Ladli Behna Yojana 27th Installment Date 2025 :जाने कब तक लाखों महिलाओं को मिलेगी?

Ladli Behna Yojana 27th Installment

Ladli Behna Yojana 27th Installment Date 2025 : रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लाडली बहन योजना की 27वीं किस्त मिलने वाली है। मीडिया की खबर के अनुसार Raksha Bandhan Gift बहुत जल्द 1.27 करोड़ महिलाओं को मिलने वाला है। जी हां, 9 अगस्त से पहले महिलाओं को इसकी राशि सीधा उनके खाते में ट्रांजैक्शन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि लगभग 1550 करोड रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।

लाडली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं को 1250 रुपए हर महीने दिए जाते हैं, लेकिन रक्षाबंधन पर महिलाओं को 1500 रुपए दिए जाएंगे यानी कि रक्षाबंधन पर 25050 अतिरिक्त दिए जाएंगे। खबर के मुताबिक, लाडली बहनों को अगस्त माह की राशि एक साथ नहीं मिलेगी। पहले चरण में 9 अगस्त से पहले किसी कार्यक्रम के तहत 250 रुपये की शगुन राशि उनके खातों में डाली जाएगी।

इसके बाद, योजना की 27वीं किस्त के तहत 1250 रुपये की शेष राशि 10 अगस्त के बाद भेजी जाएगी। यानी कुल 1500 रुपये दो हिस्सों में ट्रांसफर किए जाएंगे। गौरतलब है कि पिछली किस्त 12 जुलाई को जारी की गई थी। Ladli Behna Yojana 27th Installment Date 2025 को लेकर और भी डिटेल से इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं।

Ladli Behna Yojana 27th Installment Date – Overview

CategoryDetails
Scheme NameLadli Behna Yojana (Madhya Pradesh)
27th Installment Date– First Part (₹250 “Shagun”): Before 9th August 2025 (Raksha Bandhan gift)
Second Part (₹1250): After 10th August 2025
Total Amount₹1500 (₹250 + ₹1250)
Beneficiaries~1.27 crore women
Eligibility– Women aged 21-60
– Married/Divorced/Widow/Economically weak
– No agricultural land or other govt. pension
Last Installment12th July 2025
Payment ModeDBT (Direct Benefit Transfer)
Check StatusLadli Behna Portal

Ladli Behna Yojana MP

मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना की बात करें तो महिलाओं के हित के लिए 2023 में इसकी शुरुआत की गई थी, तब से लेकर अब तक इस योजना के माध्यम से 26 किश्तियों का लाभ महिलाओं को मिल चुका है। जो महिलाएं शादीशुदा है या तलाकशुदा है या विधवा है या आर्थिक रूप से कमजोर है जिनकी उम्र 21 से लेकर 60 तक है, उनको ही इस योजना का लाभ लगातार दिया जा रहा है।

लाडली बहन योजना के माध्यम से हर महीने लगभग 1.27 करोड़ महिलाओं को इसका लाभ सीधा उनके खाते में भेज कर दिया जाता है यानी कि हर महीने इस योजना के माध्यम से 1250 रुपए उन्हें दिए जाते हैं।

Ladli Behna Yojana 27th Installment Date 2025

खबर के मुताबिक, लाडली बहनों को अगस्त माह की राशि एक साथ नहीं मिलेगी। पहले चरण में 9 अगस्त से पहले किसी कार्यक्रम के तहत 250 रुपये की शगुन राशि उनके खातों में डाली जाएगी। इसके बाद, योजना की 27वीं किस्त के तहत 1250 रुपये की शेष राशि 10 अगस्त के बाद भेजी जाएगी। यानी कुल 1500 रुपये दो हिस्सों में ट्रांसफर किए जाएंगे। गौरतलब है कि पिछली किस्त 12 जुलाई को जारी की गई थी।

लाडली बहना योजना से जोड़ी महत्वपूर्ण बातें

मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार अगस्त माह में बहनों को खास तोहफा देने जा रही है। इस बार 27वीं किस्त में ₹1250 की बजाय पूरे ₹1500 की राशि महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जाएगी. लेकिन यह रकम एक साथ नहीं मिलेगी, बल्कि दो हिस्सों में दी जाएगी।

कब और कैसे मिलेंगे ₹1500?

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार:

  • पहली किश्त: 8 या 9 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर ₹250 की शगुन राशि बहनों के खाते में भेजी जाएगी।
  • दूसरी किश्त: 10 अगस्त के बाद योजना की 27वीं किस्त के ₹1250 ट्रांसफर किए जाएंगे।

कुल राशि: ₹250 (शगुन) + ₹1250 (किस्त) = ₹1500
पिछली किस्त: 12 जुलाई 2025 को भेजी गई थी।

लाडली बहन योजना 27वीं किस्त के लिए पात्रता क्या है?

अगर आप भी इस बार की अगस्त किस्त का लाभ लेना चाहती हैं, तो नीचे दी गई शर्तों को जरूर पूरा करें:

  1. KYC पूरी होनी चाहिए यानि कि बैंक खाते की पूरी जानकारी आधार से लिंक होनी चाहिए।
  2. DBT स्थिति अपडेट हो यानी कि DBT (Direct Benefit Transfer) खाता एक्टिव हो।
  3. जिनके नाम पर कोई कृषि भूमि नहीं है।
  4. महिला को किसी अन्य सरकारी योजना या पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा हो।
  5. फॉर्म भरते समय दी गई सारी जानकारी सही होनी चाहिए।

Ladli Behna Yojana Kist का स्टेटस ऐसे चेक करें:

अगर आप जानना चाहती हैं कि आपके खाते में पैसे आए या नहीं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  1. इसके लिए लाडली बहना योजना वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. CSC लॉगिन के जरिए होम पेज खोलें।
  3. Menu से “भुगतान स्थिति” (Payment Status) का चयन करें।
  4. मांगी गई जानकारी (जैसे समग्र ID/आधार नंबर) भरें।
  5. कैप्चा कोड डालें और सबमिट करें।
  6. आपकी किस्त का स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।
Ladli Behna Yojana Payment Status : क्या आपके खाते में आई किस्त? तुरंत ऐसे करें स्टेटस चेक!
Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top