Bihar Daroga Recruitment 2025 : 1800 पदों की वैकेंसी, जाने कब तक करें आवेदन?

Bihar Daroga Recruitment 2025

Bihar Daroga Recruitment 2025 : Bihar Police SI Vacancy 2025 Notification Out जारी किया गया है। Bihar Daroga Vacancy 2025 को लेकर 1800 पदों की वैकेंसी निकलने वाली है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि Bihar Daroga Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू किया जाएगा। लेकिन आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि को लेकर कोई अपडेट नहीं की गई है।

जी हां, आवेदन कब शुरू किया जाएगा और कब तक चलेगा। इसकी तिथि को लेकर बहुत जल्द अपडेट किया जाएगा। Bihar Police Daroga (Sub-Inspector) Vacancy को लेकर डिटेल से जानकारी देने वाले हैं जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, पदों को लेकर, महत्वपूर्ण तिथि, वेतन, क्वालिफिकेशन, चयन करने की प्रक्रिया, एक्जाम पेटर्न, सिलेबस, कट ऑफ, आयु सीमा और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम आपको समझाएंगे।

Bihar Daroga Vacancy 2025: Overview

ParticularsDetails
Recruitment NameBihar Daroga (Sub-Inspector) Recruitment 2025
Post NameSub-Inspector (SI)
Total Vacancies~1800 Posts
Notification StatusShort Notification Released (14 Sept 2025)
Application Start DateExpected from 24–25 Sept 2025 (Exact dates soon)
Application End DateTo be Announced
Application FeesGeneral/OBC/EWS – ₹100 SC/ST/Female – Nil
Minimum Age20 Years
Maximum Age (Category-wise)General/EWS (Male) – 37 yrs General/EWS (Female) – 40 yrs
BC/EBC (M+F) – 40 yrs
SC/ST (M+F) – 42 yrs
Educational QualificationGraduation in any discipline from a recognized university
Physical Standards (Height)General/BC (M: 165 cm, F: 160 cm)
EBC (M: 165 cm, F: 160 cm)
SC/ST (M: 160 cm, F: 155 cm)
Physical Efficiency Test (PET)Male: 1.6 km in 6 min 30 sec, Long Jump – 12 ft (3 attempts), Shot Put – 16 ft (7.26 kg)
Female: 1 km in 6 min, Long Jump – 9 ft (3 attempts), Shot Put – 12 ft (4 kg)
Selection Process1. Prelims Exam
2. Mains Exam
3. PET
4. PST
5. Document Verification
6. Medical Exam
Salary / Pay ScaleTo be Updated in Full Notification
Official WebsiteBihar Police Recruitment Portal (Link will be updated with full notification)

Bihar Police SI Vacancy 2025 Notification Out

Bihar Daroga Vacancy 2025 को लेकर खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि 10 दिन के अंदर इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है, हमें नीचे लिंक दिया है उसे क्लिक करके आप पढ़ सकते हो। Bihar Daroga Recruitment 2025 को लेकर 1800 पदों के वैकेंसी निकल गए जाएगी। जिसकी आवेदन प्रक्रिया 24 या 25 सितंबर से ही शुरू किया जा सकता है, ऐसा खबरों के अनुसार बताया जा रहा है।

Bihar Daroga Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Short NotificationSeptember 14, 2025
Application Start DateComing Soon
Application End DateComing Soon

Bihar Daroga Recruitment 2025 : Application Fees

इसकी आवेदन शुल्क के बारे में बात करें तो General/ OBC/ EWS से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ₹100 आवेदन शुल्क देना होगा। SC/ ST/ Female से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है।

Bihar Daroga Vacancy 2025 :Total Posts

इसके पदों को लेकर हम बात करें तो लगभग 1800 पदों की वैकेंसी निकलने वाली है। जिसकी Full नोटिफिकेशन आना अभी बाकी है।

