CBSE Scholarship 2025 : सीबीएसई छात्रवृत्ति 2025, अंतिम तिथि और प्रक्रिया

CBSE Scholarship 2025 : CBSE Central Sector Scholarship 2025-26 की शुरुआत कर दी गई है। इसकी आवेदन प्रक्रिया 2 जून से शुरू कर दिया गया है और 31 अक्टूबर 2025 तक चलने वाला है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम शुरुआत की गई है।

जिन माता-पिता की इकलौती संतान है, उनको ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य यह है कि छात्रों को प्रोत्साहन के लिए ही इस योजना को लाया गया है, ताकि उनका लाभ मिल सके। इस सीबीएसई स्कॉलरशिप 2025 का लाभ पाने के लिए जरूरी है कि छात्रा ने कक्षा 10वीं की परीक्षा सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से उत्तीर्ण की हो और उसमें कम से कम 70% अंक हासिल किए हों। इसके साथ ही आवेदिका वर्तमान में कक्षा 11वीं या 12वीं में सीबीएसई बोर्ड से ही पढ़ाई कर रही हो।

इसके बारे में और भी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें। CBSE scholarship Program की शुरुआत 2008 में की गई थी। तब से अब तक यह योजना हर साल लगभग 1.20 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को सहारा देती आ रही है। सिर्फ 2021 से 2025 के बीच ही करीब ₹1,827 करोड़ की राशि छात्रों की पढ़ाई में मदद के लिए वितरित की गई है।

CBSE Scholarship 2025 को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से जैसे की CBSE Central Sector Scholarship 2025-26 क्या है, इसका मुख्य उद्देश्य क्या है, आवेदन करने की अंतिम तिथि, महत्वपूर्ण दस्तावेज, योग्यताएं, लाभ एवं विशेषताएं और आवेदन करने की प्रक्रिया आदि चीजों को लेकर हम विस्तार पूर्वक से बात करने वाले हैं।

CBSE Scholarship 2025 : Overview

Single Girl Child Merit ScholarshipEligibility: Indian girl, only child, 70%+ in Class 10, studying in CBSE Class 11/12, school fees ≤ ₹2,500 (India) / ₹6,000 (NRI)
Scholarship Amount: ₹1,000/month (₹24,000 total)
Duration: 2 years
Application Method: Online via CBSE Portal
Last Date / Timeline: November–February (2025-26)
Central Sector Scheme of Scholarship (CSSS)Eligibility: Indian student, 80th percentile+ in Class 12, enrolled in UG/PG regular course, family income ≤ ₹4.5 lakh, no other scholarships, not distance learning
Scholarship Amount: ₹12,000/year (first 3 years UG) ; ₹20,000/year (4th & 5th year, integrated/professional)
Duration: 3–5 years
Application Method: Online via National Scholarship Portal
Last Date / Timeline: Apply: June 2 – Oct 31, 2025 ; Institute Verification: Dec 15, 2025 ; L2 Verification: Dec 31, 2025
CBSE Board Merit Scholarship for SC/ST StudentsEligibility: Indian student, SC/ST category, 85%+ in Class 10/12, enrolled in CBSE school for further studies
Scholarship Amount: ₹12,000/year
Duration: Class 11–12 or higher
Application Method: Offline via school → CBSE Scholarship Branch, Delhi
Last Date / Timeline: July–August

CBSE Central Sector Scholarship 2025-26

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम शुरुआत की गई है। वैसे सीबीएसई स्कॉलरशिप 2025 की शुरुआत 2008 में किया गया है। तब से अब तक यह योजना हर साल लगभग 1.20 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को सहारा देती आ रही है।

सिर्फ 2021 से 2025 के बीच ही करीब ₹1,827 करोड़ की राशि छात्रों की पढ़ाई में मदद के लिए वितरित की गई है। वर्ष 2024 में ही 10,000 से अधिक सिंगल गर्ल चाइल्ड को इस योजना से लाभ मिला। इसके चलते बेटियों के नामांकन में 15% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों के ड्रॉपआउट दर में लगभग 12% की कमी आई है।

सीबीएसई की यह छात्रवृत्ति न सिर्फ उच्च शिक्षा का रास्ता आसान करती है, बल्कि बेहतर करियर पाने और सपनों को पूरा करने में भी आर्थिक बोझ कम कर देती है। साल 2025 में सीबीएसई की तीन बड़ी स्कॉलरशिप चल रही हैं –

