Jalandhar NIT Non Teaching Recruitment 2025 : 58 पदों की वैकेंसी, 27 सितंबर तक करें, आवेदन यहां पर है पूरी जानकारी

Jalandhar NIT Non Teaching Recruitment 2025 : Jalandhar NIT Non Teaching Vacancy 2025 Notification Out जारी किया गया है। Dr. BR Ambedkar National Institute of Technology, Jalandhar (Punjab) के द्वारा Jalandhar NIT Non Teaching Recruitment 2025 को लेकर 58 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। Jalandhar NIT Non Teaching Bharti 2025 के लिए 28 अगस्त 2025 से लेकर 27 सितंबर 2025 तक आवेदन प्रक्रिया चलने वाली है।

NIT Jalandhar Recruitment 2025 को लेकर हम बारीकी से बात करने वाले हैं जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, आयु सीमा, पदों को लेकर, सिलेबस, एग्जाम पेटर्न्स और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक हम बताने का प्रयास करेंगे।

Jalandhar NIT Non Teaching Recruitment 2025 : Overview

ParticularsDetails
Recruitment OrganizationDr. B.R. Ambedkar National Institute of Technology, Jalandhar (Punjab)
Advertisement No.01/2025 to 12/2025
Total Vacancies58 Posts
Pay ScalePay Level 3 to 6 (₹21,700 – ₹1,12,400)
Job LocationJalandhar, Punjab
Application ModeOnline
Important DatesNotification Out: 26 Aug 2025
Application Start: 28 Aug 2025
Last Date: 27 Sep 2025 (11:59 PM)
Application FeesUR/OBC/EWS: ₹1500
SC/ST/PwBD/Female: ₹1000
Age Limit– Maximum: 50 Years (Post-wise as per rules)
Educational QualificationPost-wise (Diploma / BE / B.Tech / M.Sc / 12th / ITI / Pharmacy, etc.)
Selection Process1. Written Exam
2. Skill Test (if applicable)
3. Document Verification
4. Medical Examination
Exam PatternStage-I (Screening Test): 60 MCQs, 75 mins,
-¼ Negative, Qualifying –
Stage-II (Skill Test): Typing/Steno/Practical (Qualifying)
Stage-III (Final Test): 60 MCQs, 75 mins,
-¼ Negative, Merit Based
SyllabusCommon Subjects
Post-specific Subjects
Cut-off (Qualifying Marks)Stage-I: UR/OBC/EWS – 30% (18/60), SC/ST – 25% (15/60)
Stage-II: 30%
Stage-III: Merit Based
Official WebsiteNIT Jalandhar

Jalandhar NIT Non Teaching Vacancy 2025 Notification Out

National Institute of Technology Jalandhar (NIT Jalandhar) Recruitment 2025 को लेकर 26 अगस्त 2025 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था. Jalandhar NIT Non Teaching Recruitment 2025 के लिए आप 27 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हो. Dr. BR Ambedkar National Institute of Technology, Jalandhar (Punjab) के द्वारा Jalandhar NIT Non Teaching Recruitment 2025 को लेकर 58 पदों की वैकेंसी निकाली गई है।

Jalandhar NIT Non Teaching Recruitment 2025 : Important Dates

Notification Out26 Aug 2025
Online Application Start Date 28 Aug 2025
Last Of Online Application Date Septembe27 Sep 2025 (11:59 PM)

Jalandhar NIT Non Teaching Recruitment 2025 : Application Fees

CategoryOnline Facilitation / Processing Charges (₹)Examination / Application Fee (₹)Total Fee (₹)
UR / OBC-NCL / EWS10005001500
SC / ST / PwBD / Women (all categories)10000 (Exempted)1000

NIT Jalandhar Recruitment 2025 – Vacancy Details

Post NameTotal Vacancies
Technical Assistant07
Junior Engineer (Civil)01
SAS Assistant02
Library & Information Assistant02
Superintendent08
Senior Stenographer02
Pharmacist01
Stenographer02
Senior Assistant04
Senior Technician07
Technician16
Junior Assistant06

NIT Jalandhar Technical Assistant, Junior Assistant and More Recruitment 2025 : Salary

Pay Level 3 to Level 6₹21,700 – ₹1,12,400

NIT Jalandhar Recruitment 2025 : Age limit

  • आयु सीमा को लेकर बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 50 वर्ष होनी चाहिए.

NIT Jalandhar Recruitment 2025 : Qualification

उम्मीदवार जान ले की पदों के आधार पर क्वालिफिकेशन को निर्धारित किया गया है, जो कि इस प्रकार से हमने नीचे बताया है:

  • Technical Assistant (तकनीकी सहायक):
    • डिप्लोमा / बी.ई. / बी.टेक. / एम.एससी. (संबंधित विषय में) होना चाहिए।
    • मतलब जिस फील्ड में नौकरी निकली है, उसी से जुड़ी पढ़ाई की हो।
  • Junior Engineer (Civil) (जूनियर इंजीनियर – सिविल) :
    • डिप्लोमा या बी.टेक. (सिविल इंजीनियरिंग में)।
  • SAS Assistant (एसएएस सहायक) :
    • फिजिकल एजुकेशन (शारीरिक शिक्षा) में स्नातक की डिग्री।
  • Library & Information Assistant (लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन असिस्टेंट) :
    • लाइब्रेरी साइंस या इंफॉर्मेशन साइंस में डिग्री होनी चाहिए।
  • Superintendent (सुपरिंटेंडेंट) :
    • स्नातक (Bachelor’s) या परास्नातक (Master’s) डिग्री।
  • Technician / Sr. Technician (तकनीशियन / वरिष्ठ तकनीशियन) :
    • 12वीं कक्षा (साइंस विषय के साथ) पास होना चाहिए।
    • साथ ही ITI या डिप्लोमा संबंधित ट्रेड में।
  • Senior Stenographer (सीनियर स्टेनोग्राफर) :
    • 12वीं पास होना चाहिए।
    • शॉर्टहैंड स्पीड : 100 शब्द प्रति मिनट।
  • Stenographer (स्टेनोग्राफर) :
    • 12वीं पास होना चाहिए।
    • शॉर्टहैंड स्पीड : 80 शब्द प्रति मिनट।
  • Senior Assistant (सीनियर असिस्टेंट) :
    • 12वीं पास होना चाहिए।
    • टाइपिंग स्पीड : 35 शब्द प्रति मिनट।
    • कंप्यूटर का ज्ञान जरूरी।
  • Junior Assistant (जूनियर असिस्टेंट):
    • 12वीं पास होना चाहिए।
    • टाइपिंग स्पीड : 35 शब्द प्रति मिनट।
    • कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
  • Pharmacist (फार्मासिस्ट) :
    • 12वीं (साइंस विषयों के साथ) पास।
    • डिप्लोमा इन फार्मेसी होना चाहिए।

Jalandhar NIT Non Teaching Recruitment 2025 : Selection Process

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • स्किल टेस्ट / कौशल परीक्षा (यदि लागू हो)
  • दस्तावेज़ों का सत्यापन (Document Verification)
  • चिकित्सीय जांच (Medical Examination)

How to Apply Jalandhar NIT Non Teaching Recruitment 2025

  • आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ध्यान पूर्वक से नोटिफिकेशन को पढ़ना चाहिए.
  • आपको सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा.
  • जहां पर आवेदन प्रक्रिया का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक कीजिए।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
  • फिर आपको सही पूर्वक से आवेदन पत्र को भरना होगा।
  • महत्वपूर्ण दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।
  • फिर आवेदन शुल्क जो है, वह आपको ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा।
  • अंतिम में सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए, अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरा कीजिए।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Jalandhar NIT Non Teaching Bharti 2025 : Exam Pattern

  • Stage-I (Screening Test): 60 MCQs, 75 मिनट, नेगेटिव मार्किंग ¼, केवल क्वालिफ़ाइंग।
  • Stage-II (Skill Test) : टाइपिंग/स्टेनो/लैब/कंप्यूटर/प्रैक्टिकल (जहाँ लागू), केवल क्वालिफ़ाइंग।
  • Stage-III (Final Test) : 60 MCQs, 75 मिनट, नेगेटिव मार्किंग ¼, इसी के नंबर से फाइनल मेरिट बनेगी।

Jalandhar NIT Non Teaching Bharti 2025 : Syllabus

  • कॉमन पार्ट (सभी के लिए): English, Reasoning, Numerical Aptitude, General Science।

सिलेबस को और भी डिटेल से जानने के लिए आपको इसके नोटिफिकेशन को पढ़ना चाहिए।

Jalandhar NIT Non Teaching Bharti 2025 : Cut-off

  • Stage-I: सामान्य/OBC/EWS – 30% (18/60), SC/ST – 25% (15/60)।
  • Stage-II: 30% (जहाँ लागू)।
  • Stage-III: अंतिम चयन केवल Stage-III स्कोर पर होगा।

Jalandhar NIT Non Teaching Recruitment 2025 : FAQs

NIT Jalandhar Recruitment 2025 के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?

Jalandhar NIT Non Teaching Bharti 2025 के लिए 28 अगस्त 2025 से लेकर 27 सितंबर 2025 तक आवेदन प्रक्रिया चलने वाली है।

NIT Jalandhar Recruitment 2025 को लेकर कैसे आवेदन प्रक्रिया करें?

NIT Jalandhar Recruitment 2025 के लिए आप आवेदन करना चाहते हो, तो ऊपर दिए गए बातों को ध्यान पूर्वक पढ़ें। जहां पर हमने आवेदन प्रक्रिया को लेकर अच्छे से बताया है।

कितने पदों की वैकेंसी निकाली गई है?

Dr. BR Ambedkar National Institute of Technology, Jalandhar (Punjab) के द्वारा Jalandhar NIT Non Teaching Recruitment 2025 को लेकर 58 पदों की वैकेंसी निकाली गई है।

READ MORE:

Join WhatsApp
Scroll to Top