UKPSC Principal Vacancy 2025: 692 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता, सैलरी और एग्जाम पैटर्न

UKPSC Principal Vacancy 2025 : UKPSC Principal Recruitment 2025 Notification Out कर दिया गया है। UKPSC Principal Vacancy 2025 को लेकर 19 सितंबर को ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। UKPSC Principal Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर से लेकर 12 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है।

UKPSC Principal Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 55 वर्ष निर्धारित की गई है। UKPSC Recruitment 2025 को लेकर और भी डिटेल से जानकारी देंगे जैसे आवेदन प्रक्रिया, पदों को लेकर, महत्वपूर्ण तिथि, वेतन, क्वालिफिकेशन, आयु सीमा, चयन करने की प्रक्रिया, एक्जाम पेटर्न, सिलेबस और आवेदन शुल्क चीजों को विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे।

UKPSC Principal Recruitment 2025 : Overview

ParticularsDetails
Recruitment BodyUttarakhand Public Service Commission (UKPSC)
Post NamePrincipal, Government Inter College (General Branch) & Principal, Government Girls Inter College (Women Branch)
Total Vacancies692 Posts (624 + 68)
Notification Release DateSeptember 19, 2025
Application Start DateSeptember 22, 2025
Application Last DateOctober 12, 2025 (till 11:59 PM)
Application ModeOnline (psc.uk.gov.in / ukpsc.net.in)
Application FeeGeneral: ₹172.30/
– PH/Divyang: ₹22.30/
– (Online Payment Only)
Age LimitMaximum Age: 55 Years (as on July 1, 2025) Candidate should not be born before July 2, 1970
Educational QualificationPost Graduation with at least 50% marks from a recognized University/Institute (Mandatory for departmental candidates also)
Selection Process1. Written Examination (480 Marks)
2. Interview (60 Marks)
3. Document Verification
Exam PatternPaper-I: General Studies & Language Proficiency – 120 Questions (120 Marks, 2 Hours)
Paper-II: Educational Leadership & Administrative Aptitude – 180 Questions (360 Marks, 3 Hours)
Negative Marking: ¼ mark for each wrong answer
Total Marks (Selection)540 Marks (Written: 480 + Interview: 60)
Salary / Pay ScaleLevel-12 (7th CPC): ₹78,800 – ₹2,09,200/-
Official Websitepsc.uk.gov.in / ukpsc.net.in

UKPSC Principal Recruitment 2025 Notification Out

19 सितंबर को UKPSC Principal Vacancy 2025 की नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू कर दी गई है और इसके अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2025 है। जहां पर उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 55 वर्ष निर्धारित की गई है, ज्यादा जानने के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

UKPSC Principal Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Notification ReleasedSeptember 19, 2025
Application OpensSeptember 22, 2025
Application DeadlineOctober 12, 2025 (11:59 PM)

UKPSC Principal Recruitment 2025 : Application Fee

इस बार जो फीस रखी गई है, वह कुछ इस प्रकार है –

  1. अनारक्षित वर्ग (Unreserved Category) : अगर आप सामान्य (General) कैटेगरी से आते हैं, तो आपको आवेदन शुल्क ₹172.30/- देना होगा।
  2. दिव्यांगजन (PH / Divyang): शारीरिक रूप से दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए सरकार ने रियायत दी है। इन्हें सिर्फ ₹22.30/- ही भरना पड़ेगा।
  3. आवेदन शुल्क सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही जमा किया जा सकता है।
  4. यानि आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के जरिए आसानी से फीस भर सकते हैं।

UKPSC Principal Vacancy 2025 : Total Posts

S. No.Post NameTotal Vacancies
1Principal, Government Inter College (General Branch)624
2Principal, Government Girls Inter College (Women Branch)68
Total692

UKPSC Principal Vacancy 2025 : Salary Pay

Pay ScalePay LevelSalary Range (₹)
7th CPCLevel-1278,800 – 2,09,200

UKPSC Principal Vacancy 2025 : Age Limit

  • सीमित विभागीय परीक्षा हेतु अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 55 वर्ष तय की गई है।
  • आयु की गणना 01 जुलाई, 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
  • यानी अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई 2025 तक 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई, 1970 से पहले का नहीं होना चाहिए।

UKPSC Principal Bharti 2025 : Qualification

  • उम्मीदवार को भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातकोत्तर (Post Graduation) उपाधि प्राप्त होनी चाहिए।
  • स्नातकोत्तर में कम से कम 50% अंक होना अनिवार्य है।
  • यह नियम विशेष रूप से सीमित विभागीय परीक्षा हेतु पात्र कार्मिकों पर लागू होगा।

UKPSC Principal Bharti 2025 : Selection Process

चयन प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक नीचे बताया गया है, जो इस प्रकार से हैं:

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  2. साक्षात्कार (Interview)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

How to Apply UKPSC Principal Bharti 2025

  1. सबसे पहले आयोग की वेबसाइट (psc.uk.gov.in या ukpsc.net.in) पर जाएँ और विज्ञापन ध्यान से पढ़ें।
  2. ukpsc.net.in पर जाकर How to Apply लिंक पर क्लिक करे, फिर सारी जानकारी पढ़ने के बाद Apply Now पर क्लिक करें।
  3. अब Registration Form खुलेगा, सही-सही जानकारी भरें और यूजर आईडी के साथ पासवर्ड डाल के सबमिट करें।
  4. रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आपके मोबाइल और ईमेल पर मैसेज आएगा, अब Login करें।
  5. Login करने के बाद Education Details भरें (High School, Intermediate, Graduate वगैरह)। गलती हो, तो Edit/Delete से सुधार सकते हैं।
  6. अब Photo और Signature अपलोड करें। Declaration पर Tick करें और सारी जानकारी चेक करें और Proceed पर क्लिक करें।
  7. अब Pay Now बटन पर जाकर फीस ऑनलाइन भरें। फॉर्म Submit करें, उसके बाद Print Application से प्रिंट निकाल लें।
  8. अगर Final Submission के बाद गलती मिल जाए तो फॉर्म Cancel कर सकते हैं और नया फॉर्म भर सकते हैं (ध्यान रहे – फीस वापस नहीं होगी)।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

UKPSC Principal Recruitment 2025 : Exam Pattern

लिखित परीक्षा (कुल 480 अंक)

लिखित परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे –

S. No.PaperSubjectTypeNo. of QuestionsMaximum MarksDuration
1Paper-IGeneral Studies & Language ProficiencyObjective1201202 Hours
2Paper-IIEducational Leadership & Administrative AptitudeObjective1803603 Hours
  • Negative Marking : हर गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटा जाएगा। अगर किसी प्रश्न के लिए एक से ज्यादा उत्तर दिए गए हैं, तो उसे भी गलत माना जाएगा और नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • पहले लिखित परीक्षा, फिर इंटरव्यू, और आखिर में डॉक्यूमेंट चेकिंग होगी। लिखित परीक्षा 480 अंकों की होगी और इंटरव्यू 60 अंकों का। यानी पूरे चयन प्रोसेस का टोटल 540 अंक है.

UKPSC Principal Vacancy 2025 : FAQs

UKPSC Principal Vacancy 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकली गई है?

UKPSC Principal Recruitment 2025 को लेकर कुल 692 पदों की भर्ती निकाली गई है।

UKPSC Principal Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र क्या है?

UKPSC Principal Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 55 वर्ष निर्धारित की गई है।

UKPSC Principal Vacancy 2025 के लिए आवेदन कब तक कर सकते हैं?

UKPSC Principal Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर से लेकर 12 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top