NHIDCL Recruitment 2025 : 34 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू, GATE स्कोर के आधार पर चयन

NHIDCL Recruitment 2025 : NHIDCL Recruitment 2025 Notification Out कर दिया गया है। जिसको लेकर कुल 34 पदों की भर्ती निकाली गई है। NHIDCL Bharti 2025 को लेकर 4 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी और अंतिम तिथि है आवेदन करने के लिए 3 नवंबर 2025 बताई गई है। NHIDCL Vacancy 2025 को लेकर अधिकतम उम्र उम्मीदवारों के लिए 34 वर्ष निर्धारित किया गया है।

NHIDCL Recruitment 2025 को लेकर डिटेल से जानना चाहते तो आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करो जहां पर इस वैकेंसी से संबंधित जानकारी देंगे जैसे की आवेदन प्रक्रिया, पदों को लेकर, वेतन, आयु सीमा, क्वालिफिकेशन, चयन करने की प्रक्रिया, एक्जाम पेटर्न, सिलेबस और आयु सीमा आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम बात करने वाले हैं।

NHIDCL Recruitment 2025 : Overview

Recruitment NameNHIDCL Recruitment 2025
Notification Date28 September 2025
Total Posts34
Post NameDeputy Manager (Technical)
Starting Date of Online Application4 October 2025
Last Date of Online Application3 November 2025
Maximum Age Limit34 years
Eligibility– Must be an Indian citizen (Nepal/Bhutan residents also eligible)
– Qualified GATE 2023, 2024, or 2025 in Civil Engineering
– Reserved category (SC/ST/OBC/EWS) must have valid caste certificate
Salary / Pay Scale₹50,000 – ₹1,60,000 per month
Application FeeAs per official notification (varies by category)
Selection Process1. Online application submission
2. Shortlisting based on Best of GATE Score (2023/2024/2025)
3. Merit list announcement Note: No written exam; selection purely on GATE score & merit
How to ApplyVisit NHIDCL Official

NHIDCL Recruitment 2025 Notification Out

NHIDCL Vacancy 2025 को लेकर 28 सितंबर को ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जहां पर इस वैकेंसी को लेकर को 34 पदों की भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 34 वर्ष निर्धारित किया गया है।

4 अक्टूबर से इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी और इसकी अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 3 नवंबर 2025 बताई गई है। बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

NHIDCL Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Notification Out28 September 2025
Starting Date for Online Application4 October 2025
Last Date for Online Application3 November 2025

NHIDCL Bharti 2025 : Application Fee

इसकी एप्लीकेशन फी को लेकर मेंशन ने किया गया है, ज्यादा जानकारी के लिए आप खुद ही इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हो।

NHIDCL Bharti 2025 : Total Posts

NHIDCL Recruitment 2025 को लेकर टोटल 34 पदों की भर्ती निकाली गई है।

NHIDCL Vacancy 2025 : Salary Pay

CategoryDetails
Pay Scale / Salary (Per Month)₹50,000 – ₹1,60,000/-

NHIDCL Recruitment 2025 : Age Limit

इसकी आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 34 वर्ष निर्धारित की गई है।

NHIDCL Recruitment 2025 : Eligibility

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए, या फिर नेपाल/भूटान का निवासी भी मान्य रहेगा।
  • सिविल इंजीनियरिंग वाले उम्मीदवार ने GATE एग्ज़ाम 2023, 2024 या 2025 में पास किया होना चाहिए।
  • अगर कोई रिज़र्व कैटेगरी (SC/ST/OBC/EWS आदि) से है, तो उसके पास वैध जाति प्रमाणपत्र होना ज़रूरी है ताकि रिज़र्वेशन का फायदा मिल सके।

NHIDCL Vacancy 2025 – Selection Process

NHIDCL भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन कुछ स्टेप्स के आधार पर किया जाएगा। चलिए आपको आसान भाषा में पूरी प्रक्रिया बताते हैं:

  • सबसे पहले सभी उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
  • इसके बाद, 2023 / 2024 / 2025 के Best of GATE Score के आधार पर आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • अंत में, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम मेरिट लिस्ट के माध्यम से जारी किए जाएंगे।
  • यानि कि इस भर्ती में किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होगी। पूरा चयन GATE स्कोर और मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

How to Apply Online for NHIDCL Recruitment 2025?

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

Step 1: New Registration

  1. सबसे पहले आपको NHIDCL की Official Career Page पर जाना होगा।
  2. यहां पर आपको नोटिफिकेशन –
    “Recruitment of 34 posts of Deputy Manager (Tech.) in NHIDCL based on GATE Score 2023/2024/2025” के आगे Apply Now का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  3. अब एक नया पेज खुलेगा जहां आपको “New User? Register Now” पर क्लिक करना होगा।
  4. आपके सामने New Registration Form खुल जाएगा। इसमें सभी जरूरी जानकारी ध्यान से भरें।
  5. फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको Login ID और Password मिल जाएगा, जिसे सुरक्षित रखना होगा।

Step 2: Login & Fill Application Form

  1. अब अपने Login ID और Password की मदद से पोर्टल पर लॉगिन करें।
  2. आपके सामने Online Application Form खुल जाएगा।
  3. इसमें मांगी गई जानकारी सही-सही भरें।
  4. सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें।
  5. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
  6. अंत में आवेदन सबमिट करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

इस तरह स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस फॉलो करके आप आसानी से NHIDCL Recruitment 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं और सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका हासिल कर सकते हैं।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

NHIDCL Vacancy 2025 : FAQs

NHIDCL Vacancy 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

NHIDCL Vacancy 2025 को लेकर कुल 34 पदों की भर्ती निकाली गई है।

NHIDCL Vacancy 2025 के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?

NHIDCL Bharti 2025 को लेकर 4 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी और अंतिम तिथि है आवेदन करने के लिए 3 नवंबर 2025 बताई गई है।

NHIDCL Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों कितनी उम्र होनी चाहिए?

NHIDCL Vacancy 2025 को लेकर अधिकतम उम्र उम्मीदवारों के लिए 34 वर्ष निर्धारित किया गया है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top