HDFC Bank Parivartan ECS Scholarship 2025-26 Online Apply : एचडीएफसी बैंक ने Parivartan ECS Scholarship 2025-26 को लेकर शुरुआत कर दिया गया है। यह एक प्रकार का स्कॉलरशिप योजना है, जिसको लेकर डिटेल पूर्वक इस आर्टिकल के माध्यम से हम बताएंगे।
Parivartan’s ECSS Programme 2025-26 के माध्यम से छोटे बच्चों से लेकर कॉलेज और प्रोफेशनल कोर्स करने वाले युवाओं तक, लगभग हर स्तर के विद्यार्थियों के लिए शुरू किया गया है। इस स्कॉलरशिप के तहत चुने गए छात्रों को उनकी पढ़ाई जारी रखने के लिए अधिकतम ₹75,000 तक की वित्तीय सहायता (Financial Assistance) दी जाएगी।
यह योजना सिर्फ पैसों की मदद नहीं करती, बल्कि बच्चों को पढ़ाई जारी रखने का आत्मविश्वास भी देती है। गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बच्चे भी अब बेहतर शिक्षा हासिल कर सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। HDFC बैंक का यह प्रयास शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर (Equal Opportunity) देने की दिशा में बड़ा कदम है।
HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है। HDFC Bank Parivartan ECS Scholarship 2025-26 Online Apply को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से जैसे कि Parivartan ECS Scholarship 2025-26 क्या है, HDFC Bank Parivartan ECS Scholarship 2025-26 का मुख्य उद्देश्य क्या है, लाभ एवं विशेषताएं, इस स्कॉलरशिप से मिलने वाले लाभ के बारे में, महत्वपूर्ण दस्तावेज, योग्यताएं और आवेदन कैसे करोगे आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक हम आपको समझाएंगे।
Table of Contents
HDFC Bank Parivartan ECS Scholarship 2025-26 : Overview
Particulars | Details |
---|---|
Scholarship Name | HDFC Bank Parivartan’s ECSS Scholarship 2025-26 |
Organized by | HDFC Bank (CSR initiative under Parivartan) |
Scholarship Type | Need-cum-Merit Based |
Eligible Students | Class 1 to 12, ITI, Diploma, Polytechnic, UG (General & Professional), PG (General & Professional) |
Academic Requirement | Minimum 55% marks in previous examination |
Annual Family Income Limit | Less than ₹2.5 Lakh |
Scholarship Amount | ₹15,000 to ₹75,000 (based on course level) |
Application Mode | Online |
Official Website | www.parivartanecss.com |
Last Date to Apply | 30th October 2025 |
HDFC Bank Parivartan ECS Scholarship 2025-26
एचडीएफसी बैंक के द्वारा Parivartan ECS Scholarship 2025-26 को लेकर शुरुआत कर दिया गया है। इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और यह प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है, इसके बारे में जानकारी के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट www.parivartanecss.com में जाकर देखना होगा।
Parivartan’s ECSS Programme 2025-26 के माध्यम से छोटे बच्चों से लेकर कॉलेज और प्रोफेशनल कोर्स करने वाले युवाओं तक, लगभग हर स्तर के विद्यार्थियों के लिए शुरू किया गया है। गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बच्चे भी अब बेहतर शिक्षा हासिल कर सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। HDFC बैंक का यह प्रयास शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर (Equal Opportunity) देने की दिशा में बड़ा कदम है।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस योजना के तहत निम्नलिखित छात्र आवेदन कर सकते हैं:
- कक्षा 1 से 12 तक पढ़ने वाले छात्र
- डिप्लोमा, आईटीआई और पॉलिटेक्निक में पढ़ने वाले विद्यार्थी
- ग्रेजुएशन (UG) और पोस्ट-ग्रेजुएशन (PG) कोर्स – चाहे साधारण कोर्स हो या प्रोफेशनल जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट आदि।
Parivartan ECS Scholarship 2025-26 को लेकर महत्वपूर्ण बातें
- छात्र भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- पिछली परीक्षा में कम से कम 55% अंक होना आवश्यक है।
- परिवार की वार्षिक आय ₹2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
- पिछले तीन सालों में यदि परिवार पर कोई संकट (जैसे बीमारी, दुर्घटना, कमाने वाले सदस्य की मृत्यु या नौकरी का जाना) आया है तो ऐसे छात्रों को प्राथमिकता मिलेगी।
किसे मिलेगा फायदा?
- ऐसे बच्चे या छात्र-छात्राएं जिनके घर की आर्थिक स्थिति कमजोर है।
- जिनके परिवार में अचानक कोई संकट (जैसे कमाने वाले सदस्य का निधन, गंभीर बीमारी, दुर्घटना या नौकरी का जाना) आया हो और उसकी वजह से पढ़ाई पर असर पड़ रहा हो।
- ऐसे बच्चे जो पढ़ाई में अच्छे (Meritorious) हैं लेकिन पैसों की कमी के कारण स्कूल या कॉलेज छोड़ने की नौबत आ गई हो।
कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप राशि?
इस योजना के तहत शिक्षा स्तर के अनुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी –
कोर्स/कक्षा | वार्षिक सहायता राशि (₹) |
---|---|
कक्षा 1 से 6 | ₹15,000 |
कक्षा 7 से 12, ITI, डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक | ₹18,000 |
स्नातक (UG – सामान्य कोर्स) | ₹30,000 |
स्नातक (UG – प्रोफेशनल कोर्स) | ₹50,000 |
परास्नातक (PG – सामान्य कोर्स) | ₹35,000 |
परास्नातक (PG – प्रोफेशनल कोर्स) | ₹75,000 |
HDFC Bank Parivartan’s ECSS Scholarship 2025-26 के लिए Eligibility Criteria
- यह स्कॉलरशिप कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है।
- इसके अलावा, आईटीआई (ITI), डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक करने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
- साथ ही, स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) स्तर के सामान्य एवं प्रोफेशनल कोर्स (जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट आदि) पढ़ने वाले विद्यार्थी भी इसका लाभ ले सकते हैं।
- विद्यार्थी को पिछली परीक्षा में कम से कम 55% अंक लाना जरूरी है।
- परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
- यह स्कॉलरशिप खासतौर पर उन छात्रों के लिए है, जिनकी पढ़ाई आर्थिक तंगी या किसी पारिवारिक/व्यक्तिगत संकट की वजह से रुकने की कगार पर हो।
Parivartan ECS Scholarship 2025-26 के लिए जरूरी दस्तावेज़
आवेदक से पहले उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में जानकारी होनी चाहिए, जो इस प्रकार से हमने समझाया है:
- हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो
- पिछली कक्षा/सेमेस्टर की मार्कशीट
- आधार कार्ड / पहचान पत्र
- प्रवेश पत्र, फीस रसीद या बोनाफाइड सर्टिफिकेट
- बैंक पासबुक / कैंसिल चेक
- परिवार की आय प्रमाण पत्र
- यदि लागू हो तो – मेडिकल रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाणपत्र या संकट से जुड़े दस्तावेज़ की आवश्यकता पड़ सकती है।
Hdfc Bank Parivartan’s Ecss Programme 2025-26 Last Date
Hdfc Bank Parivartan’s Ecss Programme 2025-26 के बारे में बात करें तो इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इसकी अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 बताई गई है।
HDFC Bank Parivartan ECS Scholarship 2025-26 Online Apply kaise kare
जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, तो हमने इसके आवेदन करने की प्रक्रिया को सरल भाषा में नीचे समझाया हैं। उसे पढ़कर अपनी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हो, जो इस प्रकार से हैं:
- सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट https://www.parivartanecss.com/ में जाना होगा।

