Bihar B.Ed Education Loan Yojana 2025 : B.Ed छात्रों के लिए 4 लाख तक का सरकारी एजुकेशन लोन, जानिए पूरी जानकारी

Bihar B.Ed Education Loan Yojana 2025 : बिहार सरकार के द्वारा छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए Bihar BEd Course Loan Yojana 2025 की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपने B.Ed कोर्स के लिए इस योजना के तहत लोन ले सकती है। जी हां, इस योजना के तहत सरकार के द्वारा BEd Course के लिए लोन दे रही है। Bihar B.Ed Education Loan Yojana को लेकर और भी बारकी से इस आर्टिकल के माध्यम से हम बताने वाले हैं।

देखा जाए तो बिहार सरकार के द्वारा स्टूडेंट के लिए कई प्रकार की योजनाएं और कई प्रकार के सुविधाओं को लाती रहती है ताकि उनके भविष्य उज्जवल हो सके। उनमें से एक Bihar BEd Course Loan Yojana 2025 है। इसके तहत सरकार के द्वारा 4 लाख तक का लोन, वह भी B.Ed Education के लिए दे रही है। इसके अलावा मैं बता दूं कि B.Ed Education Loan Yojana 2025 का संचालन बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से किया जा रहा है। जो विद्यार्थी 12वीं पास है और वे बिहार के निवासी हैं, तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना का लाभ केवल बी.एड कोर्स के लिए नहीं है। Bihar B.Ed Education Loan Yojana 2025 को और भी बारीकी से जानना चाहते हो तो आर्टिकल पर बने रहो। जहां पर हम इस योजना को लेकर हम बात करेंगे जैसे कि Bihar BEd Course Loan Yojana 2025 है क्या?, इसके मुख्य उद्देश्य के बारे में, इससे मिलने वाले लाभ के बारे में, महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में, आपके पास क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए, लाभ एवं विशेषता के बारे में और आवेदन करने की प्रक्रिया आदि चीजों को विस्तार पूर्वक आपके समक्ष हम रखने वाले हैं।

Table of Contents

Bihar B.Ed Education Loan Yojana : Overview

योजना का नामBihar B.Ed Education Loan Yojana 2025
राज्य का नामबिहार
लॉन्च करने वाला विभागशिक्षा विभाग, बिहार सरकार
संचालन योजनाबिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत
लाभार्थीबिहार राज्य के छात्र-छात्राएँ
लोन राशिअधिकतम ₹4 लाख तक
ब्याज दरसामान्य वर्ग – 4%महिला / दिव्यांग / ट्रांसजेंडर – 1%
उद्देश्यछात्रों को उच्च शिक्षा (B.Ed व अन्य कोर्स) के लिए आर्थिक सहायता देना
पात्रताबिहार के निवासी, 12वीं पास, आयु 18 से 25 वर्ष
कवर किए गए कोर्सB.Ed सहित तकनीकी, मेडिकल, प्रबंधन, कानून, फैशन, जर्नलिज्म, इंजीनियरिंग आदि
लोन चुकाने की सुविधाकोर्स पूरा होने के बाद 3 साल तक की छूट (moratorium period)
गारंटीसरकार की ओर से सुरक्षित लोन (कोई जमानत आवश्यक नहीं)
आवेदन माध्यमऑनलाइन / ऑफलाइन दोनों
ऑफलाइन आवेदन केंद्रDRCC (District Registration and Counselling Centre)
आवश्यक दस्तावेजआधार, निवास प्रमाण, मार्कशीट, पैन, आय प्रमाण, बैंक पासबुक, फोटो आदि
ऑफिशियल वेबसाइटwww.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in
लक्ष्ययुवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना

Bihar B.Ed Education Loan Yojana 2025

एक बार फिर से बिहार सरकार के द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य और उनके शिक्षा के लिए Bihar BEd Course Loan Yojana 2025 की शुरुआत कर दी गई है। जिसके तहत सरकार के द्वारा आर्थिक मदद दिया जाता है, ताकि वे BEd Course कर सके इसके लिए सरकार के द्वारा इस योजना के तहत लोन दिया जाता है। Bihar BEd Course Loan Yojana 2025 के तहत सरकार के द्वारा 4 लाख तक का लोन, वह भी B.Ed Education के लिए दे रही है।

इसके अलावा मैं बता दूं कि इस योजना से मिलने वाली राशि पर विद्यार्थियों को मात्र 4% थी ब्याज दर देना पड़ेगा। इस योजना का लाभ उन छात्रों को दिया जाएगा जो बिहार के निवासी होने के साथ 12वीं पास हो और उनकी उम्र 18 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए, बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

Bihar B.Ed Education Loan Yojana 2025 : किन-किन कोर्सों के लिए मिलता है लोन

क्रमांककोर्स का नामस्तर / श्रेणी
1B.A., B.Sc., B.Com (सभी विषय)स्नातक (Graduation)
2M.A., M.Sc., M.Com (सभी विषय)परास्नातक (Post-Graduation)
3Shashtriस्नातक (Graduation)
4B.C.A. / M.C.A.कंप्यूटर एप्लिकेशन
5B.Sc. (IT / Computer Application / Computer Science)तकनीकी शिक्षा
6B.Sc. (Agriculture)कृषि शिक्षा
7B.Sc. (Library Science)लाइब्रेरी साइंस
8Bachelor of Hotel Management & Catering Technology (B.H.M.C.T.)होटल मैनेजमेंट
9B.Tech / B.E. (Lateral Entry with Diploma)इंजीनियरिंग
10Diploma / Degree in Hotel Management & Catering Technologyडिप्लोमा कोर्स
11Hospital and Hotel Managementप्रोफेशनल कोर्स
12Diploma in Hotel Management (3 Year – I.H.M. Course)होटल मैनेजमेंट
13Bachelor in Yoga (+2 पास के बाद)योग शिक्षा
14B.Tech / B.E. / B.Sc. (Engineering – सभी शाखाएं)इंजीनियरिंग
15M.B.B.S.चिकित्सा (Medical)
16B.Sc. (Nursing)नर्सिंग
17Bachelor of Pharmacyफार्मेसी
18B.V.M.S. (Veterinary Medicine & Surgery)पशु चिकित्सा
19B.A.M.S. (Ayurveda, Medicine & Surgery)आयुर्वेदिक चिकित्सा
20B.U.M.S. (Unani Medicine & Surgery)यूनानी चिकित्सा
21B.H.M.S. (Homeopathic Medicine & Surgery)होम्योपैथिक चिकित्सा
22B.D.S. (Bachelor of Dental Surgery)दंत चिकित्सा
23G.N.M. (General Nursing Midwifery)नर्सिंग
24Bachelor of Physiotherapyफिजियोथेरेपी
25Bachelor of Occupational Therapyऑक्युपेशनल थेरेपी
26Diploma in Food, Nutrition & Dieteticsन्यूट्रिशन / डाइटेटिक्स
27Bachelor of Mass Communication / Journalism / Mass Mediaमीडिया / जर्नलिज्म
28B.Sc. in Fashion / Apparel / Footwear Designingफैशन और डिजाइनिंग
29Bachelor of Architectureआर्किटेक्चर
30Bachelor of Physical Education (B.P.Ed.)शारीरिक शिक्षा
31M.Sc. / M.Tech (Integrated Course – +2 योग्यता पर आधारित)एकीकृत कोर्स
32Diploma in Food Processing / Food Productionफूड प्रोसेसिंग
33Diploma in Food & Beverage Servicesफूड एंड बेवरेज
34B.A./B.Sc.-B.Ed. (Integrated Course)शिक्षा से संबंधित एकीकृत कोर्स
35B.B.A. / M.B.A.प्रबंधन (Management)
36B.F.A. (Bachelor of Fine Arts)ललित कला
37BL / LLB (5 Year Integrated Course)विधि (Law)
38Degree / Diploma in Aeronautical, Pilot Training, Shippingएविएशन / नेवी कोर्स
39Polytechnicतकनीकी शिक्षा (डिप्लोमा)

इस योजना की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह सिर्फ B.Ed छात्रों के लिए ही नहीं, बल्कि तकनीकी, चिकित्सा, प्रबंधन, कला, फैशन, कानून और पत्रकारिता जैसे लगभग सभी प्रोफेशनल कोर्सों को कवर करती है।

Bihar BEd Course Loan Yojana 2025 का मुख्य उद्देश्य

Bihar BEd Course Loan Yojana 2025 के माध्यम से विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य और शिक्षा उनकी पूरी हो सके। यानी कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य और उनकी शिक्षा के लिए ही इसकी शुरुआत की गई है, ताकि वह खुद को आत्मनिर्भर की ओर आगे बढ़ा सके।

इसके तहत सरकार के द्वारा 4 लाख तक का लोन, वह भी B.Ed Education के लिए दे रही है। इसके अलावा मैं बता दूं कि B.Ed Education Loan Yojana 2025 का संचालन बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से किया जा रहा है। जो विद्यार्थी 12वीं पास है और वे बिहार के निवासी हैं, तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Bihar B.Ed Education Loan Yojana 2025 से मिलने वाले लाभ

अगर आप बिहार में रहकर B.Ed की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन पैसों की दिक्कत सामने आ रही है, तो सरकार की Bihar B.Ed Education Loan Yojana 2025 आपके लिए बहुत बड़ी मदद साबित हो सकती है। आइए जानते हैं इस योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में बात करते हैं, जो कुछ इस प्रकार से हैं:

4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन

इस योजना के तहत सरकार छात्रों को अधिकतम ₹4 लाख तक का लोन देती है। लोन की राशि आपके चुने हुए कोर्स और जरूरत पर निर्भर करती है। मतलब अगर आपका कोर्स ज्यादा महंगा है, तो आपको ज्यादा लोन मिल सकता है।

बेहद कम ब्याज दर पर लोन

  • इस योजना की सबसे खास बात है इसका कम ब्याज दर।
  • सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को केवल 4% ब्याज देना होगा।
  • वहीं महिला, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए ब्याज दर सिर्फ 1% रखी गई है।
  • यानी लगभग बिना बोझ के पढ़ाई पूरी करने का शानदार मौका!

लोन चुकाने में पूरी लचीलापन

  • पढ़ाई खत्म होते ही अगर आपकी नौकरी नहीं लगी है, तो घबराने की जरूरत नहीं। सरकार ने 3 साल तक लोन चुकाने में छूट का विकल्प दिया है।
  • और अगर आप तय समय से पहले लोन चुका देते हैं, तो कुछ ब्याज में राहत भी मिल सकती है।

फीस के साथ अन्य खर्चों में भी मदद

लोन की राशि सिर्फ कॉलेज फीस के लिए नहीं, बल्कि होस्टल, किताबें और पढ़ाई से जुड़ी दूसरी जरूरतों के लिए भी दी जाती है। इसके अलावा, छात्रों को हर साल ₹10,000 तक की अतिरिक्त सहायता किताबें और स्टेशनरी खरीदने के लिए मिलती है।

सरकार की गारंटी वाला सुरक्षित लोन

इस योजना के तहत मिलने वाला लोन पूरी तरह से सरकार द्वारा गारंटीशुदा होता है। मतलब मतलब यह है कि…

  • आपको किसी भी प्रकार की जमानत या प्रॉपर्टी गिरवी नहीं रखनी पड़ती।
  • लोन प्रक्रिया सुरक्षित और भरोसेमंद होती है।

Bihar B.Ed Education Loan Yojana 2025 के लिए पात्रता

आवेदक से पहले नीचे दिए गए योग्यताओं के बारे में जान ले, जो इस प्रकार से हैं:

  • विद्यार्थियों का बिहार का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • विद्यार्थियों की उम्र 18 से लेकर 25 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • 12वी पास होना अनिवार्य है।
  • इस योजना का फायदा सिर्फ सामान्य कोर्स (जैसे B.A., B.Sc., B.Ed. आदि) के लिए ही नहीं, बल्कि तकनीकी और व्यावसायिक कोर्स (जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, होटल मैनेजमेंट, MBA आदि) करने वाले छात्रों को भी मिलता है।
  • यह लोन केवल उन्हीं विद्यार्थियों को दिया जाता है, जो राज्य या केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त (recognized) कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हों। यानी अगर आपका कॉलेज किसी सरकारी नियामक संस्था से अप्रूव्ड है, तभी आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे।
  • अगर कोई छात्र लोन लेने के बाद बीच में अपनी पढ़ाई छोड़ देता है, तो ऐसे मामलों में आगे की लोन राशि जारी नहीं की जाएगी। यानी जब तक आप पढ़ाई जारी रखेंगे, तभी तक आपको योजना का लाभ मिलता रहेगा।

Bihar B.Ed Education Loan Yojana 2025 के महत्वपूर्ण दस्तावेज

इसके आवश्यक दस्तावेजों की सूची इस प्रकार से हमने बताया है:

  1. आधार कार्ड – पहचान प्रमाण के रूप में
  2. स्थायी निवास प्रमाण पत्र (बिहार राज्य का)
  3. 10वीं और 12वीं की मार्कशीट – (स्व-अभिप्रमाणित प्रतियां यानी सेल्फ अटेस्टेड कॉपी)
  4. पैन कार्ड
  5. बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  6. परिवार का आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  7. B.Ed कोर्स में एडमिशन का प्रमाण पत्र / प्रवेश पत्र
  8. माता-पिता के बैंक खाते का पिछले 6 महीनों का स्टेटमेंट
  9. पहचान पत्र की कॉपी
  10. पासपोर्ट साइज फोटो

Bihar B.Ed Education Loan Yojana 2025 : आवेदन कैसे करें?

इस योजना के तहत आवेदन दो तरीके से किया जा सकता है —

  • ऑनलाइन माध्यम से
  • ऑफलाइन माध्यम से

आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट खुलने के बाद ‘New Applicant Registration’ पर क्लिक करें।
  3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपनी बुनियादी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि भरनी होगी।
  4. मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे दर्ज करके वेरिफिकेशन पूरा करें।
  5. इसके बाद अगला पेज खुलेगा, जहां आपको अपने कोर्स का नाम और योजना का प्रकार चुनना है।
  6. अब आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  7. फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  8. अंत में फॉर्म सबमिट कर दें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

अब आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा, जिसकी स्थिति आप बाद में वेबसाइट पर जाकर ट्रैक कर सकते हैं।

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते, तो आप ऑफलाइन तरीके से भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  1. अपने जिले के DRCC (District Registration and Counselling Centre) कार्यालय जाएं।
  2. वहां के अधिकारी को बताएं कि आप Bihar B.Ed Education Loan Yojana 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं।
  3. आपको वहां से आवेदन फॉर्म दिया जाएगा।
  4. फॉर्म को ध्यान से भरें और मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न करें।
  5. भरा हुआ फॉर्म और दस्तावेज DRCC कार्यालय में जमा कर दें।
  6. सबमिट करने के बाद आपको एक रसीद / acknowledgement slip दी जाएगी, जिसे भविष्य के लिए संभाल कर रखें। किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए आप DRCC केंद्र के हेल्प डेस्क से भी संपर्क कर सकते हैं।

Conclusion

Bihar B.Ed Education Loan Yojana 2025 एक ऐसी सरकारी पहल है जो हर उस छात्र के लिए सुनहरा मौका लाती है जो अपनी पढ़ाई को लेकर गंभीर है लेकिन आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। सही दस्तावेज़ और सटीक आवेदन प्रक्रिया के साथ आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और अपने करियर के सपनों को हकीकत बना सकते हैं।

WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Bihar B.Ed Education Loan Yojana 2025 : FAQs

Q1. बिहार बी.एड एजुकेशन लोन योजना 2025 क्या है?

यह बिहार सरकार की एक योजना है जिसके तहत छात्रों को B.Ed सहित अन्य प्रोफेशनल कोर्सों के लिए 4 लाख रुपये तक का शिक्षा लोन दिया जाता है, ताकि आर्थिक कमी के कारण पढ़ाई न रुके।

Q2. इस योजना का लाभ किन-किन कोर्सों के लिए मिलता है?

B.Ed के अलावा इंजीनियरिंग, मेडिकल, MBA, होटल मैनेजमेंट, नर्सिंग, लॉ, जर्नलिज्म, फैशन डिजाइनिंग और अन्य प्रोफेशनल कोर्सों के लिए भी यह लोन मिलता है।

Q3. लोन की अधिकतम राशि कितनी मिलती है?

अधिकतम ₹4 लाख तक का लोन दिया जाता है। राशि कोर्स की फीस और जरूरत पर निर्भर करती है।

Q4. ब्याज दर कितनी रखी गई है?

सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 4% ब्याज दर तय है, जबकि महिला, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए मात्र 1% ब्याज देना होता है।

Q5. बिहार बी.एड एजुकेशन लोन योजना 2025 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

बिहार का मूल निवासी, जिसकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच हो और जिसने 12वीं की परीक्षा पास की हो, वह आवेदन कर सकता है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top