RRC WCR Apprentice Recruitment 2025 – 2865 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू

RRC WCR Apprentice Recruitment 2025 : RRC WCR Apprentice Vacancy 2025 Notification Out हो चुकी है। RRC Western Railway Recruitment 2025 की आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त 2025 से शुरू होने वाली है और ये 29 सितंबर 2025 तक चलने वाली है। जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाह रहे हैं उनकी उम्र 15 से लेकर 24 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

RRC Western Railway Bharti 2025 और भी डिटेल से इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, दस्तावेज, पदों की संख्या को लेकर एक्जाम पेटर्न और सिलेबस आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक बताने का प्रयास करने वाले हैं।

RRC WCR Apprentice Recruitment 2025 – Overview

ParticularsDetails
Recruitment OrganizationRailway Recruitment Cell (RRC), West Central Railway (WCR)
Post NameITI Apprentice
Advertisement Number01/2025
Total Vacancies2865
Job LocationWest Central Railway Zone (Jabalpur, Bhopal, Kota, etc.)
Application ModeOnline
Monthly Stipend₹7,700 – ₹8,050 per month (As per the Apprentices Act)
Notification Release DateAugust 20, 2025
Application Start DateAugust 30, 2025
Last Date to ApplySeptember 29, 2025 (11:59 PM)
Application FeesGeneral / OBC / EWS: ₹141
SC / ST / PwD / All Female Candidates: ₹41
Payment Mode: Online
Age Limit (as on 20/08/2025)Minimum Age: 15 Years
Maximum Age: 24 Years
(Age relaxation as per government rules)
Educational Qualification10th Pass (minimum 50% marks) + ITI Certificate in relevant trade
Selection ProcessMerit-Based (10th & ITI marks)
Document Verification
Medical Fitness Examination

RRC WCR Apprentice Vacancy 2025 Notification Out

रेलवे भर्ती सेल (RRC), वेस्ट सेंट्रल रेलवे (WCR), जबलपुर ने अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में कुल 2865 पदों पर ITI अप्रेंटिस के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अगर आप 10वीं पास हैं और संबंधित ट्रेड में ITI कर चुके हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है।

RRC WCR Apprentice Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Notification ReleasedAugust 20, 2025
Online Application StartsAugust 30, 2025
Last Date to ApplySeptember 29, 2025 (Till 11:59 PM)
Merit List / ResultTo be announced soon

RRC WCR Apprentice Recruitment 2025 : Application Fee

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: ₹141/-
  • एससी / एसटी / दिव्यांग: ₹41/-
  • सभी महिला उम्मीदवार: ₹41/-

पेमेंट मोड: ऑनलाइन (डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / UPI)

RRC WCR Apprentice Recruitment 2025 : Total Posts

Division / UnitNumber of Posts
Total Posts2865
Jabalpur Division1136
Bhopal Division558
Kota Division865
CRWS Bhopal136
WRS Kota151
Headquarters Jabalpur19

RRC WCR Apprentice Vacancy 2025 : Salary / Stipend Details

ComponentDetails
Stipend Amount₹7,700 – ₹8,050 per month
Governing ActUnder the Apprentices Act

RRC WCR Apprentice Vacancy 2025 : Eligibility / Qualification

  • उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास की हो।
  • संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

RRC WCR Apprentice Vacancy 2025 : Age Limit

  • न्यूनतम आयु: 15 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 24 वर्ष (20/08/2025 तक)

आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।

RRC WCR Apprentice Vacancy 2025 : Selection Process

  • मेरिट लिस्ट (10वीं + ITI अंकों के आधार पर)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  • चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination)

इसमें कोई लिखित परीक्षा / इंटरव्यू नहीं होगा।

How to Apply RRC WCR Apprentice Recruitment 2025

  1. RRC WCR की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  2. “Apprentice Recruitment 2025 Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
  3. नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
  4. आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
  6. फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट निकाल लें।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

RRC Western Railway Vacancy 2025 : Exam Pattern

इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन पूरी तरह मेरिट लिस्ट (10th + ITI Marks) पर आधारित होगा।

RRC Western Railway Bharti 2025 : Syllabus

क्योंकि इसमें लिखित परीक्षा नहीं है, इसलिए कोई अलग सिलेबस निर्धारित नहीं किया गया है। मेरिट सीधे आपके 10वीं और आईटीआई के अंकों पर बनेगी।

RRC Western Railway Bharti 2025 : Cut-off Details

  • कट-ऑफ डिवीजन वाइज और श्रेणीवार (General / OBC / SC / ST) अलग-अलग जारी की जाएगी।
  • यह कट-ऑफ आपकी 10वीं और ITI के अंकों पर निर्भर करेगी।

FAQs – RRC WCR Apprentice Recruitment 2025

Q1. RRC WCR Apprentice Recruitment 2025 में कुल कितने पद निकाले गए हैं?

इसमें कुल 2865 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकली है।

Q2. आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितम्बर 2025 (रात 11:59 बजे तक) है।

Q3.RRC WCR Apprentice Recruitment 2025 में आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए ₹141/- है।
SC / ST / PH और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए केवल ₹41/- आवेदन शुल्क है।

Q4. RRC WCR Apprentice Recruitment 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास की हो और संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI Certificate) होना अनिवार्य है।

READ MORE:

Join WhatsApp
Scroll to Top