SARKARI CSC

ABHA Card eKYC 2024

ABHA Card eKYC 2024 : आभा कार्ड ई केवाईसी इसके फायदे और नुकसान जानें

ABHA Card eKYC 2024: आज के इस आर्टिकल में हम लोग बात करने वाले हैं आभा कार्ड के बारे में यह एक प्रकार का डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड है जो की सरकार द्वारा बनवाया जा रहा है गांव के जितने भी आशाएं हैं और आंगनबाड़ी है उन सभी लोगों को बोला गया है कि गांव के सभी लोगों के पास आभा भाग कार्ड होना चाहिए इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को ABHA Card eKYC 2024 के बारे में बताऊंगा और साथ में यह बताऊंगा कि यह कार्ड जरूरी क्यों है हर एक नागरिक के पास होना इस कार्ड को नेशनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा जारी किया जा रहा है इस पर 14 अंक का एक नंबर होता है जैसे आपकी आधार कार्ड में होता है आभा कार्ड आप लोगों के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी हो सकता है अगर आप बनवा लेते हैं तो 

इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को आभा कार्ड के बारे में बहुत सारी जानकारी बताऊंगा जैसे कि कैसे आप लोग इस कार्ड को बना सकते हैं कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी और अगर आप लोगों का कार्ड पहले से बना हुआ है तो कैसे आप लोग उसका केवाईसी कंप्लीट कर सकते हैं इस कार्ड की मदद से किसी भी बीमारी का इलाज आसानी से हो सकता है इसीलिए यह आप लोगों के लिए जरूरी है चलिए एक-एक करके इन सभी जानकारी के बारे में समझते हैं 

ABHA Card eKYC 2024 ( क्या होता है आभा कार्ड )

यह एक डिजिटल हेल्थ कार्ड होता है जो स्वास्थ्य केंद्र द्वारा जारी किया जाता है यह जिस इंसान का बनता है उसे कार्ड में उसे इंसान का पूरा बीमारियों का डाटा से रहता है कि उसे इंसान को कौन सी बीमारी हुई है किस प्रकार की दवाई उसकी चल रही है इस तरह की सारी चीज इससे सबसे बड़ा फायदा या होता है कि जब वह इंसान मेडिकल चेकअप के लिए जाता है तो उसे कुछ बताने की जरूरत नहीं है डॉक्टर उसके हेल्थ कार्ड की मदद से सभी जानकारी प्राप्त कर लेता है इसीलिए सरकार ने इस कार्ड को बनवाना जारी कर दिया है और बिल्कुल निशुल्क आपको पैसा देने की जरूरत नहीं है यह कार्ड आप खुद से भी बना सकते हैं और आपकी गांव की आशा या आंगनबाड़ी भी बन सकती हैं आपके पास दोनों रास्ता है 

पहले जब कोई बीमार इंसान हॉस्पिटल में जाता था तब उसका पुराना सभी बायोडाटा उसके दवाइयां का डाटा और उसका चेकअप फाइल लेकर जाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं करना है अब कोई भी इंसान अपना हेल्थ कार्ड यानी की आभा कार्ड लेकर अस्पताल पर जा सकता है डॉक्टर उसके आभा कार्ड को ही देखकर उसके बीमारी का पता लगा लगा और पहले उसने कौन सा चेकअप करवाया है कौन सा दवाई लिया है उन सभी चीजों का भी डाटा उसमें मिल जाएगा इसे हम एक तरह से स्मार्ट डिजिटल हेल्थ कार्ड भी बोल सकते हैं जो सभी हेल्थ के रिकॉर्ड को अपने अंदर डाटा Feed करके रखता है 

कैसे करें केवाईसी पूरा आभा कार्ड का / ABHA Card eKYC 2024

आभा कार्ड अगर आप लोगों का बन चुका है तो आप लोगों को उसका केवाईसी कंप्लीट करना होगा वरना हो सकता है कि आपका आधार कार्ड को बंद कर दिया जाए अगर आपको नहीं पता है कि ABHA Card eKYC 2024 कैसे पूरा करना है तो चलिए इसका तरीका मैं आप लोगों को बता देता हूं आसानी से आप लोग समझ जाएंगे 

1• सबसे पहले आप लोगों “sarkaricsc.com” वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक इस आर्टिकल में मिल जाएगा 

2• वेबसाइट के होम पेज पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे उसमें से आपको ” आभा कार्ड” के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है नीचे Click Here का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है

3• फिर उसके बाद आप लोग नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप लोगों को e Kyc करे का एक Option दिखेगा उस पर आप लोगों को click करना है 

4• अब आप लोग आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे आप लोगों को अपना मोबाइल नंबर डालना है और कैप्चा कोड को वेरीफाई करना है फिर आपको नेक्स्ट के Option पर click करना है 

5• आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा और जैसे ही आप लोग उसे वेरीफाई कर देंगे आप लोगों का आभा कार्ड का केवाईसी पूरा हो जाएगा बहुत ही आसान तरीका था आप लोग घर पर भी कर सकते हैं अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप की मदद से

आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज / Required Documents ABHA Card eKYC 2024

आभा कार्ड अगर आप लोगों को नया बनवाना है या आप खुद से बनाना चाहते हैं इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तो आप लोगों के पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए जो वेरिफिकेशन के समय मांगा जाता है चलिए मैं आप लोगों को एक-एक करके बता देता हूं

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • एड्रेस प्रूफ
  • मोबाइल नंबर
  • ई मेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

आधार कार्ड से आभा कार्ड कैसे बनाएं /New ABHA Card Registration 2024

अगर अभी तक आप लोगों का आभा कार्ड नहीं बना है तो आप आधार कार्ड की मदद से आभा आधार कार्ड बनवा सकते हैं इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को स्टेप बाय स्टेप जानकारी बताया है New ABHA Card Registration 2024 के बारे में अगर आप लोगों को समझना है तो नीचे दिए गए सभी स्टेप को अच्छे से पढ़े और उसे फॉलो करें कुछ मिनट के अंदर आपका आभा आईडी बन जाएगा 

1• आधार कार्ड की मदद से अगर आपको ABHA Card बनाना है तो सबसे पहले “sarkaricsc.com” वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक मैंने आपको दिया है 

2• वेबसाइट के होम पेज पर आप लोगों को आभा कार्ड का ऑप्शन दिखेगा उसी के नीचे Click Here का जो ऑप्शन है उस पर click करना है 

3• अब आप लोग एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको बहुत सारे Option दिखेंगे उसमें से आपको पहले नंबर वाले ऑप्शन New आभा कार्ड बनाए वाले पर क्लिक करना है

 

4• फिर आप लोग आभा कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे

5• आप लोगों को वहां पर एक Option दिखेगा Create Your ABHA Using Aadhaar Card आप लोगों को उस पर click कर देना है 

6•  फिर आप लोगों को अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और i Agree के ऑप्शन पर click करके Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है 

7• उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा जिसे आपको वेरीफाई कर लेना है अगले पेज पर आपको अपने बारे में थोड़ा बहुत डिटेल्स भरना है और लास्ट वाले पेज पर 

8• आपका आभा आईडी कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा आप लोग चाहे तो उसका प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास रख सकते हैं जैसे आप आधार कार्ड रखते हैं तो इस तरह बहुत ही आसानी से आप लोगों का कुछ ही मिनट में New ABHA Card Registration 2024 कंप्लीट हो जाएगा तरीका कैसा लगा मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं

आभा कार्ड का क्या लाभ है / Benefits ABHA Card eKYC 2024

 अगर आप आभा कार्ड बनवेट हैं तो आपको कौन-कौन से लाभ प्राप्त होंगे वैसे तो इसके निम्नलिखित लाभ है लेकिन कुछ जरूरी लाभों के बारे में मैंने आपको नीचे जानकारी दी है 

  • जब आप लोग अपना आभा कार्ड बनवा लेंगे और किसी डॉक्टर के पास जाएंगे चेकअप करवाने के लिए या दवाई लेने के लिए तो आपको अपने सभी दस्तावेज नहीं लेकर जाना पड़ेगा पुराना 
  • आभा कार्ड डिजिटल कार्ड की तरह काम करता है आपके बीमारियों से आपकी हेल्थ से जुड़ा सारा डाटा उसमें feed रहता है 
  • आभा कार्ड मैं आपके सभी चेकअप का मेडिसिन का और पुरानी बीमारियों का डाटा उसमें रहता है डॉक्टर को आपको कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है डॉक्टर खुद चेक कर लेगा 
  • सरकार द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि भारत के सभी लोगों के पास आभा कार्ड होना अनिवार्य है तो आप लोग जल्दी से अपना स्वास्थ्य कार्ड यानी डिजिटल आभा कार्ड बनवा लें

FAQ – ABHA Card eKYC 2024

क्या आभा कार्ड हर जगह कम करेगा

जी हां दोस्तों अगर आप लोग अपना डिजिटल हेल्थ कार्ड यानी की Abha Card करवा लेते हैं तो या भारत के हर एक अस्पताल में डिजिटल रूप से काम करेगा आपका मेडिकल रिकॉर्ड्स को चेक करने के लिए 

ABHA Card कार्ड बनवाने के लिए किसकी जरूरत पड़ेगी 

आप लोगों के पास एक आधार कार्ड और उससे कनेक्ट एक रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए उसके बाद आप लोगों का Abha Card आसानी से बन जाएगा बिना किसी समस्या के

Other Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top