AAI Safdarjung Airport Vacancy 2025 : ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारकों के लिए सुनहरा मौका, जानें पूरी जानकारी

AAI Safdarjung Airport Vacancy 2025 : AAI Safdarjung Airport Vacancy 2025 Notification Out कर दी गई है। 7 नवंबर को ही AAI Safdarjung Airport Apprentice Bharti 2025 को लेकर जारी कर दिए गए हैं, जहां पर टोटल 20 पद निकाले गए हैं। AAI Safdarjung Airport Apprentice Bharti 2025 के लिए सात नंबर से यादें प्रक्रिया शुरू की गई है।

और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2025 तक है। जिन उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएट या डिप्लोमा की डिग्री है वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। AAI Safdarjung Airport Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 27 वर्ष बताई गई है।

आज हमें सिलेक्ट के माध्यम से AAI Safdarjung Airport Vacancy 2025 को बारीकी से जैसे की इसे संबंध महत्वपूर्ण तिथि के बारे में, पदों को लेकर, वेतन के बारे में आयु सीमा के बारे में, आवेदन शुल्क के बारे में, क्वालिफिकेशन के बारे में, चयन प्रक्रिया के बारे में और आवेदन कैसे करोगे आदि चीजों को विस्तार पूर्वक से हम बताने का प्रयास करेंगे।

AAI Safdarjung Airport Vacancy 2025 : Overview

ParticularsDetails
Organization NameAirports Authority of India (AAI)
Post NameGraduate & Diploma Apprentices
Total Vacancies20 Posts (10 Graduate + 10 Diploma)
Notification Release DateNovember 07, 2025
Application Start DateNovember 07, 2025
Last Date to ApplyNovember 24, 2025
Application ModeOnline (via NATS Portal)
Selection ProcessMerit-Based (No Exam) + Document Verification + Medical Fitness
Educational QualificationFull-time 4-year Engineering Degree or 3-year Diploma / Graduate Degree (as per post)
Maximum Age Limit27 Years (as on 24.11.2025)
Stipend (Salary)Graduate: ₹15,000/month
Diploma: ₹12,000/month
Job LocationSafdarjung Airport, New Delhi
Application FeeNo Application Fee
Official Website / Portalhttps://www.nats.education.gov.in

AAI Safdarjung Airport Vacancy 2025 Notification Out

AAI Safdarjung Airport Vacancy 2025 की ऑफिशल नोटिफिकेशन 7 नवंबर को ही जारी किया गया है, जहां पर टोटल 20 पदों की भर्ती निकाली गई है। इसकी आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर से लेकर 24 नवंबर तक चलने वाली है। इसके लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार के एग्जाम देने की जरूरत नहीं है, यानी की चयन प्रक्रिया मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 27 इयर्स बताई गई है।

AAI Safdarjung Airport Vacancy 2025 : Important Dates

EventDate
Notification OutNovember 07, 2025
Application Process Start DateNovember 07, 2025
Last Date to ApplyNovember 24, 2025

AAI Safdarjung Airport Vacancy 2025 : Application Fee

AAI Safdarjung Airport Recruitment 2025 के आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।

AAI Safdarjung Airport Vacancy 2025 : Total Posts

CategoryPost Name / DisciplineTotal Vacancies
Graduate ApprenticesMechanical / Automobile1
Electronics & Communication / Electronics & Instrumentation / EEE2
Aeronautical / Aircraft Maintenance1
B.Com / B.A / B.Sc / BBA5
Computer Science / IT / BCA1
Total Graduate Apprentices10
Diploma ApprenticesMechanical / Automobile1
Material Management2
Electronics & Communication / Electronics & Instrumentation / EEE7
Total Diploma Apprentices10
Overall Total Apprentices20 (10 Graduate + 10 Diploma)

AAI Safdarjung Airport Vacancy 2025 : Salary Pay

CategoryMonthly Stipend
Graduate Apprentices₹15,000 per month
Diploma Apprentices₹12,000 per month