- यहां पर इस स्कॉलरशिप से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देखने को मिलेगा।

- इस प्रकार से अब आवेदन से संबंधित अप्लाई के लिए ऑप्शन देखने को मिलेगा।
- इस प्रकार से तीन ऑप्शन देखने को मिलेगा
- School Students
- Undergraduate Courses
- Postgraduate Courses
- इन तीनों में से एक ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा, जिसके लिए आप अप्लाई करना चाह रहे हो।
- अभी हम उदाहरण के तौर पर School Students ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपको इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देखने को मिलेगा।

- फिर नीचे आपको अप्लाई Now का ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उसे पर क्लिक कीजिए।

- Click के बाद इस प्रकार से एक नया पेज देखने को मिलेगा।
- सबसे पहले आपको अपना रजिस्टर करना होगा।
- रजिस्टर करने के बाद फिर Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपका आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
- आवेदन पत्र भरने के बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्किन कॉपी अपलोडकरें।
- अंतिम में सबमिट करने से पहले एक बार चेक कर ले।
- सबमिट करने के बाद अब अपना आवेदन पत्र का रसीद को डाउनलोड या प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
Parivartan ECS Scholarship 2025-26 : चयन प्रक्रिया
- सबसे पहले आवेदन की जाँच होगी।
- उसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन किया जाएगा।
- ज़रूरत पड़ने पर शॉर्टलिस्टेड छात्रों का इंटरव्यू भी हो सकता है।
- अंतिम सूची मेरिट और स्थिति के आधार पर जारी की जाएगी।
Conclusion
Parivartan ECS Scholarship 2025-26 को लेकर विस्तार पूर्वक से इस आर्टिकल के माध्यम से हमने बताया है ताकि, जो अभ्यर्थी इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाना चाह रहे हैं। उनको सभी प्रकार की जानकारी इसके माध्यम से मिल सके।
Important Links
Website | Click Here |
Join Telegram Channel | Join Now |
Join WhatsApp Group | Join Now |
Parivartan ECS Scholarship 2025-26 : FAQs
HDFC Scholarship 2025-26 Application Process कैसे है?
HDFC Bank Parivartan’s ECSS Scholarship 2025-26 का आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन किया जाता है। सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.parivartanecss.com पर जाना होगा।
HDFC Scholarship 2025-26 Apply Online कैसे है?
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है –
Website: www.parivartanecss.com
HDFC Parivartan Scheme Real or Fake?
कई लोग इस बारे में कंफ्यूज रहते हैं कि HDFC Parivartan ECSS Scholarship असली है या नकली। यह स्कॉलरशिप पूरी तरह रियल और जेन्युइन है। इसे HDFC Bank अपने CSR (Corporate Social Responsibility) प्रोग्राम “Parivartan” के तहत चलाता है। पिछले कई सालों से हजारों बच्चों को इसका लाभ मिला है। अगर आप सीधे ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन करते हैं तो किसी भी धोखाधड़ी (fraud) की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।
HDFC Scholarship Official Website?
HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट है –
www.parivartanecss.com
READ MORE:
- Bihar Board Scholarship Payment List 2025 : बिहार बोर्ड मैट्रिक-इंटर पास स्कॉलरशिप, जाने क्या है पूरी जानकारी?
- PM Yashasvi Scholarship 2025 : आवेदन प्रक्रिया, योग्यताएं, महत्वपूर्ण, दस्तावेज लाभ एवं विशेषताएं
- LIC Golden Jubilee Schoolship 2025-2026 : गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप 2025, जाने आवेदन करने की लास्ट डेट कब?