RRC ER Sports Quota Recruitment 2025 : बंपर पदों की वैकेंसी, कैसे करें आवेदन प्रक्रिया?

RRC ER Sports Quota Recruitment 2025 : RRC ER Sports Quota Vacancy 2025 Notification Out जारी किया गया है। RRC Recruitment 2025 को लेकर 50 पदों पर भर्ती निकाली गई है। RRC ER Sports Quota Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों कम से कम 18 साल और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए। RRC ER Sports Quota Recruitment 2025 की आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर को शुरू की जाएगी और इसकी अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2025 बताई गई है।

RRC ER Sports Quota Bharti 2025 को लेकर डिटेल से जानकारी देंगे जैसे आवेदन प्रक्रिया, पदों को लेकर, सैलरी, आयु सीमा, क्वालिफिकेशन, चयन प्रक्रिया, एक्जाम पेटर्न, सिलेबस और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक संवाद करने वाले हैं।

RRC ER Sports Quota Bharti 2025 : Overview

ParticularsDetails
Recruitment OrganizationRRC Eastern Railway, Kolkata (WB)
Post NameGroup C (Level-4/5 & Level-2/3), Group D (Level-1) under Sports Quota
Total Vacancies50 Posts
Notification Release Date03 September 2025
Application Start Date10 September 2025 (10:00 AM)
Application Last Date09 October 2025 (06:00 PM)
Field Trial DateDecember 2025 / January 2026 (Tentative)
Application ModeOnline
Job LocationEastern Railway Region (Kolkata, WB)
Age Limit (as on 01/01/2026)Minimum: 18 Years,
Maximum: 25 Years
Application FeeGen/OBC: ₹500 (₹400 refundable after trial), SC/ST/EBC/ESM/Minorities/Females: ₹250 (fully refundable)
Educational QualificationLevel-4/5: Graduation
Level-2/3: 12th Pass OR 10th + ITI/NACLevel-1: 10th Pass/ITI/NAC
Salary (7th CPC)Level-4/5: ₹25,500 – ₹29,200 + Allowances
Level-2/3: ₹19,900 – ₹21,700 + AllowancesLevel-1: ₹18,000 – ₹19,000 + Allowances
Selection Process1. Sports Trial / Fitness Test
2. Document Verification
3. Medical Examination
Exam PatternNo Written Exam (Only Sports Trial & Certificates Evaluation)
Official Websitewww.rrcer.org

RRC ER Sports Quota Vacancy 2025 Notification Out

RRC ER Sports Quota Bharti 2025 की नोटिफिकेशन तीन सितंबर 2025 को ही जारी कर दिया गया था। RRC ER Sports Quota Recruitment 2025 की आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है। RRC ER Sports Quota Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 25 साल बताइए गई है।

RRC ER Sports Quota Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Notification Publication03 September 2025
Opening of Online Applications10 September 2025 (10:00 AM)
Closing of Online Applications09 October 2025 (06:00 PM)
Tentative Field TrialDecember 2025 / January 2026

RRC ER Sports Quota Recruitment 2025 : Application Fee

  • जनरल या ओबीसी से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹500 देना होगा। (₹400 ट्रायल में शामिल होने के बाद रिफंड होगा)
  • एससी या एसटी या ईबीसी या एक्स-सर्विसमैन से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन सुविधा ढाई सौ रुपए देना होगा। (पूरी राशि रिफंड)
  • सभी महिला व अल्पसंख्यक वर्ग को आवेदन शुल्क ढाई सौ रुपए देना होगा। (पूरी राशि रिफंड)

RRC Eastern Railway Recruitment 2025 – Vacancy Details

Post NameLevel (7th CPC)Total Vacancies
Group ‘C’Level-4 / Level-505
Group ‘C’Level-2 / Level-312
Group ‘D’ (Erstwhile)Level-133

Salary Structure – RRC Eastern Railway

LevelGrade Pay (6th CPC)Basic Pay Range (7th CPC)
Level-4 / Level-5₹2400 / ₹2800₹25,500 – ₹29,200 + Allowances
Level-2 / Level-3₹1900 / ₹2000₹19,900 – ₹21,700 + Allowances
Level-1₹1800₹18,000 – ₹19,000 + Allowances

RRC ER Sports Quota Vacancy 2025 : Age Limit (01/01/2026)

आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र उम्मीदवारों की 18 साल बताइए, वहीं पर आवेदन करने के लिए अधिकतम उम्र में दीवारों की 25 वर्ष बताई गई है।

RRC Recruitment 2025 : Qualification

  • लेवल-4/5 (Group C): किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) या उसके समकक्ष डिग्री।
  • लेवल-2/3 (Group C): 12वीं (10+2) पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/काउंसिल से या 10वीं पास + ITI या 10वीं पास + नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) NCVT से।
  • लेवल-1 (Group D): 10वीं पास या ITI पास या NCVT द्वारा जारी नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC)।

RRC Recruitment 2025 : Selection Process

उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों के आधार पर किया जाएगा:

  1. स्पोर्ट्स ट्रायल / फिटनेस टेस्ट
  2. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  3. मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)

RRC Eastern Railway Sports Quota Recruitment 2025 एक Sports Quota Bharti है, इसमें लिखित परीक्षा (Written Exam) नहीं होती। इसका Exam Pattern, Syllabus और Cut-off सामान्य प्रतियोगी परीक्षाओं जैसा नहीं है।

How to Apply RRC ER Sports Quota Vacancy 2025

आवेदन करने की प्रक्रिया को लेकर विस्तार पूर्वक हमने नीचे बताया है कुछ इस प्रकार से:

  • सबसे पहले आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा, जिसका लिंक हमने नीचे लगा दिया है।
  • अब आपके सामने आवेदन अप्लाई करने का ऑप्शन नजर आ रहा होगा, उसे पर क्लिक कीजिए।
  • सही-सही अब आपको अपनी आवेदन को भरना होगा।
  • आवेदन भरने के बाद, महत्वपूर्ण दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क है, उसका पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से देना होगा।
  • सबमिट करने के बाद, आवेदन पत्र को डाउनलोड या फिर प्रिंट आउट निकाल ले।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

RRC ER Sports Quota Bharti 2025 : FAQs

RRC ER Sports Quota Bharti 2025 को लेकर कितने पदों की वैकेंसी निकाली गई है?

RRC Recruitment 2025 को लेकर 50 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

RRC ER Sports Quota Bharti 2025 के लिए कब तक आवेदन करें?

RRC ER Sports Quota Recruitment 2025 की आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर को शुरू की जाएगी और इसकी अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2025 बताई गई है।

RRC ER Sports Quota Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन प्रक्रिया को लेकर हमने विस्तार से ऊपर बताया है, जिसे फॉलो करके आप अपनी आवेदन प्रक्रिया कर सकते हो।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top