AAI Safdarjung Airport Bharti 2025 : Age Limit (24.11.2025)

इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 27 वर्ष बताई गई है, बाकी जानकारी के लिए आप खुद ही इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हो।

AAI Safdarjung Airport Bharti 2025 : Eligibility

जो उम्मीदवार AAI Safdarjung Airport Apprentice 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास नीचे दी गई योग्यता होना जरूरी है –

  • उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में चार साल का फुल-टाइम रेगुलर इंजीनियरिंग डिग्री या तीन साल का रेगुलर डिप्लोमा होना चाहिए।
  • यह डिग्री या डिप्लोमा AICTE और भारत सरकार (GOI) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से होना चाहिए।
  • इसके अलावा, जिन पदों पर ग्रेजुएट की जरूरत है, उनके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से तीन साल की नियमित डिग्री (B.A / B.Sc / B.Com / BBA / BCA आदि) होनी चाहिए।

AAI Safdarjung Airport Bharti 2025 : Selection Process

AAI Apprentice भर्ती में उम्मीदवारों का चयन किसी परीक्षा से नहीं होगा, बल्कि मेरिट बेसिस (योग्यता के अंक) पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया को लेकर हमने नीचे और विस्तार से बताया है:

  1. प्रोविजनल सिलेक्शन (Provisional Selection) पूरी तरह मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा और AAI का निर्णय अंतिम माना जाएगा।
  2. फाइनल सिलेक्शन (Final Selection) इंटरैक्शन / डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट जमा करने के बाद किया जाएगा।
  3. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ईमेल आईडी के माध्यम से इंटरव्यू या डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

How to Apply AAI Safdarjung Airport Bharti 2025

इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से करना होगा। आवेदन NATS Portal के माध्यम से किया जाएगा। पूरा प्रोसेस नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है:

  • सबसे पहले अपनी एक वैध पर्सनल ईमेल ID बनाएं और उसे चयन प्रक्रिया पूरी होने तक एक्टिव रखें।
  • NATS Portal (https://www.nats.education.gov.in) पर जाएं और “Student Register” पर क्लिक करके नया अकाउंट बनाएं।
  • अपनी एजुकेशनल डीटेल्स, कम्युनिकेशन जानकारी, और बैंक डीटेल्स भरें।
  • अब Establishment Search में जाएं और खोजें — “Airports Authority of India – RCDU/FIU & E&M/Workshop, Safdarjung Airport” (NATS ID: NDLNDC000087)
  • अपनी इच्छित डिसिप्लिन/ट्रेड चुनें और “Apply” पर क्लिक करें।
  • सबमिट करने से पहले सभी डीटेल्स को अच्छे से चेक कर लें।
  • आवेदन के बाद Application Reference Number को नोट करके रखें, ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर उसे प्रयोग किया जा सके।
  • अगर NATS Portal से जुड़ा कोई तकनीकी सवाल हो तो आप संपर्क कर सकते हैं – studentquery@boatnr.org या फोन नंबर 0512-2584056 / 2584057 पर।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

AAI Safdarjung Airport Vacancy 2025 : FAQs

AAI Safdarjung Airport Vacancy 2025 के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए?

जिन उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएट या डिप्लोमा की डिग्री है वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

AAI Safdarjung Airport Bharti 2025 के आवेदन करने की शुरुआत कब है?

AAI Safdarjung Airport Apprentice Bharti 2025 के लिए सात नंबर से यादें प्रक्रिया शुरू की गई है। और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2025 तक है।

AAI Safdarjung Airport Vacancy 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

7 नवंबर को ही AAI Safdarjung Airport Apprentice Bharti 2025 को लेकर जारी कर दिए गए हैं, जहां पर टोटल 20 पद निकाले गए हैं।

AAI Safdarjung Airport Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की आयु कितनी होनी चाहिए?

AAI Safdarjung Airport Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 27 वर्ष बताई गई है।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram