Army 10+2 TES 55 Recruitment 2025 : Indian Army 10+2 TES-55 July 2026 Notification Out कर दिया गया है। Army 10+2 TES 55 Vacancy 2025 को लेकर 90 पदों की भर्ती निकाली गई है। Indian Army TES 55 Recruitment 2025 आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू की गई है और अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 13 नवंबर तक चलने वाली है।
Indian Army TES 55 Vacancy 2025 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जीरो रुपए देना होगा। Indian Army TES 55 Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों को उम्र 16.5 साल से लेकर 19.5 साल तक निर्धारित किया गया है।
Indian Army TES 55 Bharti 2025 को लेकर और भी डिटेल से जाना चाहते तो आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें। जहां पर आवेदन प्रक्रिया को लेकर, इस संबंध महत्वपूर्ण तिथि, वेतन, पदों को लेकर, क्वालिफिकेशन को लेकर, आयु सीमा को लेकर, एग्जाम पेटर्न्स, चयन करने की प्रक्रिया और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल के माध्यम से बताने का प्रयास करेंगे।
Indian Army TES 55 Bharti 2025 : Overview
Category | Details |
---|---|
Notification | Indian Army 10+2 TES-55 July 2026 Notification released |
Online Application Start Date | 14 October 2025 |
Last Date for Application Submission | 13 November 2025 |
Application Fee | ₹0 (No fee required) |
Total Posts | 90 (Tentative) – Vacancies may change based on training capacity |
Salary / Pay Scale | Lieutenant – ₹56,100–1,77,500 |
Age Limit (as on 01/07/2026) | 16.5 – 19.5 years (Born between 02 Jan 2007 and 01 Jan 2010, both dates inclusive) |
Educational Qualification | Passed 10+2 or equivalent with Physics, Chemistry & Mathematics, minimum 60% aggregate, and must have appeared in JEE Mains 2025 |
Selection Process | 1. Shortlisting based on JEE Mains CRL Rank 2. SSB Interview (2 stages) 3. Medical Examination 4. Merit List & Cadet Training Wing (CTW) Allocation – Pune, Mhow, Secunderabad |
Physical Standards (Male Example) | 2.4 km Run – 10 min 30 sec Push-ups – 2×30 Pull-ups – 2×10 Sit-ups – 2×30 Squat Lunges & Swimming – Basic level pass |
How to Apply | Visit www.joinindianarmy.nic.in |
Required Documents | 10th & 12th Marksheet & Certificate Valid ID Proof JEE Mains 2025 Result 20 Passport Size Photos (Self-attested) |
Indian Army 10+2 TES-55 July 2026 Notification Out
Army 10+2 TES 55 Recruitment 2025 को लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू की गई है और अंतिम तिथि 13 नवंबर 2025 बताई गई है। जहां पर उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 16.5 साल रखा गया है। इस वैकेंसी को लेकर कुल 90 पदों की भर्ती निकाली गई है। इस वैकेंसी को विस्तार से जानने के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।
Army 10+2 TES 55 Recruitment 2025 : Important Dates
Event | Date |
---|---|
Online Registration of Application starts from | 14.10.2025 |
Last date for Submission of Application & Payment of fees | 13.11.2025 |
Army 10+2 TES 55 Recruitment 2025 : Application Fee
इस वैकेंसी को आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है यानी आवेदन करने के लिए शुल्क को निर्धारित नहीं किया गया है।
Army 10+2 TES 55 Recruitment 2025 : Total Posts
Entry Type | Vacancies |
---|---|
Officers Entry (Based on JEE Mains 2025) | 90 (Tentative) |
Army 10+2 TES 55 Recruitment 2025 : Salary Pay
Rank | Pay Level | Salary (₹ per month) |
---|---|---|
Lieutenant | Level 10 | ₹56,100 – ₹1,77,500 |
Indian Army TES 55 Recruitment 2025 : Age Limit (01/07/2026)
कोर्स शुरू होने की तारीख 01 जुलाई 2026 को उम्मीदवार की उम्र 17½ साल से कम और 21 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। यानी कि Indian Army TES 55 Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों को उम्र 16.5 साल से लेकर 19.5 साल तक निर्धारित किया गया है।
मतलब, जन्मतिथि ऐसी होनी चाहिए कि:
- 02 जनवरी 2007 या उसके बाद
- 01 जनवरी 2010 या उससे पहले
दोनों डेट्स शामिल हैं।
Indian Army TES 55 Recruitment 2025 : Qualification
- आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष पास होना चाहिए।
- Subjects: फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (PCM)
- Marks: न्यूनतम 60% aggregate।
- अलग-अलग राज्य या केंद्रीय बोर्ड के PCM प्रतिशत की गणना कक्षा 12 के मार्क्स के हिसाब से ही होगी।
- आपको JEE (Mains) 2025 में शामिल होना ज़रूरी है।
- भारतीय सेना में ऑफिसर्स एंट्री के लिए तय मेडिकल और शारीरिक मानदंड पूरे करने होंगे।
Indian Army TES 55 Recruitment 2025 : Selection Process
इसकी चयन प्रक्रिया को लेकर हमने इसके नोटिफिकेशन के माध्यम से इनफॉरमेशन लिया है और कुछ इस प्रकार से विस्तार से बताया है:
शॉर्टलिस्टिंग:
- JEE Mains 2025 की कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के आधार पर आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
- कटऑफ मार्क्स तय करना सेना की छूट है।
- चयन केंद्र और तारीख की जानकारी ईमेल/एसएमएस से मिलेगी।
SSB इंटरव्यू:
शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को प्रयोगराज, भोपाल, बेंगलुरु या जालंधर में SSB में बुलाया जाएगा। इंटरव्यू दो चरणों में होगा।
- चरण-1: ग्रुप टेस्ट और पर्सनैलिटी टेस्ट
- चरण-2: सफल उम्मीदवारों का आगे चयन
असफल उम्मीदवार उसी दिन वापस भेज दिए जाएंगे। इंटरव्यू 5 दिनों का होता है।
चिकित्सीय परीक्षण:
- SSB द्वारा अनुशंसित उम्मीदवारों का निकटतम मिलिट्री हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट होगा।
- पुरुष/महिला डॉक्टरों द्वारा टेस्ट किया जाएगा।
मेरिट और ज्वाइनिंग लेटर:
- मेरिट सूची SSB स्कोर के आधार पर बनेगी।
- मेडिकल फिट और योग्य उम्मीदवारों को रिक्तियों के हिसाब से ज्वाइनिंग लेटर मिलेगा।
- अगर रिपोर्टिंग डेट पर नहीं आते, तो उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी।
कैडेट ट्रेनिंग विंग (CTW) चयन:
- इसकी तीन विकल्प है जिसमें CTW Pune, CTW Mahu, CTW Secunderabad हैं।
- सभी विकल्प भरना ज़रूरी है, एक बार भरने के बाद बदल नहीं सकते।
- फाइनल allocation सेना तय करेगी।
शारीरिक मानदंड (पुरुष कैडेट उदाहरण):
- 2.4 किमी दौड़: 10 मिनट 30 सेकंड
- Push-ups: 2 सेट × 30
- Pull-ups: 2 सेट × 10
- Sit-ups: 2 सेट × 30
- Squat Lunges और Swimming: बेसिक लेवल पास
How to Apply Army 10+2 TES 55 Recruitment 2025
इसकी आवेदन प्रक्रिया को लेकर हमने विस्तार पूर्वक से बताया है जो कुछ इस प्रकार से हैं.
आवेदन करने से पहले इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को आपको पढ़ना चाहिए या फिर नीचे दिए गए बातों को ध्यान पूर्वक पढ़े, हमने विस्तार से बताया है:
Step 1: ऑनलाइन जाएँ
- कंप्यूटर या मोबाइल पर ब्राउज़र खोलो।
- वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in में आपको जाना होगा।
- वहाँ “Online Application” बटन पर क्लिक करो।
Step 2: फॉर्म भरना
- अपना पर्सनल और एजुकेशन डिटेल सही-सही भरो।
- फॉर्म भरने से पहले नियम और शर्तें पढ़ लेना ज़रूरी है।
Step 3: बदलाव करना
- आवेदन भरते समय या आखिरी तारीख तक गलत जानकारी बदल सकते हो।
- बदलाव के बाद हर बार Submit करना ज़रूरी है।
- एक बार फॉर्म सबमिट हो गया तो कोई बदलाव नहीं होगा।
Step 4: प्रिंटआउट निकालना
फॉर्म जमा होने के 30 मिनट बाद एप्लिकेशन नंबर सहित प्रिंटआउट निकालो। दो कॉपी निकालो:
- SSB इंटरव्यू में ले जाना
- एक अपने पास रखना
Step 5: डॉक्यूमेंट्स तैयार करना
SSB इंटरव्यू के लिए साथ में ये चीज़ें ले जाओ:
- 10वीं का मूल सर्टिफिकेट और मार्कशीट
- 12वीं का मूल सर्टिफिकेट और मार्कशीट
- पहचान पत्र (ID Proof)
- JEE Mains 2025 का रिजल्ट कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
Important Links
Apply Now | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Visit Website |
Syllabus PDF | Download |
Join WhatsApp Group | Join Now |
Join Telegram Channel | Join Now |
Army 10+2 TES 55 Recruitment 2025 : FAQs
Indian Army TES 55 Vacancy 2025 के लिए कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?
Army 10+2 TES 55 Vacancy 2025 को लेकर 90 पदों की भर्ती निकाली गई है।
Indian Army TES 55 Vacancy 2025 की आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र क्या होनी चाहिए?
Indian Army TES 55 Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों को उम्र 16.5 साल से लेकर 19.5 साल तक निर्धारित किया गया है।
Indian Army TES 55 Vacancy 2025 को लेकर कब तक आवेदन कर सकते हैं?
Indian Army TES 55 Recruitment 2025 आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू की गई है और अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 13 नवंबर तक चलने वाली है।
RAD MORE:
- Haryana Power Utilities AE Recruitment 2025 : 285 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जल्दी करें अप्लाई!
- HVF AVNL Junior Technician Recruitment 2025 : आवेदन तारीख, योग्यता, वेतन, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी
- WBSSC Group C and D Recruitment 2025 : 8477 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता, उम्र सीमा और आवेदन प्रक्रिया