Bihar Block ICT Coordinator Vacancy 2025: 530+ पदों की भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन?

Bihar Block ICT Coordinator Vacancy 2025

Bihar Block ICT Coordinator Vacancy 2025: Bihar Block ICT Coordinator Bharti 2025 Notification Out जारी किया गया है। Bihar Block ICT Coordinator Recruitment 2025 के लिए 530 से भी ज्यादा पदों की वैकेंसी निकलने वाली है। इसको लेकर शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

Bihar Block ICT Coordinator Vacancy 2025 को लेकर डिटेल से हम बात करेंगे जैसे आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथि, योग्यताएं, पदों को लेकर, सिलेबस, एक्जाम पेटर्न, आयु सीमा, चयन करने की प्रक्रिया, क्वालिफिकेशन और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम बात करेंगे।

Bihar Block ICT Coordinator Recruitment 2025 : Overview

CategoryDetails
Recruitment AuthorityBihar Education Project Council (BEPC) through M/s Vistar Vision, Patna
Post NameBlock ICT Coordinator
Total Vacancies530+ (Approx. 537: 534 BRC + 3 URC)
Job ProfileICT Lab & Smart Class management, Digital Library operations, Data entry & monitoring on portals (E-Shikshakosh, U-Dise Plus), supporting quality education monitoring activities
Salary (Expected)₹20,000 – ₹25,000 per month (as per previous recruitment)
Qualification RequiredDegree/Diploma in Computer/IT (BCA, MCA, B.Sc IT, M.Sc IT, B.Tech CS/IT, PGDCA etc.) + good computer & data handling skills
Experience PreferenceCandidates with prior experience in ICT
-related educational services (Smart Class, Digital Library, Portal Management)
Selection Process (Expected)1. Online/Offline Application
2. Screening of documents
3. Written Test/Computer Test (probable)
4. Interview/Counselling (if applicable)
5. Final Merit List
Application FeeTo be notified in full notification
Important DatesShort Notification: Released
Full Notification: Coming Soon
Application Start: To be announced
Last Date: To be announced
Facilities Provided7 Laptops + 2 Printers already available at each BRC/URC for ICT Coordinators
How to ApplyApply online (official link will be shared once full notification is released)

Bihar Block ICT Coordinator Bharti 2025 Notification Out

Bihar Block ICT Coordinator Vacancy 2025 की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई जहां पर बताया जा रहा है कि 530+ पदों की वैकेंसी निकाली गई है। बहुत जल्द इसके अपडेट्स को लेकर भी फुल नोटिफिकेशन और अपडेट जारी करने वाली है. आइए जानने का प्रयास हम करते हैं…

Bihar Block ICT Coordinator Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Full Notification OutAnnounced Soon
Starting DateAnnounced Soon
Last Date to ApplyAnnounced Soon

Bihar Block ICT Coordinator Vacancy 2025 : Application Fee

दोस्तों मैं बता दूं कि इस वैकेंसी को लेकर शॉर्ट नोटिफिकेशन अभी जारी किया गया है, जहां पर बताया जा रहा है कि बहुत जल्द 530 से भी ज्यादा पदों की वैकेंसी निकाली जाएगी। इसके अलावा इसके फुल नोटिफिकेशन को बहुत जल जारी किया जाएगा। वैसे अभी तक इसके आवेदन शुल्क को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Bihar Block ICT Coordinator Vacancy 2025 : Total Posts

इस वैकेंसी के लिए कुल 530 से भी ज्यादा पदों की वैकेंसी निकाली जाएगी और जिसकी Full नोटिफिकेशन बहुत जल्द जारी किया जाएगा। यानी कि इस टेंडर के तहत 534 ग्रामीण प्रखंड (BRC) और 03 शहरी प्रखंड (URC) में ICT Coordinators नियुक्त किए जाएंगे। यानी कुल मिलाकर 537 पदों पर युवाओं को मौका मिलेगा।

Bihar Block ICT Coordinator Bharti 2025 : Salary

  • पिछली भर्तियों के अनुसार Block ICT Coordinator को ₹20,000 – ₹25,000 प्रति माह तक मानदेय दिया जा सकता है।
  • सटीक वेतन एजेंसी और शिक्षा विभाग द्वारा तय होगा।

Block ICT Coordinator का Job Profile

इन पदों पर काम करने वाले अभ्यर्थियों को कई तरह की जिम्मेदारियाँ निभानी होंगी। आइए आसान भाषा में समझते हैं कि उनका काम क्या होगा –

  • ICT लैब चलाने में सहयोग देना।
  • स्मार्ट क्लास के संचालन में मदद करना।
  • डिजिटल लाइब्रेरी को सुचारू रूप से चलाना।
  • गुणवत्ता शिक्षा विभाग की ऑनलाइन मॉनिटरिंग गतिविधियों में सहयोग करना।
  • विभिन्न शैक्षिक पोर्टल जैसे E-Shikshakosh, U-Dise Plus आदि पर डाटा अपडेट और कंप्यूटरीकरण का काम करना।

Bihar Block ICT Coordinator Bharti 2025 : काम के लिए मिलेंगे लैपटॉप और प्रिंटर

बेहतर कामकाज के लिए हर प्रखंड संसाधन केंद्र (BRC/URC) को पहले से दिए गए 7 लैपटॉप और 2 प्रिंटर का उपयोग ICT Coordinators कर सकेंगे। इससे उन्हें अपने काम को समय पर और प्रभावी तरीके से करने में मदद मिलेगी।

Bihar Block ICT Coordinator Bharti 2025 : Age Limit

  • इसके लिए उम्मीदवारों की उम्र कितनी होनी चाहिए। इसको लेकर कोई मेंशन अभी नहीं किया गया है, लेकिन बहुत जल्द अपडेट किया जाएगा।

Bihar Block ICT Coordinator – Expected Qualification

  • उम्मीदवार के पास कंप्यूटर / आईटी से संबंधित डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
  • जैसे BCA, MCA, B.Sc (IT), M.Sc (IT), B.Tech (CS/IT), PGDCA इत्यादि।
  • कंप्यूटर ऑपरेशन, इंटरनेट और डाटा एंट्री का अच्छा ज्ञान जरूरी होगा।
  • शैक्षणिक कार्यों से जुड़ी आईटी सेवाओं का अनुभव (जैसे स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, पोर्टल मैनेजमेंट) होने पर प्राथमिकता मिल सकती है।

Bihar Block ICT Coordinator Selection Process

Bihar Block ICT Coordinator की बहाली एजेंसी (M/s Vistar Vision, Patna) द्वारा की जाएगी। चयन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार रहने की संभावना है –

  1. ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन
  2. योग्यता जाँच (Screening)
  3. लिखित परीक्षा / कंप्यूटर टेस्ट (संभावित)
  4. इंटरव्यू / काउंसलिंग (यदि रखा गया)
  5. फाइनल मेरिट लिस्ट

How to Apply Bihar Block ICT Coordinator Vacancy 2025

फिलहाल टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब बहुत जल्द M/s Vistar Vision, Patna की ओर से Block ICT Coordinator के पदों पर बहाली निकाली जाएगी। जैसे ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, इसकी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन और पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Bihar Block ICT Coordinator Vacancy 2025 – FAQs

Q1. Bihar Block ICT Coordinator Vacancy 2025 के तहत कितने पदों पर भर्ती होगी?

इस भर्ती के तहत कुल लगभग 537 पद (534 ग्रामीण प्रखंड + 3 शहरी प्रखंड) पर ICT Coordinators नियुक्त किए जाएंगे।

Q2. Bihar Block ICT Coordinator का टेंडर किसे मिला है?

इसका टेंडर M/s Vistar Vision, Patna को दिया गया है।

Q3. Block ICT Coordinator का वेतनमान कितना होगा?

पिछले अनुभव के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को लगभग ₹20,000 – ₹25,000 प्रति माह मानदेय दिया जा सकता है।

Q4. Block ICT Coordinator के लिए न्यूनतम योग्यता क्या होगी?

उम्मीदवार के पास कंप्यूटर/आईटी से संबंधित डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए, जैसे –
BCA, MCA, B.Sc (IT), M.Sc (IT), B.Tech (CS/IT), PGDCA इत्यादि।

Read More:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top