AWEIL Tradesman Recruitment 2025 : 21 सितंबर तक आवेदन करें, यहां पर है पूरी जानकारी

AWEIL Tradesman Recruitment 2025 : AWEIL OFT Tradesman Recruitment 2025 Notification Out हो चुकी है। AWEIL OFT Recruitment 2025 को लेकर 73 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। AWEIL Tradesman Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया इस 21 अगस्त से शुरू की गई है और यह आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर 2025 तक चलने वाली है। 10वीं पास और ITI पास उम्मीदवारों को मौका दिया जा रहा है नौकरी पाने का, जिसकी नोटिफिकेशन बहुत पहले ही जारी कर दिया गया था।

जिसके लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है। आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हो। AWEIL Tradesman Bharti 2025 को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, पदों को लेकर, इस संबंध महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा, एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया, सिलेबस और कट ऑफ आदि चीजों को लेकर हम विस्तार पूर्वक से बताने वाले हैं.

AWEIL Tradesman Vacancy 2025 : Overview

ParticularsDetails
OrganizationOrdnance Factory Tiruchirappalli (AWEIL OFT)
Post NameTradesman
Total Vacancies73 Posts
Application Dates21st Aug 2025 – 21st Sep 2025
Mode of ApplyOnline & Offline
Age Limit18 – 35 Years
Qualification10th + ITI / NCVT / Diploma(Welder – 8th/10th + ITI)
Salary₹19,900/- Basic (Approx. ₹30,845/- with DA)
Application FeeNil
Selection ProcessNCTVT Marks (80%) + Trade/Practical Test (20%) → DV → Medical
Exam PatternNo separate written exam, only NCVT marks + Trade Test
Cut-Off (Expected)Gen: 70–75OBC: 65–70SC: 55–60ST: 50–55
Official Websiteaweil.in

AWEIL OFT Tradesman Recruitment 2025 Notification Out

AWEIL OFT Recruitment 2025 को लेकर 73 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। AWEIL Tradesman Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया इस 21 अगस्त से शुरू की गई है और यह आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर 2025 तक चलने वाली है। जिसके लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है। आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हो। जिसकी जानकारी विस्तार पूर्वक हमने नीचे बताया है…

AWEIL Tradesman Recruitment 2025 : Important Dates

Application Start Date21th August 2025
Last Date for Online Application21th September 2025 (up to 5:00 PM)

AWEIL Tradesman Vacancy 2025 : Application Fees

  • उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।

AWEIL Tradesman Recruitment 2025 : Total Posts

Trade-wise Distribution

S.No.TradeTotal
1Turner6
2Fitter (Electronics)6
3Grinder8
4Machinist24
5Painter3
6Welder3
7Chemical Process Worker3
8Electroplater3
9Examiner8
10OMHE1
11Millwright2
12Electrician4
13Fitter (G)1
14Fitter (Refrigeration)1
GRAND TOTAL73

AWEIL OFT Recruitment 2025 : Salary

Basic Pay 19,900
Total (Approx) Total (Approx) 30,845

AWEIL OFT Recruitment 2025 : Age limit

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल निर्धारित की गई है, वहीं पर उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है.

AWEIL Tradesman Vacancy 2025 : Eligibility Criteria

जो उम्मीदवार 10वीं पास है या फिर आईआईटी पास या फिर डिप्लोमा पास है, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा यह भी जान लो की post of Welder के लिए आठवीं और 10वीं पास उम्मीदवारों को मौका दिया जा रहा है। क्वालिफिकेशन को और भी जानकारी के लिए आप इसके नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ सकते हो।

AWEIL OFT Tradesman Recruitment 2025 Selection Process

AWEIL OFT Tradesman भर्ती में चयन निम्न चरणों से होगा:

  1. ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Online Written Exam)
  2. ट्रेड टेस्ट / स्किल टेस्ट (Trade/Skill Test)
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV)
  4. मेडिकल एग्जामिनेशन (ME)

How to Apply AWEIL Tradesman Vacancy 2025

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इसके नोटिफिकेशन को पढ़ना चाहिए इसके अलावा यह भी जान ले कि इसकी आवेदन प्रक्रिया आप ऑनलाइन माध्यम से और ऑफलाइन माध्यम से भी कर सकते हो। नीचे हमने ऑनलाइन माध्यम से करने की प्रक्रिया को बताया है, जो इस प्रकार से हैं:

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना पड़ेगा।
  • जहां पर आवेदन पत्र अप्लाई करने का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपको अपने आईडी पासवर्ड बनाना होगा।
  • फिर लोगिन करने के बाद, आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
  • उसे भरने के बाद अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
  • फिर सबमिट करने से पहले एक बार फिर से चेक कर ले।
  • सबमिट होने के बाद रसीद की जेरोक्स कॉपी या प्रिंटआउट निकाल ले ताकि फ्यूचर में काम दे सके।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

AWEIL Tradesman Vacancy 2025 : Exam Pattern

  • कोई अलग लिखित परीक्षा नहीं होगी।
  • NCTVT (NCVT) परीक्षा के अंक + ट्रेड/प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर चयन।
  • Trade Test क्वालिफाइंग है, इसमें फेल होने पर चयन नहीं होगा।

AWEIL Tradesman Recruitment 2025 : Syllabus

NCTVT (NCVT) Syllabus : ITI Trade संबंधित (Fitter, Welder, Turner, Electrician, Chemical Process आदि)

Trade/Practical Test :

  • मशीन टूल्स ऑपरेशन
  • वेल्डिंग/कटिंग प्रैक्टिकल
  • इलेक्ट्रिकल/फिटिंग वर्क
  • मटेरियल हैंडलिंग
  • बेसिक इंजीनियरिंग ड्रॉइंग व सेफ्टी

AWEIL Tradesman Bharti 2025 : Expected Cut Off

Category अनुमानित कट-ऑफ (100 Marks Scale)

  • General 70–75
  • OBC 65–70
  • SC 55–60
  • ST 50–55

पिछले साल पर यह आधारित है, उम्मीदवार ध्यान दें इसके कट ऑफ को अच्छे से जानकारी के लिए आपको इसके नोटिफिकेशन को पढ़ना पड़ेगा।

AWEIL Tradesman Recruitment 2025 : FAQs

AWEIL Tradesman Recruitment 2025 के लिए कितने पदों की वैकेंसी निकाली गई है?

AWEIL OFT Recruitment 2025 को लेकर 73 पदों की वैकेंसी निकाली गई है।

AWEIL Tradesman Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया कैसे शुरू करें?

आवेदन प्रक्रिया आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते हैं, जिसकी जानकारी हमने ऊपर में विस्तार पूर्वक दिया है।

AWEIL OFT Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया कब तक कर सकते हैं?

AWEIL Tradesman Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया इस 21 अगस्त से शुरू की गई है और यह आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर 2025 तक चलने वाली है।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram