Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 – Apply Online, Check Eligibility, Salary, Syllabus & More

Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 : Air Force Agniveer Sports Quota Vacancy 2025 Notification Out हो चुकी है। Airforce Sports Quota Recruitment 2025 के लिए 11 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक कर सकते हैं। Air Force Agniveer Sports Quota Bharti के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिक से अधिक 21 साल होनी चाहिए।

Indian Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2025 को लेकर डिटेल से चर्चा करने वाले हैं, जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, दस्तावेज, वेतन, योग्यताएं और सिलेबस आदि चीजों को विस्तार से बताने वाले हैं।

Indian Air Force Agniveer Sports Quota Recruitment 2025 – Overview

ParticularsDetails
Recruitment AuthorityIndian Air Force (IAF)
Scheme NameAgnipath Scheme
Post NameAgniveer Vayu (Sports Quota)
Notification TypeSports Quota Intake 01/2026
Service Duration4 Years
Application ModeOnline
Job LocationAll India
Monthly Salary₹30,000 to ₹40,000 (with yearly increment)
Seva Nidhi After 4 Yrs₹10.04 Lakh (approx., Tax-Free)
Total PostsNot Disclosed
Eligibility12th Pass / Diploma / Vocational Course + Sports Certificate
Age Limit17.5 to 21 Years (Born between 01/01/2005 to 01/07/2008)
Application Fee₹100 (For All Categories)
Physical StandardsHeight: 152 cm, Chest: 77-82 cm, PFT: Race, Push-Ups, Sit-Ups, Squats
Selection ProcessPhysical Fitness Test, Sports Trial, Document Verification, Medical Test
Official Websitehttps://agnipathvayu.cdac.in
Apply Online Dates11 August 2025 to 20 August 2025 (Till 5:00 PM)
Sports Trial Dates08 to 10 September 2025
Written ExamNot Applicable (Only Physical & Sports Skill Evaluation)

Air Force Agniveer Sports Quota Vacancy 2025 Notification Out

अगर आप एक अच्छे खिलाड़ी हैं और भारतीय वायु सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु (खेल कोटा) Intake 01/2026 के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। Air Force Agniveer Sports Quota Bharti के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिक से अधिक 21 साल होनी चाहिए। Airforce Sports Quota Recruitment 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त तक कर सकते हैं।

Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Notification ReleaseAugust 4, 2025
Application StartsAugust 11, 2025
Last DateAugust 20, 2025 (Till 5 PM)
Sports TrialsSeptember 8 – 10, 2025

Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 : Application Fee

  • सभी उम्मीदवार : ₹100/- मात्र
  • भुगतान माध्यम : ऑनलाइन (UPI / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग)

Indian Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2025 : Total Post

  • कुल पदों की संख्या घोषित नहीं की गई है।
  • खेल के अनुसार विभिन्न पदों पर भर्ती होगी।

Indian Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2025 : Salary Details

YearMonthly SalaryIn-Hand SalaryService Fund (After 4 Years)
1st₹30,000₹21,000₹10.04 Lakh (Tax-Free)
2nd₹33,000₹23,100
3rd₹36,500₹25,580
4th₹40,000₹28,000

Air Force Agniveer Sports Quota Vacancy 2025 : Age Limit

  • न्यूनतम आयु: 17.5 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 21 वर्ष
  • जन्म तिथि सीमा: 01 जनवरी 2005 से 01 जुलाई 2008 के बीच

Air Force Agniveer Sports Quota Vacancy 2025 : Eligibility / Qualification

  • 12वीं पास (50% कुल व 50% इंग्लिश में) या 03 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा या 02 साल का वोकेशनल कोर्स (गैर-व्यावसायिक विषयों में फिजिक्स व मैथ जरूरी)
  • साथ ही खेल सर्टिफिकेट अनिवार्य है – राज्य / राष्ट्रीय / यूनिवर्सिटी स्तर पर भागीदारी होनी चाहिए।

Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 : Selection Process

  1. Physical Fitness Test (PFT)
  2. खेल कौशल परीक्षण (Sports Skill Trial)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन
  4. मेडिकल जांच

How to Apply Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025

  1. इसके आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
  2. “Apply Online for Agniveer Vayu (Sports)” पर क्लिक करें।
  3. मोबाइल नंबर और ईमेल से रजिस्ट्रेशन करें।
  4. आवेदन फॉर्म भरें (व्यक्तिगत व शैक्षणिक जानकारी)।
  5. दस्तावेज़ अपलोड करें (फोटो, सिग्नेचर, सर्टिफिकेट)।
  6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  7. आवेदन फॉर्म जमा करें और उसका प्रिंट आउट लें

Important Links

Apply NowClick Here
Date Extend NoticeClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 : Exam Pattern

खेल कोटे की भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होती है। चयन केवल इन चरणों पर आधारित होता है:

  • 1.6 KM दौड़ (7 मिनट में)
  • 10 पुशअप्स (1 मिनट में)
  • 10 सिटअप्स (1 मिनट में)
  • 20 स्क्वॉट्स (1 मिनट में)
  • खेल परीक्षण (आपके खेल में कौशल का मूल्यांकन)
  • मेडिकल टेस्ट

Air Force Agniveer Sports Quota Vacancy 2025 : Syllabus

  • इस भर्ती में शैक्षणिक सिलेबस लागू नहीं है।
  • उम्मीदवारों को केवल फिजिकल टेस्ट और खेल ट्रायल के लिए तैयार रहना है।
    • 1.6 किलोमीटर दौड़
    • पुशअप्स, सिटअप्स, स्क्वॉट्स
    • संबंधित खेल में कौशल परीक्षण

Air Force Agniveer Sports Quota Vacancy 2025 : Cut Off Details

  • इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होती, इसलिए पारंपरिक कटऑफ नहीं होती।
  • उम्मीदवार का चयन खेल प्रदर्शन, शारीरिक दक्षता और मेडिकल फिटनेस के आधार पर होता है।
  • जो उम्मीदवार राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर खेल चुके हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाती है।
  • फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल होने के लिए सभी चरणों को पास करना अनिवार्य है।

FAQs :Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025

प्रश्न 1: Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 किसके लिए है?

उत्तर: यह भर्ती भारतीय वायु सेना में Agniveer Vayu (खेल कोटा) के तहत की जा रही है। यह केवल पुरुष खिलाड़ियों के लिए है जिन्होंने राज्य, राष्ट्रीय या यूनिवर्सिटी स्तर पर खेलों में भाग लिया है।

प्रश्न 2: आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

उत्तर:
उम्मीदवार 12वीं पास / डिप्लोमा / वोकेशनल कोर्स किया होना चाहिए।
साथ में किसी मान्यता प्राप्त खेल प्रतियोगिता का प्रमाणपत्र होना जरूरी है।

प्रश्न 3: क्या Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 में कोई लिखित परीक्षा होती है?

उत्तर: नहीं, खेल कोटा भर्ती में लिखित परीक्षा नहीं होती। चयन फिजिकल टेस्ट, खेल प्रदर्शन (स्पोर्ट्स ट्रायल), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के आधार पर होता है।

Read More:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top