RVUNL Technician Recruitment 2025 : 2163 पदों पर सीधी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन कब तक करें?

RVUNL Technician Recruitment 2025

RVUNL Technician Recruitment 2025 : RVUNL Technician Vacancy 2025 Notification Out हो चुकी हैं। जी हां, RVUNL Technician / Operator / Plant Attendant Vacancy 2025 को लेकर Reopen आवेदन प्रक्रिया की गई है, यानी कि एक बार फिर से इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

RVUNL Technician Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया पहले 21 फरवरी से लेकर 20 मार्च तक चलाई गई थी अब एक बार फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आप 10 सितम्बर से 25 सितम्बर तक कर सकते है, इसके बारे में और भी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिर तक पढ़ने का प्रयास करें। RVUNL Recruitment 2025 को लेकर कुल 2163 पदों की भर्ती जारी की गई है।

RVUNL Technician Recruitment 2025 को लेकर उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 28 वर्ष तक निर्धारित की गई है। RVUNL Technician Vacancy 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया, पदों को लेकर, महत्वपूर्ण तिथि, वेतन, क्वालिफिकेशन, चयन करने की प्रक्रिया, आयु सीमा, एक्जाम पेटर्न, सिलेबस और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम आपको समझाएंगे।

RVUNL Technician Vacancy 2025 : Overview

ParticularsDetails
Recruitment BodyRajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Ltd. (RVUNL) & Other Nigams
Post NameTechnician / Operator / Plant Attendant
Total Vacancies2,163 Posts
Application Start Date21 February 2025
Application Last Date (1st Phase)20 March 2025
Application Re-Open Date10 September 2025
Final Last Date to Apply25 September 2025
Fee Payment Last Date25 September 2025
Mode of ExamComputer Based Test (CBT) – Online
Selection ProcessPre Exam (Screening) + Main Exam (Final Merit)
Exam PatternPre Exam: 100 Qs / 100 Marks / 90 Min (No Negative Marking)
Main Exam: 150 Qs / 150 Marks / 120 Min (Negative Marking Applicable)
QualificationITI Certificate in relevant trade (NCVT/SCVT recognized) or equivalent
Age Limit (as on 01.01.2026)Minimum: 18 Years Maximum: 40 Years Age Relaxation as per Rajasthan Govt. rules
Application FeeGeneral: ₹1000
BC/MBC/EWS/Saharia: ₹500
SC/ST/PwD: ₹500
Salary StructureDuring Training (2 Years): ₹13,500/- per month (Fixed) After Training: ₹19,200/- per month (Level-4, Pay Matrix + Allowances)
Cut-Off Criteria (Main Exam)UR: 30%
Reserved Categories: 25%
InterviewNot Applicable
Official Websitehttps://energy.rajasthan.gov.in/

RVUNL Technician Vacancy 2025 Notification Out

RVUNL Technician Bharti 2025 को लेकर एक बार फिर से इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जी हां, आप इसके लिए 25 सितंबर 2025 तक आवेदन कर पाओगे। जिसके लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 28 साल निर्धारित की गई है। वैसे देखा जाए तो इसके लिए 2000 से भी ज्यादा पदों की वैकेंसी निकाली गई है।

Rajasthan Energy Department Recruitment 2025 – Important Dates

EventDate
Online Application Start Date21 February 2025
Last Date to Submit Application20 March 2025
Application Re-Open Date10 September 2025
Last Date to Apply Online25 September 2025
Last Date for Fee Payment25 September 2025
Correction WindowAs per Schedule
Admit Card ReleaseTo be Notified
Examination DateTo be Notified
Result DeclarationTo be Notified

RVUNL Recruitment 2025 : Application Fees

  • सामान्य वर्ग (General Category) से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹1000 देना होगा।
  • BC / MBC / EWS / Saharia वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹500 देना होगा।
  • वहीं पर SC / ST / PwD (दिव्यांग) वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों का आंचल ₹500 देना होगा।
  • ऑनलाइन माध्यम से (Credit Card / Debit Card / Net Banking) या ऑफलाइन माध्यम से (E-Challan के जरिए) दे सकते हो।

ध्यान दें: फीस एक बार जमा करने के बाद वापस नहीं की जाएगी।

Rajasthan Energy Department Revised Vacancy 2025

Department NameEarlier PostsNew PostsTotal Posts
Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Ltd. (RVUN)15000150
Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd. (JVVN)66537603
Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd. (AVVN)00498498
Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Ltd. (JdVVN)00912912
Grand Total2161,9472,163

RVUNL Technician Recruitment 2025 : Salary Pay

StageSalary Details
Probationer Trainee (2 Years)₹13,500/- per month (Fixed) – During training period
After Training Completion₹19,200/- per month (Level-4, 1st Cell in Pay Matrix) + Allowances & Benefits as per rules

RVUNL Technician Recruitment 2025 : Age Limit (01/01/2026)

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष

आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/EWS/PwD आदि) को राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

RVUNL Technician Vacancy 2025 : Qualification

  • उम्मीदवार के पास आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट होना चाहिए,
  • संबंधित ट्रेड NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है।
  • या फिर इसके समकक्ष कोई भी मान्यता प्राप्त योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
  • या फिर दसवीं पास होना अनिवार्य है।

पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन ज़रूर पढ़ें।

Rajasthan Energy Department Recruitment 2025 – Selection Process

  1. कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन एग्जाम होगा (MCQ टाइप, Multiple Choice Questions)।
  2. एग्जाम दो चरणों में होगा –
    Pre Examination (Screening Test)
    Main Examination (Final Selection)
  3. Pre Exam केवल स्क्रीनिंग और शॉर्टलिस्टिंग के लिए होगा, इसका कोई वेटेज नहीं होगा।
  4. Final Selection सिर्फ Main Exam के अंकों पर आधारित होगी + Nigam की Preference + Vacancies की Availability।
  5. कोई Interview नहीं होगा।

How to Apply RVUNL Technician Vacancy 2025

आवेदन प्रक्रिया को लेकर हमने नीचे विस्तार पूर्वक से जो कुछ इस प्रकार से बताया है:

  • उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदक से पहले इसके जो ऑफिशल नोटिफिकेशन है उसे बारकी से पढ़ना चाहिए।
  • हमने नीचे आवेदन संबंधित अप्लाई का ऑप्शन दिया होगा वहां पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन से संबंधित लिंक दिखाई दे रहा होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
  • आवेदन पत्र को ध्यान पूर्वक और बारीकी से आपको पढ़ना चाहिए।
  • पढ़ने और समझने के बाद आवेदन पत्र को अच्छे से भरना शुरू करें।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद जो महत्वपूर्ण दस्तावेज है उसकी स्किन कॉपी को अपलोड करें।
  • और जो इसका आवेदन शुल्क है, ऑनलाइन माध्यम से आपको पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट प्रक्रिया पूरा होने के बाद अंतिम में सबमिट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आप चाहो तो आवेदन पत्र को डाउनलोड या प्रिंटआउट निकाल सकते हो।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

RVUNL Technician Vacancy 2025 : Exam Pattern

Pre Examination Pattern (Screening Test)

  • कुल प्रश्न: 100
  • कुल अंक: 100
  • समय: 90 मिनट
  • Negative Marking: नहीं है।

Subject Questions Marks Time

SectionNo. of QuestionsMarksDuration
General Awareness (Maths, Science, Current Affairs, Rajasthan GK, India & World GK)505040 Minutes
Technical Knowledge (Relevant Trade/Group)505050 Minutes
Total10010090 Minutes

Main Examination Pattern (Final Exam)

  • कुल प्रश्न: 150
  • कुल अंक: 150
  • समय: 120 मिनट
  • Negative Marking: होगी (प्रत्येक गलत उत्तर पर अंक कटेंगे)

Subject Questions Marks Time

SectionNo. of QuestionsMarksDuration
General Science0505
Elementary Maths0505
General Awareness (Rajasthan GK, India/World GK, Current Affairs)404040 Minutes
Technical Knowledge & Other Subjects (Trade/Group-wise – assumed)10010080 Minutes
Total150150120 Minutes

RVUNL Technician Vacancy 2025 : Syllabus

  • General Awareness
  • Elementary Maths (10th Level)
  • General Science (10th Level)
  • Current Affairs (National + International)
  • Rajasthan: Geography, Natural Resources, Agriculture, Economy, History, Culture
  • India & World: Geography, Economy, History, Culture

Technical Knowledge

  • संबंधित ट्रेड/ग्रुप का ITI/Technical Syllabus (जैसा कि नोटिफिकेशन में दिया गया है)।

RVUNL Technician Vacancy 2025 : Cut-Off Rules

  1. Pre Exam: कोई minimum pass marks नहीं, सिर्फ शॉर्टलिस्टिंग के लिए।
  2. Main Exam:
    • UR (General Category): 30% Marks Minimum
    • SC/ST/OBC/MBC/EWS/Ex-Servicemen/PwBD: 25% Marks Minimum
  3. फाइनल मेरिट सिर्फ Main Exam के Marks पर बनेगी।
  4. यदि दो उम्मीदवारों के समान अंक आते हैं:
    • पहले जन्मतिथि (Older Candidate Higher Rank) देखी जाएगी।
    • अगर Apprentice Training किया है तो उस Nigam में Preference मिलेगी।
    • अगर Apprentice भी बराबर हों तो पहले ट्रेनिंग करने वाले को प्राथमिकता।
  5. समान स्थिति में Divyang उम्मीदवार को वरीयता मिलेगी।

RVUNL Recruitment 2025 : FAQs

RVUNL Technician Bharti 2025 को लेकर कितने पदों की वैकेंसी निकाली गई है?

RVUNL Recruitment 2025 को लेकर कुल 2163 पदों की भर्ती जारी की गई है।

RVUNL Technician Bharti 2025 के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?

RVUNL Technician Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया पहले 21 फरवरी से लेकर 20 मार्च तक चलाई गई थी अब एक बार फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आप 10 सितम्बर से 25 सितम्बर तक कर सकते है।

RVUNL Recruitment 2025 को लेकर उम्मीदवार को उम्र कितनी होनी चाहिए?

RVUNL Technician Recruitment 2025 को लेकर उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 28 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

Read More:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top