RRC NCR Apprentice Vacancy 2025: 1700 से भी ज्यादा पदों की वैकेंसी, जाने कब तक करें आवेदन?

RRC NCR Apprentice Vacancy 2025

RRC NCR Apprentice Vacancy 2025 : RRC NCR Apprentice Recruitment 2025 Notification Out जारी किया गया है। RRC NCR Apprentice Bharti 2025 को लेकर 16 सितंबर को ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। RRC-North Central Railway (NCR) ने RRC NCR Apprentice Recruitment 2025 को लेकर 1763 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। RRC NCR Apprentice Bharti 2025 के लिए 18 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी और इसकी अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 तक बताई गई है।

RRC NCR Apprentice Vacancy 2025 को लेकर 15 वर्ष से लेकर 24 वर्ष तक आयु उम्मीदवारों की निर्धारित की गई है। RRC Vacancy 2025 को लेकर आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया, पदों को लेकर, महत्वपूर्ण तिथि, वेतन, आयु सीमा, एग्जाम पेटर्न्स, सिलेबस, क्वालिफिकेशन, चयन करने की प्रक्रिया और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक स्वयं समझाएंगे।

RRC NCR Apprentice Recruitment 2025 : Overview

FieldDetails
Recruitment BodyRRC – North Central Railway (NCR)
Post NameApprentice
Total Vacancies1,763 Posts
Notification Release Date16 September 2025
Application Start Date18 September 2025
Last Date to Apply17 October 2025
Age Limit (as on 16/09/2025)Minimum: 15 years
Maximum: 24 years
Educational Qualification– 10th/SSC/Matric (10+2 system) with minimum 50% marks
– ITI in relevant trade (NCVT/SCVT recognized)
Selection Process– Merit list based on average of 10th + ITI marks (equal weightage)
– No exam/interview
Application Fees– Gen/OBC/EWS: ₹100 (Online)
– SC/ST/PH & All Female: 0
Salary (Stipend)₹7,700 – ₹8,050 (Approx.)
Division-wise Vacancy– Prayagraj Division: 703
– Jhansi Division: 497
– HQ/NCR/PRYJ: 32
– Jhansi Workshop: 235
– Agra Division: 396
How to ApplyApply online at the official RRC NCR portal

RRC NCR Apprentice Recruitment 2025 Notification Out

  • RRC NCR Recruitment 2025 को लेकर नोटिफिकेशन 16 सितंबर को ही जारी कर दिया गया है, लेकिन इसकी आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से लेकर 17 अक्टूबर तक चलने वाली है।
  • RRC-North Central Railway (NCR) ने RRC NCR Apprentice Recruitment 2025 को लेकर 1763 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। इसके लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र
  • 15 वर्ष निर्धारित की गई है, बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ें।

RRC NCR Apprentice Vacancy 2025: Important Dates

EventDate
Notification Out16 September 2025
Online Application Starts18 September 2025
Last Date to Apply Online17 October 2025

RRC NCR Apprentice Vacancy 2025: Application Fees

  • Gen / OBC / EWS वर्गों से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹100 देना होगा, वह भी ऑनलाइन माध्यम से आपको पेमेंट करना होगा।
  • SC या ST या PH या फिर सभी महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क माफ कर दिया गया है यानी कि इन्हे आवेदन करने के लिए आयोजन शुल्क देने की जरूरत नहीं है।

RRC NCR Apprentice Bharti 2025: Total Post

PRAYAGRAJ (PRYJ) Division703
Jhansi (JHS) Division497
HQ/NCR/PRYJ32
Work Shop Jhansi235
Agra (AGC) Division396
Total1,763

RRC NCR Apprentice Vacancy 2025 : Salary Pay

Salary TypePay Range
Monthly₹7,700 – ₹8,050

इसकी सैलरी को जानने के लिए आपको भी इसके नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं, जहां पर इसको लेकर और भी डिटेल से जानकारी दी गई है।

RRC NCR Apprentice Bharti 2025: Age Limit (16/09/2025)

इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 24 वर्ष निर्धारित किया गया है, वहीं पर न्यूनतम उम्र 15 वर्ष निर्धारित की गई है।

RRC NCR Apprentice Bharti 2025: Qualification

  • उम्मीदवार ने 10वीं / मैट्रिक / SSC (10+2 सिस्टम के तहत) कम से कम 50% अंकों के साथ पास किया हो।
  • साथ ही, उम्मीदवार ने NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त ट्रेड में ITI पास किया हो।

RRC NCR Apprentice Recruitment 2025 : Selection Process

  1. चयन पूरी तरह मेरिट लिस्ट पर होगा।
  2. मेरिट लिस्ट बनाने के लिए 10वीं और ITI दोनों के प्रतिशत का औसत लिया जाएगा (दोनों को बराबर वेटेज मिलेगा)।
  3. जितनी वैकेंसी निकली है, उसका 1.5 गुना उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
  4. अगर दो उम्मीदवारों के नंबर बराबर हैं तो –
    • बड़ा उम्र वाला उम्मीदवार पहले माना जाएगा।
    • अगर उम्र भी बराबर है, तो जिसने 10वीं पहले पास की हो, उसे प्राथमिकता मिलेगी।
  5. इसमें कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा।
  6. अंतिम मेरिट लिस्ट यूनिट वाइज, ट्रेड वाइज और कैटेगरी वाइज बनेगी।

How to Apply RRC NCR Apprentice Recruitment 2025

आवेदन प्रक्रिया को लेकर हमने विस्तार पूर्वक से जानकारी दिया है, जो इस प्रकार से हैं:

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा। उससे पहले उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ना चाहिए।
  • नीचे दिए गए Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
  • फिर आवेदन पत्र को सही पूर्वक से भरने का प्रयास करें।
  • जो महत्वपूर्ण दस्तावेज के स्कैन कॉपी मांगी जा रही उसको अपलोड करें।
  • अपलोड करने के बाद जो आवेदन शुल्क है उसको ऑनलाइन तरह से पेमेंट करें।
  • अब आपके सामने सबमिट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक करें।
  • आखरी में आपके सामने आवेदन पत्र का रसीद आ जाएगा जिसे डाउनलोड या प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

Important Links

Offline Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

RRC NCR Apprentice Vacancy 2025 : FAQs

RRC NCR Apprentice Vacancy 2025 को लेकर कितने पदों की वैकेंसी निकाली गई है?

RRC NCR Apprentice Recruitment 2025 को लेकर 1763 पदों की वैकेंसी निकाली गई है।

RRC NCR Apprentice Vacancy 2025 को लेकर कब तक आवेदन कर सकते हैं?

RRC NCR Apprentice Bharti 2025 के लिए 18 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी और इसकी अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 तक बताई गई है।

RRC NCR Apprentice Bharti 2025 के लिए आवेदन शुल्क कितना देना होगा?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ₹100 देना होगा। इसके शुल्क को लेकर विस्तार पूर्वक से हमने ऊपर समझाया है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top