BCECEB Senior Resident/ Tutor Recruitment 2025 : 193 पदों पर सीनियर रेजिडेंट/ट्यूटर भर्ती, जल्द करें आवेदन!

BCECEB Senior Resident/ Tutor Recruitment 2025 : BCECEB Health Senior Resident / Tutor Recruitment 2025 Notification Out जारी किया गया है। BCECEB Recruitment 2025 को लेकर कुल 193 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

BCECEB Senior Resident/ Tutor Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर से ही शुरू कर दी गई है और ये प्रक्रिया 3 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है। BCECEB Senior Resident/ Tutor Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 37 वर्ष तक निर्धारित किया गया है।

BCECEB Bharti 2025 को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया, पदों को लेकर, महत्वपूर्ण तिथि, वेतन, आयु सीमा, क्वालिफिकेशन, चयन करने की प्रक्रिया, सिलेबस, एग्जाम पेटर्न्स और आवेदन शुल्क आदि जैसे चीजों को लेकर हम डिटेल पूर्वक इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे।

BCECEB Recruitment 2025: Overview

ParticularsDetails
Notification Date18 September 2025
Application Start Date19 September 2025
Application Last Date03 October 2025
Total Posts193
Pay Level / SalaryLevel 9: ₹53,100 (Basic), ₹53,100 – 1,67,800 (Pay Scale), Grade Pay ₹5,400, Annual Increment ₹3,200
Age Limit (as of 01/08/2025)Minimum: 18 years,
Maximum: 37 years
QualificationMBBS with PG (MD/MS/DNB) in the concerned specialty
Application Fee₹2,250 (Online Payment)
Selection ProcessMerit List
Document Verification
Medical Test
Websitehttps://bceceboard.bihar.gov.in/

BCECEB Health Senior Resident / Tutor Recruitment 2025 Notification Out

BCECEB Senior Resident/ Tutor Vacancy 2025 को लेकर 18 सितंबर को ही नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है और इसकी आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर से शुरू कर दी गई है और इसकी अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2025 तक दिया गया है। इसके लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 37 वर्ष निर्धारित किया गया है।

BCECEB Senior Resident/ Tutor Recruitment 2025 : Important Dates

ParticularsDate
Notification Released18 September 2025
Start Date of Application19 September 2025
Last Date to Apply03 October 2025

BCECEB Recruitment 2025 : Application Fee

आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2250 रुपए रखा गया है, जिसकी राशि का पेमेंट आपको ऑनलाइन तरीके से देना होगा।

BCECEB Recruitment 2025 : Total Posts

Senior Resident / Tutor के लिए कुल 193 पदों की भर्ती निकाली गई है।

BCECEB Recruitment 2025 : Salary Pay

Pay LevelBasic Pay (₹)Pay Scale (₹)Grade Pay (₹)Annual Increment (₹)
Level 953,10053,100 – 1,67,8005,4003,200

BCECEB Senior Resident/ Tutor Vacancy 2025 : Age Limit (01/08/2025)

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल निर्धारित किया गया है, वहीं पर अधिकतम उम्र 37 वर्ष निर्धारित किया गया है। इसके बारे में और भी जानकारी के लिए आप खुद ही इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हो।

BCECEB Senior Resident/ Tutor Vacancy 2025 : Qualification

उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में एमबीबीएस के साथ पोस्ट ग्रेजुएट (एमडी/एमएस/डीएनबी) होना चाहिए।

BCECEB Senior Resident/ Tutor Recruitment 2025 : Selection Process

चयन प्रक्रिया को लेकर विस्तार पूर्वक से नीचे हमने कुछ इस प्रकार से बताया है:

  • मेरिट लिस्ट के माध्यम से चयन प्रक्रिया किया जाएगा।
  • सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
  • फिर मेडिकल टेस्ट देना होगा।

How to Apply BCECEB Senior Resident/ Tutor Recruitment 2025

आवेदन करने की आसान तरीका हमने इस प्रकार से बताया है:

  • आवेदन करने से पहले सबसे जरूरी है कि आप नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें।
  • इसके बाद, आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ। आप चाहें तो नीचे दिए गए ‘Apply Now’ के बटन पर क्लिक करके भी सीधे पहुंच सकते हैं।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद, आपको आवेदन से जुड़ा ऑप्शन दिखाई देगा। उसे खोलें और आवेदन फॉर्म को ध्यान से पढ़ें। उसके बाद अपनी आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
  • महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करना न भूलें। इसके बाद, आवेदन शुल्क को ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
  • जैसे ही पेमेंट हो जाएगा, आपको सबमिट का बटन दिखाई देगा। उसे क्लिक करें।
  • सबमिट करने के बाद अपनी आवेदन रसीद को डाउनलोड या प्रिंट आउट कर लें, ताकि आपके पास इसका रिकॉर्ड रहे।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

BCECEB Senior Resident/ Tutor Vacancy 2025 : FAQs

BCECEB Vacancy 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

BCECEB Recruitment 2025 को लेकर कुल 193 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

BCECEB Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र कितनी होनी चाहिए?

BCECEB Senior Resident/ Tutor Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर से ही शुरू कर दी गई है और ये प्रक्रिया 3 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है।

BCECEB Vacancy 2025 के लिए आवेदन कब तक कर सकते हैं?

BCECEB Senior Resident/ Tutor Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 37 वर्ष तक निर्धारित किया गया है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top