BTSC Junior Engineer Recruitment 2025 : आवेदन प्रक्रिया, वेतन, पद और परीक्षा जानकारी

BTSC Junior Engineer Recruitment 2025 : BTSC Junior Engineer Recruitment 2025 Notification Out जारी किया गया है। Bihar Technical Service Commission (BTSC) के द्वारा BTSC JE Recruitment 2025 को लेकर कुल मिलाकर 2747 पदों की भर्ती निकाली गई है।

BTSC JE Vacancy 2025 की शर्ट नोटिफिकेशन अभी जारी किया गया है। BTSC JE Bharti 2025 को लेकर 15 अक्टूबर का नाम आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी और इसकी अंतिम तिथि है, आवेदन करने की 15 नवंबर 2025 बताई गई है। BTSC Junior Engineer Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 37 वर्ष बताए गए हैं।

बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें। BTSC Junior Engineer Vacancy 2025 को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथि, वेतन, पदों को लेकर, क्वालिफिकेशन, चयन करने की प्रक्रिया, आयु सीमा, एक्जाम पेटर्न, सिलेबस और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर हम विस्तार पूर्वक से हम बात करने वाले हैं।

BTSC Junior Engineer Recruitment 2025 : Overview

CategoryDetails
Recruitment NameBTSC Junior Engineer Recruitment 2025
Recruiting AuthorityBihar Technical Service Commission (BTSC)
Total Vacancies2747
Post Wise VacanciesJunior Engineer (Electrical) – 86Junior Engineer (Mechanical) – 70Junior Engineer (Civil) – 2591
Job LocationBihar
Salary₹44,900 – ₹1,42,400 (Level 7, Pay Matrix)
Age LimitMinimum: 18 years
Maximum: 37 years (as on 01/08/2025)
Educational Qualification3-year Diploma in Engineering (Civil/Mechanical/Electrical) from recognized institute B.E./B.Tech also acceptable; final-year students must show proof at document verification
Application Start Date15 October 2025
Application Last Date15 November 2025
Application Fee₹100 (to be paid online)
Selection Process1. Written Exam (Computer-Based Test)
2. Document Verification
3. Medical Examination
Exam PatternComputer-Based Test – Total 100 Questions Sections:• General Studies – 20 Questions, 20 Marks
• Domain Knowledge (Civil/Mechanical/Electrical) – 80 Questions, 80 Marks
Negative Marking: 0.25 Marks per wrong answer
Exam Language: Hindi/English
How to ApplyVisit official website

BTSC Junior Engineer Recruitment 2025 Notification Out

BTSC JE Bharti 2025 शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर 2747 पदों की भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 37 वर्ष तय की गई है। इसकी आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक चलने वाली है, बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल पर बने रहे।

BTSC Junior Engineer Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Starting date for online application15.10.2025
Last date for online application15.11.2025

BTSC Work Inspector Recruitment 2025 : Application Fee

इसकी आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹100 ही देना होगा और ऑनलाइन माध्यम से आपको पेमेंट करना होगा।

BTSC Junior Engineer Recruitment 2025 : Total Posts

Post NameTotal Vacancies
Junior Engineer (Electrical)86
Junior Engineer (Mechanical)70
Junior Engineer (Civil)2591
Total2747

BTSC JE Bharti 2025 : Salary Pay

CategoryDetails
Salary₹44,900 – ₹1,42,400
Pay LevelLevel 7, Pay Matrix

BTSC JE Bharti 2025 : Age Limit (01/08/2025)

इस वैकेंसी के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल बताई गई है, वहीं पर उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 37 वर्ष बताई गई है।

BTSC JE Vacancy 2025 : Qualification

  • उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में 3 साल का Diploma in Engineering (Civil, Mechanical या Electrical) होना चाहिए।
  • अगर आपके पास B.E. या B.Tech है, तो भी मान्य है, लेकिन कम से कम Diploma होना जरूरी है।
  • जो छात्र अभी final year में हैं, उन्हें तभी मौका मिलेगा जब document verification के समय अपना Diploma दिखा सकें।

BTSC JE Vacancy 2025 : Selection Process

चयन प्रक्रिया को लेकर हमने विस्तार पूर्वक से बताया है:

  • Written Exam (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट)
  • Document Verification (दस्तावेज़ जांच)
  • Medical Examination (स्वास्थ्य जांच)

How to Apply BTSC JE Vacancy 2025

  • आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके ऑफिशियल जो नोटिफिकेशन है उसको आवश्यक पढ़ना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
  • अब आपके सामने इसका ऑफिशल वेबसाइट देखने को मिलेगा, जहां पर आवेदन से संबंधित लिंक भी दिखाई दे रहा होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र पूरी तरह से खुल जाएगा
  • जिसे ध्यान पूर्वक से पढ़ना होगा और फिर भरना होगा।
  • इसकी जो महत्वपूर्ण दस्तावेज है, उसके स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
  • दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद, इसका जो आवेदन शुल्क है उसका पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, अंतिम में सबमिट का ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसे पर क्लिक कीजिए।
  • सबमिट करने के बाद इसका आवेदन रसीद को डाउनलोड या प्रिंटआउट निकाल ले।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationJE(Civil)Advt | JE (Electrical)Advt | JE(Mechanical)Advt
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

BTSC JE Recruitment 2025 : Exam Patterns

  • ये कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी।
  • परीक्षा में कुल 100 सवाल होंगे।

सवाल दो हिस्सों में होंगे:

  1. General Studies
  2. Domain Knowledge (Civil / Mechanical / Electrical)

परीक्षा हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में होगी।
Negative marking भी है – हर गलत उत्तर पर 0.25 मार्क्स कटेंगे।

SectionNumber of QuestionsMarks
General Studies2020
Domain Knowledge (Civil/Mechanical/Electrica)8080
Total100100

BTSC Junior Engineer Recruitment 2025 : FAQs

BTSC JE Recruitment 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

Bihar Technical Service Commission (BTSC) के द्वारा BTSC JE Recruitment 2025 को लेकर कुल मिलाकर 2747 पदों की भर्ती निकाली गई है।

BTSC JE Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब तक कर सकते हैं?

BTSC JE Vacancy 2025 की शर्ट नोटिफिकेशन अभी जारी किया गया है। BTSC JE Bharti 2025 को लेकर 15 अक्टूबर का नाम आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी और इसकी अंतिम तिथि है, आवेदन करने की 15 नवंबर 2025 बताई गई है।

BTSC JE Recruitment 2025 को लेकर उम्मीदवारों की उम्र कितनी होनी चाहिए?

BTSC Junior Engineer Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 37 वर्ष बताए गए हैं।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top