Bihar Daroga Vacancy 2025 : Salary Pay

इसको भी बहुत जल्द मेंशन किया जाएगा। अभी तक अपडेट नहीं किया गया है।

Bihar Daroga Vacancy 2025 : Age Limit

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के न्यूनतम उम्र 20 वर्ष बताई गई है। और वहीं, अधिकतम आयु अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार इस प्रकार है –

  • सामान्य / EWS (पुरुष उम्मीदवार) : 37 वर्ष तक
  • सामान्य / EWS (महिला उम्मीदवार) : 40 वर्ष तक
  • BC एवं EBC (पुरुष व महिला दोनों) : 40 वर्ष तक
  • SC / ST (पुरुष व महिला दोनों) : 42 वर्ष तक

Bihar Daroga Vacancy 2025 : Eligibility

उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) की डिग्री प्राप्त की हो।

Bihar Daroga Vacancy 2025 : Physical Standard Test – PST

CategoryMale (Height)Female (Height)
General / BC165 cm160 cm
EBC165 cm160 cm
SC / ST160 cm155 cm

Bihar Daroga Vacancy 2025 –Physical Efficiency Test – PET

पुरुष अभ्यर्थी

  • दौड़ (Running) : 1.6 किलोमीटर (1600 मीटर) को 6 मिनट 30 सेकंड में पूरा करना आवश्यक।
  • लंबी कूद (Long Jump) : न्यूनतम 12 फीट, कुल 3 मौके मिलेंगे।
  • गोला फेंक (Shot Put) : 16 पौंड (7.26 किग्रा) का गोला कम से कम 16 फीट फेंकना अनिवार्य।

महिला अभ्यर्थी

  • दौड़ (Running) : 1 किलोमीटर (1000 मीटर) को 6 मिनट में पूरा करना जरूरी।
  • लंबी कूद (Long Jump) : कम से कम 9 फीट, कुल 3 मौके दिए जाएंगे।
  • गोला फेंक (Shot Put) : 12 पौंड (4 किग्रा) का गोला न्यूनतम 12 फीट फेंकना होगा।

Bihar Daroga Vacancy 2025 – Selection Process

बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती में उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर होगा –

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  3. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  4. शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST)
  5. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  6. चिकित्सा परीक्षण (Medical Exam)

How to Apply Online for Bihar Daroga Vacancy 2025

जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, कृपया ध्यान दें अभी तक इसकी आवेदन करने की तिथि की सूचना नहीं दी गई है। लेकिन फ्यूचर में आप आवेदन कैसे करोगे, इसकी प्रक्रिया को हमने नीचे विस्तार से बताया है:

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
  • अब आपके सामने इसका ऑफिशल वेबसाइट देखने को मिलेगा।
  • इसके होम पेज पर Apply online for the post of Sub Inspectors in Home (Police) Dept के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो गया होगा।
  • उसे समझने और ध्यान से देखते हुए भरना आरंभ करें।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद, जो महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसकी स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
  • फिर जो आवेदन शुल्क है उसको ऑनलाइन माध्यम से आपको पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट करने के बाद अंतिम में आपको सबमिट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
  • सबमिट की प्रक्रिया पूरा करने के बाद जो आवेदन पत्र का रसीद है उसे डाउनलोड या प्रिंटआउटनिकाल ले।

Important Links

Apply NowClick Here
Short Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Bihar Daroga Recruitment 2025 : FAQs

Bihar Daroga Recruitment 2025 को लेकर कितने पदों की वैकेंसी निकाली गई है?

Bihar Daroga Vacancy 2025 को लेकर 1800 पदों की वैकेंसी निकलने वाली है।

Bihar Daroga Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

इसकी आवेदन प्रक्रिया को लेकर विस्तार पूर्वक हमने ऊपर बताया है, जिसे पढ़कर अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं।

Bihar Daroga Recruitment 2025 को लेकर कब तक आवेदन कर सकते हैं?

आवेदन करने की तिथि को लेकर अभी तक घोषणा नहीं किया गया है, लेकिन बहुत जल्द घोषणा किया जाएगा।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top