UPSC Recruitment 2025 : 213 पदों की वैकेंसी, जाने कैसे करें आवेदन और क्या है पूरी जानकारी

UPSC Recruitment 2025 : UPSC Various Posts Recruitment 2025 Notification Out जारी किया गया है। Union Public Service Commission (UPSC) के द्वारा UPSC Vacancy 2025 को लेकर 213 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। UPSC Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर से शुरू कर दी गई है और 12 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है।

UPSC Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 55 वर्ष निर्धारित किया गया है। UPSC Various Posts Recruitment 2025 लेकर डिटेल पूर्वक जैसे की आवेदन प्रक्रिया, पदों को लेकर, महत्वपूर्ण तिथि, वेतन, क्वालिफिकेशन, चयन करने की प्रक्रिया, आयु सीमा, एक्जाम पेटर्न, सिलेबस और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम बताने वाले हैं।

ParticularsDetails
Recruiting BodyUnion Public Service Commission (UPSC)
Total Vacancies213 Posts
Notification ReleasedSeptember 2025
Application Start Date13 September 2025
Application Last Date12 October 2025
Application Fee₹25 for Gen/OBC/EWS No Fee for SC/ST/PwBD/Female
Age Limit (as on 02/10/2025)UR – 50 Yrs OBC – 53 Yrs SC/ST – 55 Yrs PwBD – 56 Yrs EWS – 40 Yrs UR/EWS (some posts) – 35 Yrs
Selection ProcessWritten Exam (Tentative) Personal Interview Document Verification Medical Examination
Qualification (Post-wise)Lecturer (Urdu): PG in Urdu + B.Ed. Medical Officer: MBBS Accounts Officer: Bachelor’s Degree Legal Posts: Law Degree + Experience Assistant Director: Master’s in Social Work/Sociology/Economics/Anthropology/Statistics/Psychology/Geography/Maths (with Stats) + 3 Yrs Experience
Salary/Pay ScaleLevel-13 Pay Matrix (7th CPC)
Application ModeOnline (via UPSC official website)

UPSC Various Posts Recruitment 2025 Notification Out

Union Public Service Commission (UPSC) में UPSC Various Posts Recruitment 2025 को लेकर 213 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। UPSC Bharti 2025 को लेकर जो जनरल कैटेगरी में आते हैं, उनकी अधिकतम उम्र 50 वर्ष निर्धारित की गई है और जो एसटी कैटेगरी में आते हैं, उनकी उम्र 55 वर्ष निर्धारित की गई है। बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

UPSC Recruitment 2025 : Important Dates

ParticularsDetails
Application Start DateSeptember 13, 2025
Application End DateOctober 12, 2025

UPSC Recruitment 2025 : Application Fees

  • Gen या OBC या EWS के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹25 देना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से आपको पेमेंट करना होगा।
  • वहीं पर SC या ST या PH या All Females के लिए उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन चार्ज नहीं देना होगा।

UPSC Bharti 2025 : Total Posts

Post NameTotal PostsPost NameTotal Posts
Lecturer (Urdu)15Medical Officer125
Additional Legal Adviser02Accounts Officer32
Assistant Legal Adviser16Assistant Director03
Assistant Government Advocate01Deputy Government Advocate02
Additional Government Advocate05Deputy Legal Adviser12

UPSC Bharti 2025 : Salary Pay

इस भर्ती के लिए Level-13 पे मैट्रिक्स (7th CPC) के अनुसार सैलरी दी जाएगी, जो उच्च स्तर के अधिकारियों के बराबर होती है।

UPSC Bharti 2025 : Age Limit (02/10/2025)

इस भर्ती में अलग-अलग कैटेगरी के लिए आयु सीमा तय की गई है:

  • General (UR) Category – अधिकतम 50 साल
  • OBC Category – अधिकतम 53 साल
  • SC/ST Category – अधिकतम 55 साल
  • PwBD (Divyang) – अधिकतम 56 साल
  • EWS Category – अधिकतम 40 साल
  • UR/EWS (कुछ पोस्टों के लिए) – अधिकतम 35 साल

सटीक और पोस्ट-वाइज आयु सीमा की जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें।

UPSC Recruitment 2025 : Post-wise Qualification

  • Lecturer (Urdu) – उर्दू में पोस्ट-ग्रेजुएशन + B.Ed।
  • Medical Officer – किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से MBBS डिग्री।
  • Accounts Officer – किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक (Bachelor’s) डिग्री।
  • Legal Posts (Advocate & Adviser roles) – लॉ में डिग्री + संबंधित अनुभव।
  • Assistant Director – सोशल वर्क, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, मानवशास्त्र, सांख्यिकी, मनोविज्ञान, भूगोल या गणित (स्टैटिस्टिक्स के साथ) में मास्टर डिग्री + कम से कम 3 साल का अनुभव।

UPSC Vacancy 2025 : Selection Process

उम्मीदवारों का चयन कई चरणों से होकर होगा:

  1. लिखित परीक्षा (फिलहाल कन्फर्म नहीं)
  2. पर्सनल इंटरव्यू
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  4. मेडिकल एग्जामिनेशन

How to Apply UPSC Vacancy 2025

आवेदन प्रक्रिया को लेकर विस्तार पूर्वक से नीचे हमने बताया है, जो इस प्रकार से हैं:

  • आवेदक से पहले इसके नोटिफिकेशन को पढ़ना चाहिए।
  • जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाह रहे हैं उनको सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
  • अब आपके सामने इसका ऑफिशल वेबसाइट देखने को मिलेगा जहां पर आवेदन से संबंधित लिंक नजर आ रहा होगा।
  • क्लिक करने के बाद आवेदन पत्र आपके सामने ओपन हो जाएगा।
  • जिसे पढ़ने और समझने के बाद भरना आरंभ करें।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरा करने के बाद दस्तावेज है उसके स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
  • फिर जो आवेदन शुल्क है, उसके लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा।
  • अंतिम में आपके सामने सबमिट का ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसे पर क्लिक करें।
  • अब आपको आवेदन पत्र की रसीद को डाउनलोड करें या फिर प्रिंटआउट निकाल ले।

Important links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

UPSC Vacancy 2025 : FAQs

UPSC Recruitment 2025 को लेकर कितने पदों की वैकेंसी निकाली गई है?

Union Public Service Commission (UPSC) के द्वारा
UPSC Vacancy 2025 को लेकर 213 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।

UPSC Recruitment 2025 के लिए कब तक आवेदन करें?

UPSC Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर से शुरू कर दी गई है और 12 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है।

UPSC Recruitment 2025 के लिए अधिकतम उम्र कितनी होनी चाहिए?

UPSC Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 55 वर्ष निर्धारित किया गया है।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram