LIC Golden Jubilee Schoolship 2025-2026 : गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप 2025, जाने आवेदन करने की लास्ट डेट कब?

LIC Golden Jubilee Schoolship 2025-2026

LIC Golden Jubilee Schoolship 2025-2026 : गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप 2025 के माध्यम से 10वीं और 12वीं पास विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप देती है। LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme 2025 के माध्यम से साल भर में ₹15,000 से लेकर ₹40,000 तक की राशि स्कॉलरशिप के नाम पर दिया जाता है।

गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप 2025 की आवेदन प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू की गई है और इसकी अंतिम तिथि 22 सितंबर 2025 बताई गई है। इस स्कॉलरशिप को लेकर और भी डिटेल्स जानने के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

LIC Golden Jubilee Scholarship 2025 Scheme को दो कैटेगरी में बांटा गया है। जैसे कि General Scholarship और Special Scholarship for Girls हैं। Golden Jubilee Scholarship Scheme- 2025 का लाभ उन परिवारों को दिया जाएगा, जिनके परिवार की सालाना इनकम साढे चार लाख रुपए हैं या उससे कम है। वे ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस स्कॉलरशिप के आवेदन करने के लिए आप खुद ही वेबसाइट https://licindia.in. में जाकर विजिट कर सकते हो। LIC Golden Jubilee Schoolship 2025-2026 को लेकर डिटेल जानकारी देंगे। जैसे कि गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप 2025 क्या हैं, मुख्य उद्देश्य, महत्वपूर्ण तिथि, इससे मिलने वाले आर्थिक मदद के बारे में, लाभ एवं विशेषताएं, महत्वपूर्ण दस्तावेज, योग्यताएं और आवेदन करने की प्रक्रिया आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से बताने वाले हैं।

LIC Golden Jubilee Scholarship 2025 Scheme : Overview

SectionDetails
Scholarship TypeGeneral (for all) & Special (for Girl Child)
Eligibility– Passed Class 10th or 12th with ≥60% marks- Enrolled in 1st year (2025-26) of higher education- Family income ≤ ₹4,50,000/year
Courses CoveredMBBS, BAMS, BDS, BHMS, BE/B.Tech/B.Arch, Graduation, Integrated, Diploma, Vocational, ITI, Intermediate (10+2)
Scholarship Amount– ₹40,000/year: Medical
– ₹30,000/year: Engineering
– ₹20,000/year: Graduation/Diploma/ITI
– ₹15,000/year: Girls after Class 10th
Disbursement2 Installments/year via NEFT
Application DatesStart: 22 Aug 2025End: 22 Sep 2025
LIC Official Websitehttps://licindia.in/
Documents NeededIncome Certificate, Marksheet, Admission Proof, Bank Details, Photo, Contact Info, Extra docs for girl students
Payment Mode
Amount will be transferred directly to student’s bank account via NEFT, in two installments per year

LIC Golden Jubilee Schoolship 2025-2026

गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप 2025 की शुरुआत विद्यार्थियों के लिए की गई है, ताकि उन्हें स्कॉलरशिप दिया जा सके। वह अपनी शिक्षा को जारी रख सके। गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप 2025 के माध्यम से 10वीं और 12वीं पास विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप देती है। LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme 2025 के माध्यम से साल भर में ₹15,000 से लेकर ₹40,000 तक की राशि स्कॉलरशिप के नाम पर दिया जाता है।

LIC Golden Jubilee Scholarship 2025 Scheme को दो कैटेगरी में बांटा गया है। जैसे कि General Scholarship और Special Scholarship for Girls हैं। गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप 2025 की आवेदन प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू की गई है और इसकी अंतिम तिथि 22 सितंबर 2025 बताई गई है।

LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme 2025 Last Date

LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme 2025 की आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है। गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप 2025 की आवेदन प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू की गई है और इसकी अंतिम तिथि 22 सितंबर 2025 बताई गई है।

LIC Golden Jubilee Scholarship – Amount & Duration

Course / CategoryScholarship Amount (per year)InstallmentsDuration
Medical (MBBS, BAMS, BHMS, BDS)₹40,0002 × ₹20,000Full course
Engineering (BE, B.Tech, B.Arch)₹30,0002 × ₹15,000Full course
Graduation / Integrated / Diploma / ITI / Vocational₹20,0002 × ₹10,000Full course
Girl Students (After Class 10)₹15,0002 × ₹7,5002 years only

मुख्य नोट्स

  • छात्रवृत्ति का राशि कोर्स के प्रकार पर निर्भर – मेडिकल > इंजीनियरिंग > अन्य कोर्स।
  • लड़कियों को कक्षा 10 के बाद विशेष सहायता दी जाती है।
  • हर साल दो किस्तों में भुगतान किया जाएगा।
  • पात्रता और जारी रखने की शर्तें नियमों और योग्यता को पूरा करने पर आधारित हैं।

Eligibility Criteria

उम्मीदवार ध्यान दे आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए जो योग्यताएं हैं, उनके बारे में जानकारी होनी चाहिए। जो इस प्रकार से हमने समझाया है:

General Scholarship

कक्षा 12वीं के बाद (After Class XII)

  • उम्मीदवार ने कक्षा 12वीं (सामान्य / वोकेशनल) या समकक्ष परीक्षा 60% अंक या उसके बराबर CGPA के साथ पास की हो।
  • उम्मीदवार ने 2025-26 शैक्षणिक वर्ष में किसी पहले साल के कोर्स में दाखिला लिया हो, जैसे:
    • मेडिकल: MBBS, BAMS, BHMS, BDS
    • इंजीनियरिंग: BE, B.Tech, B.Arch
    • अन्य: ग्रेजुएशन किसी भी विषय में, इंटीग्रेटेड कोर्स, डिप्लोमा, वोकेशनल कोर्स, ITI
  • सभी कोर्स सरकारी मान्यता प्राप्त कॉलेज/संस्थान या ITI में होना चाहिए।
  • माता-पिता या अभिभावक की सालाना आय ₹4,50,000/- से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कक्षा 10वीं के बाद (After Class X)

  • उम्मीदवार ने कक्षा 10वीं (सामान्य / समकक्ष) परीक्षा 60% अंक या CGPA के साथ पास की हो।
  • उम्मीदवार ने 2025-26 शैक्षणिक वर्ष में पहले साल का वोकेशनल या डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लिया हो।
  • माता-पिता या अभिभावक की सालाना आय ₹4,50,000/- से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Special Scholarship for Girl Child

  • केवल लड़कियां पात्र हैं।
  • उम्मीदवार ने कक्षा 10वीं (या समकक्ष) परीक्षा 60% अंक या CGPA के साथ पास की हो।
  • उम्मीदवार ने 2025-26 शैक्षणिक वर्ष में पहले साल के इंटरमीडिएट/10+2, वोकेशनल या डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लिया हो।
  • माता-पिता या अभिभावक की सालाना आय ₹4,50,000/- से अधिक नहीं होनी चाहिए।

छात्रवृत्ति की राशि दो साल तक मिलेगी, बस यह जरूरी है कि आप शर्ते आप सभी नियम और पात्रता पूरी करें।

गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति योजना 2025 (Golden Jubilee Scholarship Scheme 2025) के लिए आवश्यक दस्तावेज

जो विद्यार्थी, इसके लिए आवेदन करने के लिए सोच रहे हैं, नीचे दिए गए महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची को एक बार जरूर पढ़ ले. जो इस प्रकार से हमने बताया है:

  1. आय प्रमाण पत्र (Income Certificate):
    माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय दिखाने वाला प्रमाण।
    सालाना आय ₹4,50,000/- से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  2. पिछली परीक्षा का मार्कशीट (Marksheet of Last Qualifying Exam):
    कक्षा 10वीं, 12वीं या डिग्री/डिप्लोमा का मार्कशीट।
    CGPA होने पर प्रतिशत के अनुसार अंक भरें।
  3. पहले साल का दाखिला प्रमाण (First Year Admission Proof):
    वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में जिस कोर्स/कॉलेज में प्रवेश लिया है, उसका प्रूफ।
    इंटरमीडिएट, डिग्री, डिप्लोमा, ITI या वोकेशनल कोर्स का प्रमाण।
  4. बैंक विवरण (Bank Details):
    बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड सही और अकाउंट एक्टिव होना चाहिए।
    स्कॉलरशिप सीधे NEFT के माध्यम से खाते में जमा होगी।
  5. सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल ID:
    सभी अपडेट और सूचना इसी नंबर/email पर भेजी जाएगी।
  6. लड़कियों के लिए विशेष स्कॉलरशिप (Special Scholarship for Girl Child):
    अगर लड़की 10वीं पास है और इंटरमीडिएट/वोकेशनल/ITI में पढ़ाई कर रही है, तो उपरोक्त दस्तावेज़ जरूरी होंगे।

LIC Golden Jubilee Schoolship 2025-2026 Online Apply कैसे करें

इसकी आवेदन प्रक्रिया को लेकर नीचे हमने विस्तार पूर्वक से बताया है, जो इस प्रकार से हैं:

  • सबसे पहले उम्मीदवार को LIC India की वेबसाइट मैं जाना होगा।
  • छात्रवृत्ति सेक्शन में “Golden Jubilee Scholarship 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • सभी फील्ड्स को सही और पूरा भरें।
  • CBSE या किसी ग्रेडिंग बोर्ड वाले छात्र – ग्रेड के अनुसार प्रतिशत अंक डालें।
  • गलत या अधूरा फॉर्म जमा होने पर आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
  • अब आपको अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।
  • सबमिट करने से पहले एक बार फिर से आवेदन पत्र को जांच ले।
  • सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र के रसीद को डाउनलोड या प्रिंटआउट निकाल सकते हो।

Note:

  • चयनित उम्मीदवारों को मूल दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
  • LIC को अधिकार है कि पात्रता के अनुसार आवेदन स्वीकार या अस्वीकार किया जा सकता है।
  • आवेदन की अंतिम तिथि या अन्य बदलाव के लिए केवल LIC की आधिकारिक वेबसाइट देखें।

Important LInks

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
DocumentClick Here
Join Telegram ChannelJoin Now
Join WhatsApp GroupJoin Now

Conclusion

Golden Jubilee Scholarship Scheme- 2025 को लेकर डिटेल से हमने जानकारी दिया है जैसे कि गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप 2025 क्या हैं, मुख्य उद्देश्य, महत्वपूर्ण तिथि, इससे मिलने वाले आर्थिक मदद के बारे में, लाभ एवं विशेषताएं, महत्वपूर्ण दस्तावेज, योग्यताएं और आवेदन करने की प्रक्रिया आदि चीजों को विस्तार पूर्वक से बताया है, ताकि इस स्कॉलरशिप को लेकर सभी प्रकार की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिल सके।

FAQs : LIC Scholarship Apply Online 2025

LIC Scholarship Apply Online 2025 – ऑनलाइन आवेदन

LIC इंडिया वेबसाइट पर जाएँ।
Scholarship / Golden Jubilee Scholarship 2025 लिंक क्लिक करें।
सभी विवरण सही-सही भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
फॉर्म सबमिट करें और Acknowledgment Receipt डाउनलोड करें।

LIC Golden Jubilee Scholarship 2025 Status Check – आवेदन की स्थिति देखें

LIC वेबसाइट पर Scholarship Status सेक्शन में जाएँ।
Application ID / Mobile / Email से लॉगिन करें।
आवेदन की स्थिति (Pending / Approved / Rejected) देखें।

LIC Golden Jubilee Scholarship 2025 Eligibility Criteria – पात्रता

इसकी योग्यताओं को लेकर हमने ऊपर बारीकी से बताया है।

How to Apply LIC Golden Jubilee Scholarship – आवेदन प्रक्रिया

LIC वेबसाइट पर जाएँ और Golden Jubilee Scholarship 2025 Apply Online लिंक क्लिक करें।
फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और सबमिट करें।
सबमिट करने के बाद रसीद डाउनलोड या प्रिंट करें।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top