NHSRCL Recruitment 2025 : Mumbai NHSRCL Technical Manager Recruitment 2025 Notification Out हो चुकी है। NHSRCL Technical Manager Vacancy 2025 को लेकर 36 पदों की वैकेंसी निकाली गई है।
Mumbai NHSRCL Technical Manager Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त 2025 को ही शुरू कर दी गई है और इसकी अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 तक बताई गई है।
उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन प्रक्रिया को लेकर मैक्सिमम वर्ष 45 वर्ष निर्धारित की गई है। NHSRCL Technical Manager Vacancy 2025 को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण दस्तावेज, पदों को लेकर, आयु सीमा को लेकर, सिलेबस और एग्जाम पेटर्न्स आदि चीजों को लेकर डिटेल पूर्वक से हम बताने वाले हैं।
Overview : NHSRCL Recruitment 2025
Details | Information |
---|---|
Organization | National High Speed Rail Corporation Limited (NHSRCL) |
Post Name | Technical Manager |
Notification Released | 26th August 2025 |
Application Start Date | 26th August 2025 |
Application Last Date | 15th September 2025 (up to 5:00 PM) |
Total Vacancies | 36 Posts |
Post-wise Vacancies | Assistant Technical Manager – 18 Junior Technical Manager – 18 |
Age Limit | Maximum 45 years |
Eligibility | B.E./B.Tech in ECE / EEE / Electrical / CSE / IT from a recognized university |
Experience Required | ATM: Minimum 4 years JTM: Minimum 2 years |
Application Mode | Online |
Application Fee | General/OBC/EWS – ₹400SC/ST/Female – No Fee |
Payment Mode | Online only |
Official Website | https://www.nhsrcl.in/ |
Mumbai NHSRCL Technical Manager Recruitment 2025 Notification Out
The National High Speed Rail Corporation (NHSRCL) के द्वारा Technical Manager Vacancy 2025 को लेकर 26 अगस्त 2025 को ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर बताया जा रहा है कि अलग-अलग पदों के लिए कुल 36 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। उम्मीदवार इसके लिए 15 सितंबर 2025 तक अपनी आवेदन प्रक्रिया कर सकते हैं।
NHSRCL Recruitment 2025 : Important Dates
Notification Date | 26th August 2025 |
Application Start Date | 26th August 2025 |
Last Date for Online Application | 15th September 2025 (up to 5:00 PM) |
NHSRCL Recruitment 2025 : Application Fees
- General या EWS या OBC के कैटिगरी से आने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 देना होगा।
- SC या ST या All Female के कैटिगरी से आने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देना अनिवार्य नहीं है यानी कि किसी प्रकार का शुल्क देने का प्रावधान नहीं निर्धारित किया गया है।
- ऑनलाइन माध्यम से आप आवेदन शुल्क का पेमेंट कर सकते हो।
NHSRCL Technical Manager Vacancy 2025 : Total Posts
Assistant Technical Manager | 18 |
Junior Technical Manager | 18 |
Total Posts | 36 |
NHSRCL Technical Manager Vacancy 2025 : Salary Pay
Assistant Technic | ₹50,000 – ₹1,60,000 CE-2 |
Junior Technical Manager (S&T) | ₹40,000 – ₹1,40,000 CE-1 |
NHSRCL Technical Manager Vacancy 2025 : Age Limit
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिक से अधिक उनकी उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए।
NHSRCL Technical Manager Vacancy 2025 : Eligibility
Assistant Technical Manager :
- B.E. / B.Tech ECE / EEE / Electrical / CSE / IT स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साथ में कम से कम 4 साल का प्रासंगिक अनुभव होना जरूरी है।
Junior Technical Manager
- B.E. / B.Tech ECE / EEE / Electrical / CSE / IT स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साथ में कम से कम 2 साल का प्रासंगिक अनुभव होना जरूरी है।
NHSRCL Technical Manager Vacancy 2025 : Selection Process
NHSRCL में Assistant Technical Manager और Junior Technical Manager की भर्ती 4 स्टेज में होगी –
- Screening Test / Written Exam
- Interview (व्यक्तिगत साक्षात्कार)
- Document Verification (दस्तावेज़ सत्यापन)
- Medical Examination (चिकित्सा परीक्षण)
How to Apply NHSRCL Technical Manager Vacancy 2025
आवेदन प्रक्रिया को लेकर हमने डिटेल पूर्वक से बताया है, जो इस प्रकार से हैं:
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को इसके नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ना चाहिए।
- सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
- अब आपके सामने आवेदन पत्र का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
- आवेदन पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
- जिसे आपको अच्छे से पहले पढ़ना चाहिए, फिर उसके अनुसार सभी चीजों को भरना चाहिए।
- महत्वपूर्ण दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
- जो आवेदन शुल्क है, उसका पेमेंट आपको देना होगा।
- फिर अंतिम में सबमिट करें और रसीद की प्रिंटआउट निकालना चाहिए या फिर रसीद को सेव कर ले।
Important Links
Apply Now | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Visit Website |
Syllabus PDF | Download |
Join WhatsApp Group | Join Now |
Join Telegram Channel | Join Now |
NHSRCL Technical Manager Vacancy 2025 :Exam Pattern
लिखित परीक्षा का पैटर्न निम्न प्रकार हो सकता है (NHSRCL की पिछली भर्तियों और PSU/Engineering भर्ती पैटर्न के आधार पर) –
- परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) होगी, जो कि 150 क्वेश्चन 150 मार्क्स के लिए होता है।
- नेगेटिव मार्किंग संभव है (आमतौर पर 0.25 या 1/3)
- समय अवधि: 2 घंटे
NHSRCL Technical Manager Vacancy 2025 : Syllabus
Technical Subjects (Branch-wise)
- Electrical Engineering
- Electronics & Communication (ECE)
- Computer Science / IT
Non-Technical Subjects
- Quantitative Aptitude
- Reasoning
- General Awareness
- English
NHSRCL Technical Manager Vacancy 2025 : Expected Cut-Off
पिछली PSU/Metro Rail और NHSRCL जैसी भर्तियों को देखकर अनुमानित कट-ऑफ इस प्रकार हो सकती है (150 Marks के आधार पर) –
कैटेगरी अनुमानित कट-ऑफ (150 में से)
- General / UR 105 – 115
- OBC 95 – 105
- EWS 95 – 105
- SC 85 – 95
- ST 75 – 85
Mumbai NHSRCL Technical Manager Vacancy 2025 : FAQs
Mumbai NHSRCL Technical Manager Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया कब तक करें?
Mumbai NHSRCL Technical Manager Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त 2025 को ही शुरू कर दी गई है और इसकी अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 तक बताई गई है।
NHSRCL Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र कितनी होनी चाहिए?
NHSRCL Technical Manager Vacancy 2025 को लेकर 36 पदों की वैकेंसी निकाली गई है।
Mumbai NHSRCL Technical Manager Vacancy 2025 को लेकर आवेदन कैसे करें?
इस आवेदन प्रक्रिया की वैकेंसी को लेकर ऊपर में हमने विस्तार से बताएं जिसे पढ़कर कर सकते हैं।
READ MORE :