय: 150 मिनट
  • प्रश्न प्रकार: ऑब्जेक्टिव MCQ
  • विषय: ट्रेड संबंधित प्रश्न + गणित/रीजनिंग
  • कुल अंक: 150

BHEL Artisan Recruitment 2025 : Syllabus

  • ट्रेड-विशेष प्रश्न: ITI स्तर के तकनीकी प्रश्न
  • रिजनिंग: लॉजिकल, वेन डायग्राम, सीरीज़
  • गणित: प्रतिशत, अनुपात, समय-कार्य
  • सामान्य ज्ञान (Basic) – करंट अफेयर्स/फैक्ट्स

BHEL Artisan Recruitment 2025 : Cut-Off Details

  • जनरल / EWS = 30%
  • OBC / SC / ST = 25%

यह कट ऑफ प्रत्येक ट्रेड व यूनिट में बदल सकती है।

FAQs – BHEL Artisan Recruitment 2025

प्रश्न 1: BHEL Artisan Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू हुआ है?

उत्तर: आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है।

प्रश्न 2: BHEL Artisan Recruitment 2025 अंतिम तिथि क्या है आवेदन भरने की?

उत्तर: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2025 है।

प्रश्न 3: कुल कितने पदों पर भर्ती निकली है?

उत्तर: कुल 515 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top