  1. सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप
  2. सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप स्कीम (CSSS)
  3. SC/ST स्टूडेंट्स के लिए CBSE मेरिट स्कॉलरशिप

CBSE Scholarship 2025-26 Last Date

CBSE Scholarship 2025-26 Last Date के माध्यम से छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है वैसे इसकी आवेदन प्रक्रिया 2 जून को ही शुरू कर दी गई हैं और अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 31st अक्टूबर 2025 बताया गया है। साल 2024-25 में ही सीएसएसएस स्कॉलरशिप से 1 लाख से ज्यादा बच्चों को मदद मिली। 2021 से 2025 तक के लिए सरकार ने इस पर करीब ₹1,827 करोड़ का बजट रखा है। ये छात्रवृत्ति बच्चों का खर्चा हल्का करती है और उन्हें पढ़ाई में अच्छा करने का हौसला भी देती है।

CBSE Scholarship – Eligibility

सीबीएसई की तरफ से तीन तरह की स्कॉलरशिप दी जाती है। इनका फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि स्टूडेंट्स उनकी शर्तें पूरी करें। आइए, इन्हें आसान भाषा में समझते हैं –

1) CBSE Merit Scholarship for Single Girl Child (सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप)

  • यह स्कॉलरशिप 2008 में शुरू हुई थी, ताकि बेटियों को क्लास 11वीं और 12वीं की पढ़ाई जारी रखने में मदद मिले।
  • 2025-26 के लिए इसका आवेदन 8 फरवरी 2025 तक खुला है।

कौन अप्लाई कर सकता है?

  • लड़की भारतीय नागरिक हो और माता-पिता की इकलौती संतान हो।
  • 2024 में CBSE की 10वीं परीक्षा में 70% या उससे ज्यादा अंक हासिल किए हों।
  • अभी 11वीं या 12वीं में CBSE स्कूल में पढ़ रही हो।
  • स्कूल की ट्यूशन फीस ₹2,500 (भारत में) या ₹6,000 (NRI के लिए) से ज्यादा न हो।

2) Central Sector Scheme of Scholarship (CSSS)

  • यह स्कॉलरशिप हर साल लगभग 82,000 होनहार बच्चों को दी जाती है, ताकि पैसों की दिक्कत उनकी पढ़ाई न रोक पाए।
  • 2025-26 सेशन में भी यह जारी है।

कौन अप्लाई कर सकता है?

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • CBSE 12वीं (2025) में 80th पर्सेंटाइल से ज्यादा अंक होने चाहिए।
  • किसी रेगुलर कॉलेज या यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन/पोस्टग्रेजुएशन में एडमिशन लिया हो।
  • परिवार की सालाना इनकम ₹4.5 लाख से ज्यादा न हो।

कौन अप्लाई नहीं कर सकता?

  • जो पहले से किसी और स्कॉलरशिप या फीस रिइम्बर्समेंट ले रहे हों।
  • जो स्टूडेंट्स डिस्टेंस/ऑनलाइन कोर्स कर रहे हों।

3) CBSE Board Merit Scholarship for SC/ST Students

  • यह स्कॉलरशिप SC और ST कैटेगरी के बच्चों के लिए है।
  • 2024 में ही 8,000 से ज्यादा बच्चों को इसका फायदा मिला और ड्रॉपआउट रेट 12% तक कम हुआ।

कौन अप्लाई कर सकता है?

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • SC या ST कैटेगरी से होना जरूरी है।
  • CBSE स्कूल से 10वीं या 12वीं पास की हो और कम से कम 85% अंक लाए हों।
  • आगे की पढ़ाई भी CBSE से जुड़े स्कूल में कर रहे हों।

सीबीएसई स्कॉलरशिप से मिलने वाले फायदे

सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप

  • हर महीने ₹1,000 मिलेंगे।
  • कुल मिलाकर ₹24,000 की स्कॉलरशिप।
  • यह सुविधा 2 साल तक मिलेगी।

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप (CSSS)

  • पहले 3 साल (ग्रेजुएशन के) के लिए हर साल ₹12,000।
  • 4th और 5th साल (इंटीग्रेटेड/प्रोफेशनल कोर्स जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, आर्किटेक्चर) के लिए हर साल ₹20,000।
  • यह स्कॉलरशिप 3 से 5 साल तक मिल सकती है।

