Aapki Beti Scholarship Yojana 2025 : आपकी बेटी योजना पात्रता, लाभ और आवेदन प्रक्रिया, जानें पूरा विवरण

Aapki Beti Scholarship Yojana 2025

Aapki Beti Scholarship Yojana 2025 : राजस्थान कर के द्वारा छात्रों के लिए ‘आपकी बेटी योजना’ 2025 की शुरुआत कर दी गई है, जहां पर ‘आपकी बेटी योजना’ 2025 के माध्यम से कक्षा 1 से लेकर 12 तक छात्रों को इसके तहत छात्रवृत्ति दी जाएगी। देखा जाए तो राजस्थान सरकार के द्वारा हर प्रकार की योजनाएं चाहे लोगों के लिए हो, महिलाओं के लिए हो, बेटियों के लिए हो या छात्रों के लिए कई प्रकार की योजनाएं लाती है ताकि उन्हें लाभ दिया जा सके।

Aapki Beti Scholarship Yojana 2025 के माध्यम से छात्रों को आर्थिक मदद दिया जाएगा। इस योजना के माध्यम से कक्षा 1 से लेकर 8 तक छात्रों को ₹2100 आर्थिक रूप से मदद दिए जाएंगे और कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक छात्रों को₹2500 की आर्थिक मदद दी जाएगी। Aapki Beti Yojana के बारे में डिटेल से जानना चाहते हैं, तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट https://www.myscheme.gov.in/hi/schemes/aby में जाकर विजिट कर सकते हो या फिर इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

जहां पर Aapki Beti Scholarship Yojana 2025 को लेकर जैसे की Aapki Beti Yojana क्या है, मुख्य उद्देश्य के बारे में, महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में, योग्यताओं के बारे में, इसे मिलने वाली आर्थिक मदद के बारे में, लाभ एवं विशेषता के बारे में और आप कैसे लाभ उठा पाओगे आदि चीजों को विस्तार रूप से हम समझने का प्रयास करेंगे।

Aapki Beti Scholarship Yojana 2025 : Overview

श्रेणीविवरण
योजना का नामआपकी बेटी योजना, राजस्थान
शुरुआतराजस्थान सरकार द्वारा संचालित
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की लड़कियों को शिक्षा में सहायता देना
लाभार्थीBPL परिवारों की छात्राएँ, अनाथ बच्चियाँ, सिंगल पेरेंट की बच्चियाँ
लागू कक्षाकक्षा 1 से 12 (सरकारी स्कूल)
सहायता राशिकक्षा 1–8: ₹2,100 प्रति वर्षकक्षा
9–12: ₹2,500 प्रति वर्ष
सहायता का तरीकाDBT के माध्यम से सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर
आवेदन प्रक्रियाशाला दर्पण पोर्टल पर डेटा एंट्री एवं वेरिफिकेशन
आवश्यक दस्तावेज़जन आधार, बैंक पासबुक, BPL प्रमाण पत्र, फोटो, मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
संचालित विभागराजस्थान बालिका शिक्षा फाउंडेशन

Aapki Beti Scholarship Yojana 2025

Aapki Beti Scholarship Yojana 2025 के बारे में बात करें तो यह एक प्रकार की ऐसी योजना है, जिसके तहत छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार के द्वारा छात्रों को आर्थिक मदद करेगी। आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना माध्यम से राजस्थान सरकार के द्वारा बेटियों को शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए इसकी शुरुआत की गई है।

आपकी बेटी योजना’ 2025 के माध्यम से कक्षा 1 से लेकर 12 तक छात्रों को इसके तहत छात्रवृत्ति दी जाएगी। Aapki Beti Scholarship Yojana 2025 के माध्यम से छात्रों को आर्थिक मदद दिया जाएगा। इस योजना के माध्यम से कक्षा 1 से लेकर 8 तक छात्रों को ₹2100 आर्थिक रूप से मदद दिए जाएंगे और कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक छात्रों को₹2500 की आर्थिक मदद दी जाएगी।

आपकी बेटी योजना का मुख्य उद्देश्य

आपकी बेटी योजना का सीधा-सा मकसद है कि राजस्थान की गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियाँ पैसों की दिक्कत की वजह से पढ़ाई बीच में न छोड़ें। सरकार इस योजना के जरिए लड़कियों को थोड़ी आर्थिक मदद देती है, ताकि उनके स्कूल आने-जाने, कॉपी-किताब और पढ़ाई के दूसरे खर्च आसानी से पूरे हो सकें।

इसका फायदा यह होता है कि

  • लड़कियाँ नियमित रूप से स्कूल आती रहें,
  • बीच में पढ़ाई न छोड़ें,
  • और बिना रुकावट अपनी शिक्षा पूरी कर सकें।
  • यह योजना बेटियों को पढ़ाई जारी रखने का हौसला देती है और उनके भविष्य को मजबूत बनाने में मदद करती है।

कितनी मिलेगी आर्थिक मदद?

कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाली लड़कियाँ

  • जो BPL परिवार से हों और
  • जिनके एक या दोनों माता-पिता नहीं हैं,
  • उन्हें सरकार हर साल ₹2,100 देती है।

कक्षा 9 से 12 की छात्राएँ

  • उन्हें हर साल ₹2,500 की सहायता मिलती है।
  • यह पूरी राशि सीधा DBT के जरिए छात्रा के बैंक खाते में भेजी जाती है, जिससे पूरा सिस्टम पारदर्शी रहता है।
  • इस योजना का संचालन राजस्थान बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा किया जाता है।

कक्षा अनुसार वार्षिक छात्रवृत्ति राशि

कक्षावार्षिक छात्रवृत्ति राशि
1वीं₹2100
2वीं₹2100
3वीं₹2100
4वीं₹2100
5वीं₹2100
6वीं₹2100
7वीं₹2100
8वीं₹2100
9वीं₹2500
10वीं₹2500
11वीं₹2500
12वीं₹2500

कौन-कौन लड़कियाँ ले सकती हैं इसका फायदा?

आपकी बेटी योजना का लाभ, वही छात्राएँ ले सकती हैं जो—

  • राजस्थान की मूल निवासी हों
  • सिर्फ लड़कियाँ आवेदन कर सकती हैं
  • सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 12 में पढ़ रही हों
  • उनका परिवार गरीबी रेखा (BPL) के अंतर्गत आता हो
  • छात्रा के एक या दोनों माता-पिता का निधन हो चुका हो
  • अगर ये सभी शर्तें पूरी होती हैं, तो छात्रा इस योजना की पात्र मानी जाएगी।

Aapki Beti Scholarship Yojana 2025 के लिए जरूरी दस्तावेज

आवेदन करते समय निम्न डॉक्यूमेंट्स ज़रूरी होंगे:

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. पहचान प्रमाण (आईडी प्रूफ)
  3. स्कूल से संबंधित शैक्षिक प्रमाण पत्र
  4. BPL सर्टिफिकेट
  5. माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
  6. जन-आधार कार्ड (परिवार मुखिया या छात्रा का)
  7. जन-आधार से लिंक्ड बैंक पासबुक
  8. जरूरत पड़ने पर अन्य दस्तावेज

आपकी बेटी योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

  • सरकार कक्षा 1 से 8 की छात्राओं को ₹2,100 और कक्षा 9 से 12 तक की लड़कियों को ₹2,500 सालाना सहायता देती है, जिससे किताबों, यूनिफॉर्म और पढ़ाई के बाकी खर्च पूरे हो सकें।
  • यह योजना खासतौर पर BPL परिवारों की बेटियों और उन बच्चियों के लिए है जिनके एक या दोनों माता-पिता का देहांत हो चुका है, ताकि वे मजबूरी में पढ़ाई न छोड़ें।
  • आर्थिक भार कम होने से बच्चियाँ नियमित रूप से स्कूल जा पाती हैं, जिससे ड्रॉपआउट रेट अपने आप कम होता है।
  • यह स्कीम बेटियों को आगे बढ़ने का मौका देती है और उन्हें शिक्षा के जरिए आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करती है।
  • पूरी राशि जन-आधार से जुड़े बैंक अकाउंट में सीधे भेजी जाती है। इससे बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं रहती और राशि समय पर मिल जाती है।
  • योजना को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से लागू करने के लिए इसका संचालन राज्य के बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा किया जाता है।
  • इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह उन छात्राओं के लिए उम्मीद बनती है जो आर्थिक कमजोरियों की वजह से अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ने पर मजबूर हो जाती हैं।

How to Apply Aapki Beti Scholarship Yojana 2025

इस योजना का फायदा लेने के लिए आपको नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  • सबसे पहले बच्ची के सरकारी स्कूल में जाकर बताएं कि आप आपकी बेटी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं।
  • स्कूल आपकी बच्ची की पात्रता (BPL/अनाथ/सिंगल पेरेंट) चेक करता है।
  • स्कूल शाला दर्पण/स्कीम पोर्टल पर लॉगिन करके बच्ची का पूरा डेटा भरता है।
  • नाम, क्लास, जन-आधार नंबर, बैंक अकाउंट आदि जानकारी सही-सही दर्ज की जाती है।
  • स्कूल उन लड़कियों की लिस्ट बनाता है जो BPL, अनाथ या सिंगल पेरेंट कैटेगरी में आती हैं।
  • यही सूची योजना के लाभ के लिए भेजी जाती है।
  • स्कूल अधिकारी तैयार की गई सूची को पोर्टल पर अप्रूव करके लॉक कर देते हैं।
  • लॉक होने के बाद नामों में बिना वजह बदलाव नहीं होता।
  • बच्ची का जन-आधार पोर्टल पर वेरिफाई होना जरूरी है।
  • इसी के आधार पर पैसा बैंक खाते में भेजा जाता है, इसलिए Aadhaar–bank linking जरूर चेक करें।
  • जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) पोर्टल पर OTP या अन्य प्रक्रिया से अंतिम जांच करते हैं।
  • उनके अप्रूवल के बाद ही फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया आगे बढ़ती है।
  • सभी वेरिफिकेशन पूरे होने के बाद योजना की राशि सीधा छात्रा के बैंक खाते में भेज दी जाती है।
WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

FAQs : Aapki Beti Yojana Rajasthan

Aapki Beti Yojana Shala Darpan

आपकी बेटी योजना के लिए स्कूल शाला दर्पण पोर्टल पर छात्राओं का डेटा अपलोड करते हैं और वहीं से लाभार्थियों की लिस्ट अप्रूव होती है।

Aapki Beti Yojana Rajasthan Apply Online

इस योजना के लिए सीधा ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरना होता। छात्रा के पेरेंट्स स्कूल से संपर्क करते हैं और स्कूल शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करता है।

आपकी बेटी योजना राजस्थान पात्रता

इस योजना का लाभ केवल राजस्थान की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली BPL, अनाथ या सिंगल पेरेंट वाली बच्चियों को मिलता है।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram