BSSC Stenographer Recruitment 2025: 432 Vacancies, Salary up to ₹81,100, Apply Before 5th Nov!

BSSC Stenographer Recruitment 2025

BSSC Stenographer Recruitment 2025 : BSSC Stenographer Vacancy 2025 Notification Out जारी किया गया है। BSSC Stenographer Recruitment 2025 को लेकर कुल 432 पदों की भर्ती निकाली गई है। BSSC Stenographer Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू की जाएगी और इसकी अंतिम तिथि 5 नवंबर 2025 तक समय दिया गया है।

BSSC Stenographer Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। जो उम्मीदवार 12वीं पास है और उन्हें टाइपिंग आता है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हो। BSSC Stenographer Recruitment 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथि, टोटल वेकेंसी, वेतन, क्वालिफिकेशन, चयन करने की प्रक्रिया, आयु सीमा, एक्जाम पेटर्न, सिलेबस और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम आपको बताएंगे।

BSSC Stenographer Recruitment 2025 : Overview

ParticularsDetails
OrganizationBihar Staff Selection Commission (BSSC)
Post NameStenographer / Steno Typist Grade-III
Total Vacancies432
Notification Release Date20th September 2025
Application Start Date25th September 2025
Last Date to Apply5th November 2025
Application Fee₹100 (Online Payment)
Age Limit (as on 01.08.2025)Minimum: 18 Years
Maximum: 37 Years (UR Male)
40 Years (UR Female, BC, EBC)
42 Years (SC/ST) +10 Years Relaxation for PwD
Qualification12th Pass, Shorthand & Typing Skills, Basic Computer Knowledge
Selection Process1. Written Exam (Objective)
2. Skill Test (Shorthand & Typing)
3. Document Verification
4. Medical Test
Exam Pattern150 MCQs, 2 Hr 15 Min, +4 for Correct, -1 Negative
SyllabusGeneral Studies, Science & Mathematics (Matric Level), Reasoning / Mental Ability
Minimum Qualifying MarksUR: 40%
• BC: 36.5%
• EBC: 34%
• SC/ST: 32%
• Women: 32%
• PwD: 32%
Salary (Pay Scale)Pay Level-4 (₹25,500 – ₹81,100)
Official WebsiteBSSC Official Portal

BSSC Stenographer Vacancy 2025 Notification Out

BSSC Stenographer Recruitment 2025 की नोटिफिकेशन 20 सितंबर को ही जारी कर दिया गया है, इसकी आवेदन प्रक्रिया 25 सितंबर से लेकर 5 नवंबर तक चलने वाली है, जहां पर उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 37 वर्ष बताई गई है। जो उम्मीदवार 12वीं पास है उन्हें मौका दिया जा रहा है। BSSC Stenographer Recruitment 2025 के बारे में और भी डिटेल से जानना चाहता है, इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

BSSC Stenographer Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Notification Out20th September, 2025
Online Application Starts From25th September, 2025
Last Date of Online Application5th November, 2025

BSSC Stenographer Recruitment 2025 : Application Fee

BSSC Stenographer Bharti 2025 के आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹100 देना पड़ेगा, वह भी ऑनलाइन माध्यम से आपको पेमेंट करना पड़ेगा।

BSSC Stenographer Vacancy 2025 : Total Posts

Vacancy Details – Stenographer / Steno Typist Grade-III

CategoryVacancies
General (Gen)150
Economically Weaker Section (EWS)37
Extremely Backward Class (EBC)80
Backward Class (BC)45
Backward Class Women (BCW)09
Scheduled Caste (SC)102
Scheduled Tribe (ST)09
Total432

BSSC Stenographer Vacancy 2025 : Salary Pay

Pay LevelSalary Range
Level – 4₹25,500 – ₹81,100

BSSC Stenographer Bharti 2025 : Age Limit (01/08/2025)

  • Minimum Age (न्यूनतम उम्र): सभी कैटेगरी के लिए 18 साल होना ज़रूरी है।
  • Maximum Age (अधिकतम उम्र):
    • अनारक्षित (General) पुरुष उम्मीदवार: 37 साल
    • अनारक्षित (General) महिला उम्मीदवार: 40 साल
    • पिछड़ा वर्ग (BC) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) पुरुष एवं महिला: 40 साल
    • अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) पुरुष एवं महिला: 42 साल
    • दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों को सभी कैटेगरी की अधिकतम उम्र सीमा में 10 साल की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

BSSC Stenographer Bharti 2025 : Qualification

  • उम्मीदवार का 12वीं पास होना ज़रूरी है।
  • शॉर्टहैंड और टाइपिंग स्किल्स आना चाहिए।
  • कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना आवश्यक है।

BSSC Stenographer Bharti 2025 : Selection Process

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) – Objective Type होगी।
    • अगर आवेदन संख्या 40,000 से ज्यादा होती है, तो प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) कराई जाएगी।
    • लिखित परीक्षा के आधार पर 5 गुना उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट (Skill Test) के लिए बुलाया जाएगा।
  2. व्यावहारिक परीक्षा (Skill Test)
  • शॉर्टहैंड टेस्ट (Hindi & English) – 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से।
  • टाइपिंग टेस्ट (Hindi & English, कंप्यूटर पर) – 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड जरूरी।
  • Hindi Typing – Mangal Font (Remington Gail Keyboard Layout) में।
  • English Typing – UTF-8 (English US Keyboard Layout) में।
  1. डॉक्यूमेंट वेरीफाई किया जाएगा।
  2. अंतिम में मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।

How to Apply BSSC Stenographer Bharti 2025

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
  • लेकिन उम्मीदवारों को इसके जो ऑफिशल नोटिफिकेशन है, उसको आवश्यक पढ़ना चाहिए।
  • नीचे दिए गए Apply Now को क्लिक करने के बाद, अब आपके सामने इसका ऑफिशल वेबसाइट देखने को मिलेगा।
  • आपके सामने आवेदन से संबंधित लिंक देखने को मिलेगा उसे पर क्लिक कीजिए।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  • फिर आप अपना आवेदन पत्र को भरना आरंभ करें।
  • आवेदन पत्र को भरने के बाद, जो महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्कैन कॉपी मांगी जा रही है उसको अपलोड करें।
  • यह सब करने के बाद, अंतिम में सबमिट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक करें।
  • सबमिट करने के बाद, आपके सामने आवेदन पत्र के रसीद आ जाएगी, जिसे डाउनलोड या प्रिंटआउट निकाल

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

BSSC Stenographer Vacancy 2025 : Exam Pattern

  • कुल प्रश्न: 150
  • प्रश्न प्रकार: वस्तुनिष्ठ (Objective / MCQ)
  • प्रत्येक सही उत्तर: +4 अंक
  • गलत उत्तर: -1 अंक (Negative Marking)
  • कुल समय: 2 घंटा 15 मिनट
  • भाषा: Hindi / English (कन्फ्लिक्ट होने पर English मान्य होगी)

BSSC Stenographer Vacancy 2025 : Syllabus

  1. सामान्य अध्ययन (General Studies)
  2. सामान्य विज्ञान और गणित (Science & Mathematics – Matric Level)
  3. मानसिक क्षमता जाँच (Mental Ability / Reasoning)

BSSC Stenographer Recruitment 2025 : Minimum Qualifying Marks

CategoryMinimum Marks
General (UR)40%
Backward Class (BC)36.5%
Extremely Backward Class (EBC)34%
SC / ST32%
Women (All Category)32%
PwD (All Category)32%

BSSC Stenographer Recruitment 2025 : FAQs

BSSC Stenographer Recruitment 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

BSSC Stenographer Recruitment 2025 को लेकर कुल 432 पदों की भर्ती निकाली गई है।

BSSC Stenographer Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए?

BSSC Stenographer Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है।

BSSC Stenographer Recruitment 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि कब तक है?

BSSC Stenographer Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू की जाएगी और इसकी अंतिम तिथि 5 नवंबर 2025 तक समय दिया गया है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top