JKSSB Recruitment 2025 : जम्मू-कश्मीर में 621 पदों पर बंपर भर्ती – जानें पूरी जानकारी

JKSSB Recruitment 2025 : JKSSB Various Posts Recruitment 2025 Notification Out हो गई है। JKSSB Bharti 2025 को लेकर 621 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। JKSSB Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी और 3 सितंबर 2025 तक इसकी आवेदन प्रक्रिया चलने वाली है।

JKSSB Various Posts Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिक से अधिक 48 उम्र होनी चाहिए। JKSSB Recruitment 2025 Online Application को लेकर आवेदन शुल्क, दस्तावेज, योग्यताएं, आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस और आयु सीमा आदि चीजों को विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल के माध्यम से हम बताने का प्रयास करेंगे।

JKSSB Various Vacancy 2025 – Overview

Recruitment AuthorityJammu & Kashmir Services Selection Board (JKSSB)
Advertisement No.07/2025
Post NameVarious Posts (e.g., Junior Pharmacist, MPHW, Lab Technician, etc.)
Total Vacancies621 Posts
Job TypePermanent Government Jobs
Job LocationJammu & Kashmir (UT)
Application ModeOnline Only
Notification Release Date29 July 2025
Application Start Date05 August 2025
Last Date to Apply03 September 2025 (till 11:59 PM)
Eligibility (Educational)10th / 12th / Diploma / Degree (Post-wise)
Age Limit18 to 40 years as on 01/01/2025 (Relaxation as per rules)
Application Fee₹600 (UR), ₹500 (SC/ST/EWS/PwBD)
Salary / Pay Scale₹14,800 – ₹1,34,300 per month (Post-wise)
Selection ProcessWritten Exam → Skill Test (if applicable) → Document Verification → Medical Test
Exam PatternType: Objective MCQs
Questions: 100 (100 Marks)
Duration: 2 Hours
Negative Marking: 0.25 per wrong answer
Syllabus (Brief)General English, Basic Math, Reasoning, J&K GK, Technical Subject (Post-wise)
Cut Off (Expected)UR: 75–80, OBC: 70–75, SC/ST: 60–65, EWS: 68–72 (out of 100)
Official Websitehttps://jkssb.nic.in

JKSSB Various Posts Recruitment 2025 Notification Out

Jammu and Kashmir Services Selection Board (JKSSB) के द्वारा लगभग 600 से भी अधिक पदों की वैकेंसी निकाली गई है। JKSSB Recruitment 2025 की आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त से लेकर 3 सितंबर 2025 तक चलने वाली है। इस वैकेंसी में उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग पोस्टों के लिए उम्र को निर्धारित किया गया है, जिसके बारे में डिटेल से हम जानकारी देने वाले हैं।

JKSSB Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Notification Release29th July 2025
Application Starts5th August 2025
Last Date3rd September 2025 (Till 11:59 PM)

JKSSB Recruitment 2025 : Application Fee

  • सामान्य / अनारक्षित : ₹600/-
  • SC / ST / EWS / PwD : ₹500/-
  • भुगतान का तरीका : केवल ऑनलाइन मोड

JKSSB Various Posts Recruitment 2025 : Total Posts: 621

Post NameNumber of Posts
Female MPHW250
Junior Pharmacist100
Nursing Aid G-III31
BCG Technician20
Junior Lab Technician12
Jr. Dental Technician08
Insect Collector04
Junior Store Clerk02
Attendant (AGC)07
Other PostsRemaining

JKSSB Various Posts Recruitment 2025 : Salary Structure

ComponentDetails
Pay Range₹14,800 – ₹1,34,300 per month (post-wise)
Grade PayAs per JKSSB norms
Pay LevelAs per JKSSB guidelines
Additional Benefits (if any)As per government rules

JKSSB Vacancy 2025 : Age Limit

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष
  • आयु की गणना: 01 जनवरी 2025 के अनुसार
  • आयु में छूट: SC/ST/OBC को नियमानुसार छूट

आयु कैलकुलेटर टूल पर क्लिक करें (आप चाहें तो लिंक जोड़ा जा सकता है)

JKSSB Vacancy 2025 : Eligibility / Qualification

  • न्यूनतम योग्यता: 10वीं / 12वीं / डिप्लोमा / ग्रेजुएशन (पद अनुसार)
  • कुछ पदों के लिए: DMLT, GNM, B.Pharm, B.Sc Nursing, BDS, B.Tech आदि

पदवार योग्यता के लिए पूरा नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

JKSSB Bharti 2025 : Selection Process

  • लिखित परीक्षा (MCQ आधारित)
  • स्किल टेस्ट (जहाँ लागू हो)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेडिकल परीक्षण

How to Apply JKSSB Various Posts Recruitment 2025

  1. आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट https://jkssb.nic.in पर जाएं।
  2. “One Time Registration” करें।
  3. आवेदन फॉर्म को सही-सही भरें
  4. दस्तावेज़ अपलोड करें जैसे कि फोटो, सिग्नेचर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र।
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करे
  6. आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाले

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

JKSSB Bharti 2025 : Exam Pattern

  • प्रश्न प्रकार: ऑब्जेक्टिव (MCQ)
  • कुल प्रश्न: 100
  • कुल अंक: 100
  • अवधि: 2 घंटे
  • नेगेटिव मार्किंग: 0.25 अंक प्रति गलत उत्तर

JKSSB Recruitment 2025 : Syllabus

  • General English
  • Basic Maths & Reasoning
  • General Awareness (J&K Specific)
  • Technical Subject (पद अनुसार)

JKSSB Recruitment 2025 : Cut-Off Details

वर्ग अनुमानित कटऑफ (100 में से)

  • सामान्य वर्ग : 75–80 अंक
  • OBC : 70–75 अंक
  • SC / ST : 60–65 अंक
  • EWS : 68–72 अंक

नोट: ये कट-ऑफ पिछले वर्षों के अनुभव पर आधारित अनुमान हैं। आधिकारिक कट-ऑफ परिणाम के साथ जारी होगा।

JKSSB Various Vacancy 2025 – FAQs

सवाल 1: JKSSB Recruitment 2025 के तहत कितने पदों पर वैकेंसी निकली है?

उत्तर: JKSSB की विज्ञप्ति संख्या 07/2025 के तहत कुल 621 पदों पर भर्ती निकली है।

सवाल 2: JKSSB Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे?

उत्तर: JKSSB भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 अगस्त 2025 से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 3 सितंबर 2025 है।

सवाल 3: क्या JKSSB Vacancy 2025 में केवल जम्मू-कश्मीर के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर: हां, इस भर्ती के लिए जम्मू-कश्मीर का अधिवास प्रमाणपत्र (Domicile Certificate) अनिवार्य है। केवल JK UT के स्थायी निवासी ही पात्र हैं।

सवाल 4: JKSSB Vacancy 2025 के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

उत्तर: अलग-अलग पदों के लिए योग्यता अलग है। कुछ पदों के लिए 10वीं / 12वीं, तो कुछ के लिए डिप्लोमा, GNM, DMLT, B.Pharm या B.Sc (Nursing) जैसी डिग्री अनिवार्य है।

Read More:’

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top