HKRN Recruitment 2025 : आवेदन कैसे करें, योग्यता, चयन प्रक्रिया, सिलेबस और अन्य डिटेल्स

HKRN Recruitment 2025 : HKRN Yoga Teacher Recruitment 2025 Notification Out जारी हो चुका है। Haryana Kaushal Rozgar Nigam Limited (HKRNL) के द्वारा HKRN Yoga Teacher Vacancy 2025 को लेकर 150 पदों वैकेंसी निकाली गई है। HKRN Yoga Teacher Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त से लेकर 8 अगस्त तक कर सकते हैं।

HKRN Enterprises Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल तक होनी चाहिए। HKRN Yoga Teacher Bharti 2025 को लेकर डिटेल से जानकारी देने वाले हैं, जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, योग्यताएं, सिलेबस, एग्जाम पेटर्न्स और कट ऑफ आदि चीजों को विस्तार से चर्चा करेंगे।

HKRN Recruitment 2025 – Overview

Recruiting OrganizationHaryana Kaushal Rojgar Nigam (HKRN)
Post NameYoga Teacher
Total Vacancies150 Posts
Job TypeTemporary/Contractual
Job LocationAcross Haryana
Monthly Salary₹12,000/- (Fixed Pay)
Application ModeOnline Only
Registration Fee₹236/- (One-Time Registration)
Application Fee₹0/- (No Fee for Yoga Teacher Post)
Start Date to Apply04 August 2025
Last Date to Apply08 August 2025 (Till 11:59 PM)
Eligibility Criteria12th Pass + Diploma/Certificate in Yoga + 2 Years Experience
Age Limit18 to 42 Years (as of 08.08.2025)
Selection ProcessMerit List, Document Verification, Medical Test
Merit CriteriaFamily Income, Age, CET Score, Extra Qualifications & Work Flexibility
Official Websitehttps://hkrnl.itiharyana.gov.in

HKRN Yoga Teacher Recruitment 2025 Notification Out

Haryana Kaushal Rojgar Nigam (HKRN) ने योग शिक्षक (Yoga Teacher) के 150 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार जो 12वीं पास हैं और जिनके पास योग में डिप्लोमा एवं अनुभव है, वे इस सरकारी योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

HKRN Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Notification Release4th August 2025
Application Starts4th August 2025
Last Date8th August 2025 (till 11:59 PM)

HKRN Yoga Teacher Recruitment 2025 : Application Fee

  • One Time Registration Fee: ₹236/-
  • Application Fee for Yoga Teacher: ₹0/- (बिल्कुल निशुल्क)
  • Payment Mode: ऑनलाइन (UPI / Net Banking / Debit Card)

HKRN Yoga Teacher Recruitment 2025 : Vacancy Details

Post NameTotal Vacancy
Yoga Teacher150

HKRN Yoga Teacher Bharti 2025 : Salary/Pay Scale

Salary StructureAmount
Fixed Monthly Salary₹12,000/- per month
No additional allowances (such as DA/TA)

HKRN Yoga Teacher Bharti 2025 : Age Limit

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 42 वर्ष
  • आयु की गणना: अंतिम तिथि 08.08.2025 के अनुसार
  • आयु छूट: आरक्षण के अनुसार छूट लागू

HKRN Yoga Teacher Bharti 2025 : Eligibility/Qualification

  • 12वीं पास
  • योग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट अनिवार्य
  • योग में 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए
  • HYCB या मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रमाणन मान्य

HKRN Bharti 2025 : Selection Process

  • मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन
  • डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

Merit बनती है निम्नलिखित आधारों पर (कुल 80 अंक):

CriteriaMarks
Family Income40
Age10
Additional Education5
Additional Qualifications5
CET Pass10
Willingness to work in any district10

How to Apply HKRN Yoga Teacher Recruitment 2025

  1. सबसे पहले HKRN पोर्टल https://hkrnl.itiharyana.gov.in पर जाएं।
  2. “Candidate Registration” करें।
  3. ₹236 रजिस्ट्रेशन शुल्क भरें।
  4. “Yoga Teacher” वाले पद पर आवेदन करें।
  5. डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  6. फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें।

HKRN Recruitment 2025 : Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

HKRN Yoga Teacher Vacancy 2025 : Exam Pattern

  • कोई लिखित परीक्षा नहीं
  • चयन केवल मेरिट, अनुभव और डॉक्युमेंट के आधार पर
  • मेडिकल टेस्ट के बाद नियुक्ति

HKRN Yoga Teacher Vacancy 2025 : Syllabus

इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं है, इसलिए कोई निर्धारित सिलेबस नहीं है।

फिर भी, योग शिक्षक पद हेतु उम्मीदवारों को निम्न विषयों में दक्ष होना चाहिए:

  • योगासन और प्रैक्टिकल योग का ज्ञान
  • योग थ्योरी (योग दर्शन, प्राचीन ग्रंथ)
  • शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित अवधारणाएं।

HKRN Vacancy 2025 : Cut Off Details

क्योंकि चयन मेरिट स्कोर पर आधारित है, इसलिए फिक्स कट ऑफ नहीं है।

फिर भी, पिछली भर्तियों के अनुभव के आधार पर:

  • सामान्य वर्ग का कट ऑफ: 55-60 अंक
  • OBC/EWS: 50-55 अंक
  • SC/ST: 45-50 अंक

यदि आपने CET पास कर रखा है और PPP में आय कम है तो उच्च रैंक मिलने की संभावना है।

FAQs : HKRN Vacancy 2025

प्रश्न 1: HKRN Yoga Teacher Vacancy 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू हुआ है?

उत्तर: आवेदन की शुरुआत 4 अगस्त 2025 से हो चुकी है और अंतिम तिथि 8 अगस्त 2025 रात 11:59 बजे तक है।

प्रश्न 2: HKRN Yoga Teacher Vacancy 2025 के लिए कितनी रिक्तियां हैं?

उत्तर: कुल 150 पदों पर योग शिक्षकों की भर्ती की जा रही है।

प्रश्न 3: क्या आवेदन करने के लिए कोई शुल्क देना होगा?

उत्तर: योग शिक्षक पद के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है, लेकिन एक बार की रजिस्ट्रेशन फीस ₹236/- देनी होगी।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top