SC/ST स्टूडेंट्स के लिए CBSE बोर्ड मेरिट स्कॉलरशिप

  • हर साल ₹12,000 की स्कॉलरशिप।
  • यह क्लास 11-12 या उससे आगे की पढ़ाई के लिए दी जाती है।

CBSE Scholarship 2025 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

आवेदक से पहले नीचे दिए गए महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची को जांच ले, इस प्रकार से हमने बताया है:

1) Single Girl Child Scholarship

  • 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • नोटरी/मैजिस्ट्रेट से बना एफिडेविट (इकलौती बेटी का सबूत)
  • पैरेंट्स का अंडरटेकिंग (बेटी की पढ़ाई और स्टेटस कन्फर्म करने वाला)
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक (DBT के लिए)
  • स्कूल में दाखिले का सबूत
  • 11वीं की मार्कशीट (रीन्यूअल के लिए)
  • अपडेटेड बैंक डिटेल (रीन्यूअल के लिए)

2) Central Sector Scheme of Scholarship (CSSS)

  • 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक (DBT के लिए)
  • आधार कार्ड
  • इंस्टीट्यूट वेरिफिकेशन फॉर्म
  • जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)

3) SC/ST Students Merit Scholarship

  • 10वीं या 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्कूल में दाखिले का सबूत
  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड

CBSE Central Sector Scholarship 2025-26 के लिए आवेदन कैसे करें?

जो उम्मीदवार इन तीनों में से, जो स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, वे इस प्रकार से आवेदन कर सकते हैं:

  1. सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के ऑनलाइन अप्लाई इसके ऑफिशल वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से कर सकते हो।
  2. सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप (CSSS) के लिए आवेदन करने के लिए आपको नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल scholarships.gov.in के माध्यम से कर सकते हो।
  3. SC/ST स्टूडेंट्स मेरिट स्कॉलरशिप में ऑनलाइन नहीं, बल्कि ऑफलाइन आवेदन होता है। फॉर्म स्कूल से लेना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ दिल्ली स्थित सीबीएसई स्कॉलरशिप ब्रांच को जमा करना होता है।

CBSE Scholarship 2025 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथि

स्कॉलरशिप का नामआवेदन अवधि / अंतिम तिथिअन्य विवरण
सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिपनवंबर – फरवरी (2025-26)
CSSS (सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप)2 जून 2025 – 31 अक्टूबर 2025इंस्टीट्यूट वेरिफिकेशन: 15 दिसंबर 2025 L2 वेरिफिकेशन: 31 दिसंबर 2025
SC/ST मेरिट स्कॉलरशिपजुलाई – अगस्त

Helpline No

पता:CBSE Integrated Office Complex, सेक्टर-23, फेज-1, द्वारका, नई दिल्ली – 110077
फोन नंबर:(011)-22509256, 22509257, 22509258, 22509259
CBSE Merit Scholarship for Single Girl Child Click Here
Central Sector Scheme of Scholarship (CSSS) Click Here
SC/ST Students Merit Scholarshipऑफलाइन आवेदन होता है। फॉर्म स्कूल से लेना होगा
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

CBSE Scholarship 2025 – FAQs

Q1: CBSE Scholarship 2025 क्या है?

A: यह छात्रवृत्ति योजना CBSE के छात्रों को आर्थिक मदद देने और पढ़ाई में प्रोत्साहित करने के लिए है। इसमें सिंगल गर्ल चाइल्ड, CSSS और SC/ST स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग स्कॉलरशिप शामिल हैं।

Q2: सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए योग्यता क्या है?

A: आवेदिका भारतीय नागरिक हो, माता-पिता की इकलौती संतान हो, 10वीं में 70%+ अंक हों और 11वीं या 12वीं में CBSE स्कूल में पढ़ाई कर रही हो।

Q3: CSSS (Central Sector Scholarship) कौन ले सकता है?

A: 12वीं में 80th percentile+ अंक वाले भारतीय छात्र, जो किसी रेगुलर UG/PG कोर्स में पढ़ रहे हैं, और जिनकी सालाना पारिवारिक आय ₹4.5 लाख से ज्यादा नहीं है।

Q4: SC/ST छात्रवृत्ति के लिए जरूरी शर्तें क्या हैं?

A: आवेदक SC/ST कैटेगरी से होना चाहिए, 10वीं/12वीं में 85%+ अंक होने चाहिए और CBSE स्कूल में आगे की पढ़ाई कर रहा होना चाहिए।

Read More:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top