UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2025: 128 पदों की वैकेंसी, जाने कैसे करें आवेदन?

UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2025

UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2025 : UKSSSC Assistant Teacher Vacancy 2025 Notification Out जारी कर दी गई है। UKSSSC Assistant Teacher Bharti 2025 को लेकर 128 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। UKSSSC Vacancy 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू की जाएगी और इसकी अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2025 बताई गई है।

UKSSSC Assistant Teacher Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर 42 वर्ष तक निर्धारित की गई है। UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2025 के आवेदन के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें। जहां पर आवेदन प्रक्रिया, पदों को लेकर, वेतन, महत्वपूर्ण तिथि, क्वालिफिकेशन, चयन करने की प्रक्रिया, आयु सीमा, एक्जाम पेटर्न, सिलेबस और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम बात करेंगे।

UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2025 : Overview

OrganizationUttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC)
Post NameAssistant Teacher L.T. (Special Education Teacher)
Total Vacancies128
Notification Release15 September 2025
Application Start Date17 September 2025
Last Date to Apply7 October 2025
Application Correction Window10 – 12 October 2025
Exam Date (Tentative)18 January 2026
Application FeeUR: ₹300 / SC, ST, EWS, PWD: ₹150 / Orphans: Nil
Age Limit (as on 01-07-2025)Minimum: 21 years,
Maximum: 42 years
Pay Scale (Level-07)₹44,900 – ₹1,42,400
Educational QualificationB.Ed. in relevant subject + 6-month Diploma/Training in Inclusive Education (Cross Disability Area) + CTET/UTET qualified
Selection ProcessWritten Exam only (Merit-based)
Exam PatternObjective Type; 100 Questions; Duration: 2 Hours; Negative Marking: ¼ per wrong answer
Syllabus (Main Areas)Subject-related (Special Education & Pedagogy), GK & Current Affairs, Teaching Aptitude & Child Psychology, Inclusive Education & Disability Awareness
Cut-off MarksUR & OBC: 45 Marks;
SC & ST: 35 Marks
Official WebsiteUKSSSC Official Website

UKSSSC Assistant Teacher Vacancy 2025 Notification Out

UKSSSC Assistant Teacher Apply Online 2025 की नोटिफिकेशन 15 सितंबर को ही जारी कर दिया गया है, UKSSSC Assistant Teacher Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर से लेकर 6 अक्टूबर तक चलने वाली है। इसके लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 वर्ष निर्धारित की गई है, बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2025 :।Important Dates

EventDate
Notification Release15 September 2025
Online Application Starts17 September 2025
Last Date to Apply Online7 October 2025
Application Correction Window10 to 12 October 2025
Examination Date18 January 2025 (likely meant 2026?)

UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2025 : Application Fee

  • सामान्य (UR) उम्मीदवार: ₹300/-
  • SC, ST, EWS, PWD उम्मीदवार: ₹150/-
  • अनाथ (Orphan) उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं (निःशुल्क)

भुगतान का तरीका: केवल ऑनलाइन माध्यम से

UKSSSC Assistant Teacher Bharti 2025 : Category-wise Vacancy Details

CategoryNumber of Vacancies
Scheduled Caste (SC)26 + 15 = 41
Scheduled Tribe (ST)5
Other Backward Class (OBC)18
Economically Weaker Section (EWS)12
Unreserved (UR)67
Total Vacancies128

UKSSSC Assistant Teacher Bharti 2025 : Post-wise Salary Details

Post Name / DepartmentPay Scale (Level-07)
Assistant Teacher L.T. (Special Education Teacher) – Garhwal Division₹44,900 – ₹1,42,400
Assistant Teacher L.T. (Special Education Teacher) – Kumaon Division₹44,900 – ₹1,42,400

UKSSSC Assistant Teacher Bharti 2025 : Age Limit (1-7-2025)

आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र उम्मीदवारों की 21 साल निर्धारित की गई है। वहीं पर देखा जाए तो उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

UKSSSC Vacancy 2025 : Qualification

  • मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से संबंधित विषय में बीएड (B.Ed.) डिग्री होनी चाहिए।
  • समावेशी शिक्षा (Inclusive Education) – क्रॉस दिव्यांगता क्षेत्र में 6 महीने का डिप्लोमा/ट्रेनिंग जरूरी है।
  • उम्मीदवार का CTET या UTET पास होना अनिवार्य है।

UKSSSC Vacancy 2025 : Selection Process

  • चयन पूरी तरह से लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
  • परीक्षा की संभावित तारीख को लेकर बताया जा रहा है कि 18 जनवरी 2026 को होगा।
  • फाइनल मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर बनाई जाएगी।

How to Apply UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2025

आवेदन प्रक्रिया को लेकर विस्तार पूर्वक से हमने नीचे इस प्रकार से बताया है:

  • जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, वे सबसे पहले इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ना चाहिए।
  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
  • जिसका लिंक हमने नीचे लगा दिया है, उसे क्लिक करके आप वेबसाइट पर जा सकते हो।
  • आपके सामने इस वेबसाइट पर आवेदन से संबंधित लिंक देखने को मिलेगा उसे पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • जहां पर आपको अपनी जानकारी यानी आवेदन को अच्छे से भरना होगा।
  • आवेदन भरने के बाद, जो महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्कैन कॉपी है उसे अपलोड करें।
  • इसका जो आवेदन शुल्क है उसका पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से देना प्रारंभ करें।
  • उसके बाद अंतिम में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने इसका आवेदन रसीद आ गया होगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंटआउट निकाल सकते हो।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

UKSSSC Assistant Teacher Vacancy 2025 : Exam Pattern & Syllabus

  • परीक्षा प्रकार: लिखित परीक्षा (Objective Type)।
  • कुल प्रश्न: 100 (मल्टीपल चॉइस)।
  • समय अवधि: 2 घंटे।
  • नेगेटिव मार्किंग: हर गलत उत्तर पर ¼ अंक काटे जाएंगे।

सिलेबस मुख्य बिंदु:

  • विषय से जुड़े प्रश्न (Special Education & Pedagogy)
  • सामान्य ज्ञान व करेंट अफेयर्स
  • शिक्षण अभिरुचि (Teaching Aptitude) व बाल मनोविज्ञान
  • समावेशी शिक्षा और दिव्यांगता से जुड़ी जानकारी

UKSSSC Assistant Teacher Vacancy 2025 : Cut-off Marks

  • सामान्य व ओबीसी: न्यूनतम 45 अंक जरूरी।
  • एससी व एसटी: न्यूनतम 35 अंक जरूरी।

इससे कम अंक लाने वाले उम्मीदवार परीक्षा से अयोग्य (Disqualified) माने जाएंगे।

UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2025 : FAQs

UKSSSC Assistant Teacher Vacancy 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

UKSSSC Assistant Teacher Bharti 2025 को लेकर 128 पदों की वैकेंसी निकाली गई है।

UKSSSC Assistant Teacher Vacancy 2025 के लिए कब तक आवेदन करें?

UKSSSC Vacancy 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू की जाएगी और इसकी अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2025 बताई गई है।

UKSSSC Assistant Teacher Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की कितनी उम्र होनी चाहिए?

UKSSSC Assistant Teacher Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर 42 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top