EMRS Non Teaching Recruitment 2025 : 1620 Vacancies, Apply Online by 23 Oct

EMRS Non Teaching Recruitment 2025

EMRS Non Teaching Recruitment 2025 : EMRS Non Teaching Recruitment 2025 Notification Out कर दिया गया है। EMRS Non Teaching Recruitment 2025 को लेकर 1620 पदों की भर्ती निकाली गई है। EMRS Non Teaching Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर से ही शुरू की गई है।

अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 23 अक्टूबर 2025 बताई गई है। EMRS Non Teaching Vacancy 2025 को लेकर उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष बताई गई है। Eklavya Model Residential Schools (EMRS) के द्वारा EMRS Teaching & Non-Teaching Vacancy 2025 को लेकर टोटल 7000 से भी ज्यादा पदों की भर्ती निकाली गई है, इस संबंध हमने एक आर्टिकल भी बनाया है जिसे आप पढ़ सकते हो।

EMRS Non Teaching Vacancy 2025 को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से डिटेल से जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, इस संबंध महत्वपूर्ण तिथि, पदों को लेकर, वेतन, क्वालिफिकेशन, चयन करने की प्रक्रिया, एक्जाम पेटर्न, सिलेबस, आयु सीमा और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम बात करने वाले हैं।

EMRS Non Teaching Recruitment 2025 : Overview

ParameterDetails
Recruitment NameEMRS Non-Teaching Recruitment 2025
Conducting AuthorityEklavya Model Residential Schools (EMRS)
Total Vacancies1620 Posts
Post NamesHostel Warden (Male/Female), Female Staff Nurse, Accountant, Junior Secretariat Assistant, Lab Attendant
Notification StatusOfficial Notification Released
Application ModeOnline
Starting Date to Apply19 September 2025
Last Date to Apply23 October 2025
Application Fee₹500 for General candidates; No fee for Female, SC, ST, and PwBD candidates
Payment ModeOnline (via official website)
Minimum Age Limit18 Years
Maximum Age Limit35 Years (Post-wise age relaxation as per Govt. norms)
Educational QualificationVaries by post (10th / 12th / Graduation / B.Ed. / B.Sc. Nursing / B.Com / Master’s as per role)
Selection Process1. Written Examination
2. Skill/Practical Test (if required)
3. Document Verification
4. Medical Test
Salary / Pay Level₹18,000 – ₹92,300 (Depending on Post and Level)
Official Websiteemrs.tribal.gov.in

EMRS Non Teaching Recruitment 2025 Notification Out

EMRS Non Teaching Recruitment 2025 को लेकर बहुत पहले ही इसके नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है, जहां पर 1620 पर इसके लिए निकल गए हैं। इसके लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2025 बताई गई है। इस वैकेंसी को और भी डिटेल से जानने के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

EMRS Non Teaching Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Starting date for online application19.09.2025
Last date for online application23.10.2025

EMRS Non Teaching Recruitment 2025 : Application Fee

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है, वहीं पर Female, SC, ST & PwBD आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन शुल्क देंगे उनको ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा।

EMRS Non Teaching Vacancy 2025 : Tota Posts

Name of PostTotal Vacancies
Hostel Warden (Male)346
Hostel Warden (Female)289
Female Staff Nurse550
Accountant61
Junior Secretariat Assistant228
Lab Attendant146
Total1620

EMRS Non Teaching Vacancy 2025 : Salary Pay

Post NamePay Matrix / Salary Level
PrincipalLevel 12 (₹78,800 – ₹2,09,200)
Post Graduate Teacher (PGT)Level 8 (₹47,600 – ₹1,51,100)
Trained Graduate Teacher (TGT)Level 7 (₹44,900 – ₹1,42,400)
LibrarianLevel 7 (₹44,900 – ₹1,42,400)
Art / Music / Physical Education Teacher (Male/Female)Level 6 (₹35,400 – ₹1,12,400)
Female Staff NurseLevel 5 (₹29,200 – ₹92,300)
Hostel Warden (Male/Female)Level 5 (₹29,200 – ₹92,300)
AccountantLevel 6 (₹35,400 – ₹1,12,400)
Junior Secretariat Assistant (JSA)Level 2 (₹19,900 – ₹63,200)
Lab AttendantLevel 1 (₹18,000 – ₹56,900)

EMRS Non Teaching Vacancy 2025 : Age Limit

  • न्यूनतम उम्र 18 साल रखी गई है।
  • PGT के लिए अधिकतम उम्र 40 साल तक हो सकती है।
  • TGT, लाइब्रेरियन, आर्ट/म्यूजिक/पी.ई. टीचर, स्टाफ नर्स और हॉस्टल वार्डन के लिए उम्र सीमा 35 साल तक रखी गई है। एकाउंटेंट, JSA और लैब अटेंडेंट के लिए अधिकतम उम्र 30 साल तय की गई है।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

EMRS Non Teaching Vacancy 2025 : Qualification

  • Principal: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर डिग्री और B.Ed. होना चाहिए, दोनों में कम से कम 50% अंक जरूरी हैं। साथ ही एजुकेशन फील्ड में अनुभव होना फायदेमंद रहेगा।
  • PGT (Post Graduate Teacher): संबंधित विषय में M.Sc., MCA, M.E. या M.Tech (IT/Computer Science) में कम से कम 50% अंक जरूरी हैं।
  • TGT (Trained Graduate Teacher): संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन + B.Ed. होना चाहिए और दोनों में 50% से ज्यादा अंक जरूरी हैं।
  • Librarian: लाइब्रेरी साइंस या लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में ग्रेजुएशन या इंटीग्रेटेड मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए, कम से कम 50% अंक के साथ।
  • Female Staff Nurse: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.Sc. नर्सिंग कोर्स पूरा होना चाहिए।
  • Hostel Warden (Male/Female): B.Ed. या ग्रेजुएशन डिग्री किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से होनी चाहिए।
  • Accountant: बी.कॉम (B.Com) पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
  • JSA (Junior Secretariat Assistant): उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए और हिंदी में 30 या इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
  • Lab Attendant: 10वीं पास के साथ लैब टेक्नीशियन डिप्लोमा या सर्टिफिकेट, या फिर 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास उम्मीदवार योग्य हैं।
  • Art / Music / Physical Education Teacher: संबंधित विषय में ग्रेजुएशन या डिग्री कोर्स होना चाहिए, जिसमें 50% या उससे अधिक अंक हों।

EMRS Non Teaching Recruitment 2025 : Selection Process

उम्मीदवारों का चयन इस प्रकार होगा, इस प्रकार से बारीकी से हमने बताया है:

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • स्किल टेस्ट / प्रैक्टिकल टेस्ट (जहां जरूरी हो)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

जो उम्मीदवार इन सभी स्टेज में पास होंगे, उन्हें फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर नौकरी मिलेगी।

How to Apply EMRS Non Teaching Recruitment 2025

इस की आवेदन प्रक्रिया को लेकर हमने नीचे विस्तार पूर्वक से, कुछ इस प्रकार से बताया है:

  • आवेदक से सबसे पहले उम्मीदवारों को इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को आवश्यक पढ़ना चाहिए।
  • आवेदक के लिए उम्मीदवारों को उसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
  • अब आपके सामने इसका ऑफिशल वेबसाइट देखने को मिलेगा।
  • जहां पर उम्मीदवारों को सबसे पहले अपना आईडी और पासवर्ड बनाना होगा।
  • आईडी और पासवर्ड बनाने के बाद सबसे पहले लॉगिन कीजिए।
  • उसके बाद ही आपके सामने इस वैकेंसी को लेकर आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  • जहां आपसे पर्सनल जानकारी और एजुकेशन से संबंधित जानकारी मांगी जाएगी, जिसे आपको ध्यान पूर्वक भरना होगा।
  • महत्वपूर्ण जो दस्तावेज है उनका स्कैन कॉपी को अपलोड करो।
  • अपलोड करने के बाद जो आवेदन शुल्क है उसको ऑनलाइन माध्यम से आपको पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट करने के बाद, आखिरी में सबमिट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
  • पढ़ने के बाद, सबमिट करें।
  • सबमिट के बाद आपके सामने आवेदन पत्र का रसीद आ जाएगा जिसे डाउनलोड या प्रिंटआउट निकाल सकते हो।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

EMRS Non Teaching Bharti 2025 : FAQs

EMRS Non Teaching Bharti 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

EMRS Non Teaching Recruitment 2025 को लेकर 1620 पदों की भर्ती निकाली गई है।

EMRS Non Teaching Bharti 2025 के लिए उम्मीदवार कब तक आवेदन कर सकते हैं?

EMRS Non Teaching Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर से ही शुरू की गई है। अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 23 अक्टूबर 2025 बताई गई है।

EMRS Non Teaching Bharti 2025 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए?

EMRS Non Teaching Vacancy 2025 को लेकर उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष बताई गई है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top