IOCL Junior Engineer Vacancy 2025 : 28 सितंबर तक ऐसे आवेदन करें, यहां पर पूरी जानकारी

IOCL

IOCL Junior Engineer Vacancy 2025 : IOCL Junior Engineer Recruitment 2025 Notification Out जारी किया गया है। IOCL Junior Engineer Bharti 2025 को लेकर 12 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया है, लेकिन उसके पदों को लेकर अभी तक कोई सूचना नहीं दिया गया है। IOCL Recruitment 2025 को लेकर 12 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है और इसकी अंतिम तिथि 28 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

IOCL Junior Engineer Recruitment 2025 के लिए द्वारों के मैक्सिमम उम्र 26 वर्ष निर्धारित किया गया है। IOCL Junior Engineer Vacancy 2025 को लेकर डिटेल से जानकारी देंगे जैसे आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथि, पदों को लेकर, वेतन, क्वालिफिकेशन, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, सिलेबस, एग्जाम पेटर्न्स, आवेदन शुल्क और कट ऑफ आदि चीजों को लेकर हम डिटेल से बात करेंगे।

IOCL Junior Engineer Recruitment 2025 : Overview

ParticularsDetails
Recruitment BodyIndian Oil Corporation Limited (IOCL)
Post NameJunior Engineer / Officer (Grade E0)
Notification Release Date12 September 2025
Application Start Date12 September 2025
Last Date to Apply28 September 2025
Total VacanciesNot Announced Yet
Application FeeGen / OBC / EWS: ₹500 SC / ST / PwBD: No Fee
Mode of PaymentOnline
Age Limit (as on 01/07/2025)Maximum 26 Years
Educational Qualification3-Year Diploma in relevant discipline with: – 65% marks for General / EWS / OBC-NCL
– 55% marks for SC / ST / PwBD (Full-time, AICTE/UGC/State Board recognized)
Disciplines EligibleChemical / Mechanical / Electrical / Instrumentation
Salary (Pay Scale)₹30,000 – ₹1,20,000/-
Selection Process1. CBT Written Test (85% weightage)
2. GD + Group Task (5% weightage)
3. Personal Interview (10% weightage)
4. Document Verification + Medical Test
Exam PatternTotal Questions: 100 (MCQs) Duration: 150 minutes Marking: +1 for correct, –0.25 for wrong
Question DistributionSection A (Domain Knowledge) – 50 Questions
Section B (General Aptitude) – 50
Syllabus Domain Knowledge
Quantitative Aptitude
Logical Reasoning
English Language

IOCL Junior Engineer Recruitment 2025 Notification Out

Indian Oil Corporation of India (IOCL) ने Junior Engineer / Officer (Grade E0) Vacancy 2025 को लेकर 12 सितंबर को ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और इसकी आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक चलने वाली है और इसके बारे में और भी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

IOCL Junior Engineer Vacancy 2025 : Important Dates

EventDate
Short Notification Out12 September 2025
Starting Date12 September 2025
Last Date to Apply28 September 2025

IOCL Junior Engineer Vacancy 2025 : Application Fee

  • Gen या OBC या EWS से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹500 देना होगा।
  • SC / ST / PH से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।
  • आवेदन की पेमेंट आपको ऑनलाइन माध्यम से देना होगा।

IOCL Junior Engineer Recruitment 2025 : Total Posts

इस वैकेंसी को लेकर पदों को लेकर अभी तक सूचना जारी नहीं किया गया है।

IOCL Junior Engineer Recruitment 2025 : Salary Pay

PostDisciplinePay Scale (in Rs)
Junior Engineer/OfficerChemical30,000 – 1,20,000
Junior Engineer/OfficerMechanical30,000 – 1,20,000
Junior Engineer/OfficerElectrical30,000 – 1,20,000
Junior Engineer/OfficerInstrumentation30,000 – 1,20,000

IOCL Junior Engineer Recruitment 2025 : Age Limit (01/07/2025)

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को अधिकतम उम्र 26 वर्ष निर्धारित किया गया है।

IOCL Junior Engineer Bharti 2025 : Qualification

  • उम्मीदवार के पास 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
  • जनरल / EWS / OBC-NCL के लिए: कम से कम 65% अंक
  • SC / ST / PwBD के लिए: कम से कम 55% अंक
  • यह डिप्लोमा फुल-टाइम रेगुलर कोर्स होना चाहिए और AICTE / UGC / स्टेट बोर्ड से मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से किया गया हो।

IOCL Junior Engineer Bharti 2025 : Selection Process

  1. CBT लिखित परीक्षा
  2. ग्रुप डिस्कशन (GD) + ग्रुप टास्क (GT)
  3. पर्सनल इंटरव्यू (PI)
  4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन + मेडिकल टेस्ट

How to Apply IOCL Junior Engineer Bharti 2025

आवेदन करने के लिए नीचे दिए बातों को ध्यानपूर्वक पहले पढ़े और फॉलो करें:

  • आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ो।
  • सबसे पहले नीचे दिए गए अप्लाई Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका ऑफिशल वेबसाइट जहां पर आवेदन पत्र से संबंधित लिंक देखने को मिलेगा।
  • क्लिक करने के बाद ओपन आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
  • आवेदन पत्र को अच्छे से भरने के बाद फिर माधवन दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
  • अंतिम में सबमिट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक करें।
  • सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र के रसीद को डाउनलोड या प्रिंटआउट निकाल ले।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

IOCL Junior Engineer Bharti 2025 : Exam Pattern

  • कुल प्रश्न: 100 (MCQ)
  • कुल समय: 150 मिनट
  • हर सही जवाब: +1 मार्क
  • गलत जवाब पर: –0.25 नेगेटिव मार्किंग

प्रश्नों का बंटवारा:

  • सेक्शन A (Domain Knowledge) – 50 प्रश्न
  • सेक्शन B (General Aptitude)
  • Quantitative Aptitude – 20 प्रश्न
  • Logical Reasoning – 15 प्रश्न
  • English Verbal Ability – 15 प्रश्न

IOCL Junior Engineer Bharti 2025 : Syllabus

सेक्शन A – डोमेन नॉलेज (50 प्रश्न)

  • यह हिस्सा आपके डिप्लोमा की ब्रांच से जुड़े सवालों पर आधारित होगा।
  • जैसे अगर आपने Chemical, Mechanical, Electrical, Instrumentation में डिप्लोमा किया है, तो उसी से जुड़े टेक्निकल प्रश्न पूछे जाएँगे।
  • लेवल वही रहेगा जो आपने डिप्लोमा में पढ़ा है – बेसिक से लेकर एडवांस तक।

सेक्शन B – जनरल एपटिट्यूड (कुल 50 प्रश्न)

  1. Quantitative Aptitude
  2. Logical Reasoning
  3. Verbal Ability / English Language

IOCL Junior Engineer Vacancy 2025 : FAQs

IOCL Junior Engineer Vacancy 2025 के लिए कब तक आवेदन करें?

IOCL Junior Engineer Bharti 2025 को लेकर 12 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया है, लेकिन उसके पदों को लेकर अभी तक कोई सूचना नहीं दिया गया है। IOCL Recruitment 2025 को लेकर 12 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है और इसकी अंतिम तिथि 28 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

IOCL Junior Engineer Recruitment 2025 को लेकर आवेदन कैसे करें?

इसकी आवेदन प्रक्रिया को लेकर हमने विस्तार पूर्वक से ऊपर बताया है।

IOCL Junior Engineer Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र कितनी होनी चाहिए?

IOCL Junior Engineer Recruitment 2025 के लिए द्वारों के मैक्सिमम उम्र 26 वर्ष निर्धारित किया गया है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top