Bihar Museum Vacancy 2025 : आवेदन प्रक्रिया, पदों को लेकर, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और सिलेबस

Bihar Museum Vacancy 2025 : Bihar Museum Recruitment Notification Out जारी किया गया है। Bihar Museum Bharti 2025 को लेकर 17 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। Bihar Museum Vacancy 2025 के लिए सूचना के आधार पर बताया जा रहा है कि आवेदन प्रक्रिया को लेकर 13 अक्टूबर से शुरू की जाएगी और यह प्रक्रिया 15 नवंबर 2025 तक चलने वाली है।

Bihar Museum Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की मैक्सिमम उम्र 37 वर्ष निर्धारित की गई है। Bihar Museum Bharti 2025 को और भी डिटेल सम जानकारी देने वाले हैं जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेजों को लेकर, योग्यताएं, महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा, वेतन, पदों को लेकर, चयन करने की प्रक्रिया, एग्जाम पेटर्न्स, सिलेबस और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम समझाएंगे।

Bihar Museum Vacancy 2025 : Overview

ParameterDetails
Recruitment AuthorityBihar Museum Society, Patna
Total Vacancies17 Posts
Post NamesPersonal Assistant, Accountant, Bill Clerk, LDC (Store), Junior Engineer (Electrical/Civil), School Program & Subject Planner, Assistant Librarian, Graphic Designer, Photographer, Finance & Accounts Officer, Senior Chemist, Chemist, Special Event Coordinator
Application ModeOffline
Starting Date of Application13 October 2025
Last Date to Apply15 November 2025 (till 5 PM)
Maximum Age Limit37 Years (Relaxation as per Govt. Rules)
Application FeeGeneral/BC/EBC – ₹500SC/ST – ₹250
Pay Scale / SalaryPay Level-2 to Pay Level-6 (7th CPC), ₹30,000 – ₹70,000 (Consolidated for some posts), Contract Basis for Finance & Accounts Officer
Educational QualificationGraduation in relevant subject from recognized University + Computer Knowledge + Shorthand/Typing Skills
Selection ProcessSkill Test
Document Verification
Interview
Official Address for ApplicationTo, The Director General, Bihar Museum Society, Nehru Path, Patna – 800001

Bihar Museum Recruitment Notification Out

Bihar Museum Vacancy 2025 की नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। Bihar Museum Bharti 2025 को लेकर उम्मीदवारों की मैक्सिमम उम्र 37 वर्ष निर्धारित की गई है। इसकी आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 निर्धारित किया गया है, बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

Bihar Museum Vacancy 2025 : Important Dates

EventDate
Online Application Starts13 October 2025
Last Date to Apply Online15 November 2025

Bihar Museum Vacancy 2025 : Application Fee

  • General/ BC/ EBC से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन से ₹500 देना होगा।
  • SC/ ST से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹250 देना होगा।
  • सभी उम्मीदवारों को ध्यान रहे की आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से आपको पेमेंट करना होगा।

Bihar Museum Vacancy 2025 – Post Details

Post NameNo. of Posts
Personal Assistant02
Accountant01
Bill Clerk01
Lower Division Clerk (Store)01
Junior Engineer (Electrical)01
Junior Engineer (Civil)01
School Program & Subject Planner01
Assistant Librarian01
Graphic Designer01
Photographer01
Finance & Accounts Officer01
Senior Chemist01
Chemist03
Special Event Coordinator01
Total Posts17

Bihar Museum Vacancy 2025 – Salary Details

Post NamePay Scale / Salary
Personal Assistant (Patna Museum)Pay Level-6 (7th CPC)
Personal Assistant (Bihar Museum)Pay Level-6 (7th CPC)
Accountant (Patna Museum)Pay Level-6 (7th CPC)
Bill Clerk (Bihar Museum)Pay Level-2 (7th CPC)
LDC – Store (Patna Museum)Pay Level-2 (7th CPC)
Junior Engineer (Electrical)Pay Level-6 (7th CPC)
Junior Engineer (Civil)Pay Level-6 (7th CPC)
School Program & Subject PlannerPay Level-6 (7th CPC)
Assistant Librarian (Patna Museum)Pay Level-4 (7th CPC)
Graphic Designer (Patna Museum)Pay Level-6 (7th CPC)
Photographer (Bihar Museum)Pay Level-6 (7th CPC)
Finance & Accounts OfficerLast Pay Drawn – Pension (Contract Basis, up to age 65)
Senior Chemist₹70,000/- (Consolidated)
Chemist (2 Bihar, 1 Patna)₹40,000/- (Consolidated)
Special Event Coordinator₹30,000/- (Consolidated)

Bihar Museum Vacancy 2025 : Age Limit

आवेदन करने के लिए सभी श्रेणियां से आने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 37 वर्ष निर्धारित की गई है।

Bihar Museum Vacancy 2025 –Eligibility

यदि आप बिहार म्यूजियम वैकेंसी 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी योग्यताएं पूरी करनी होंगी, जो इस प्रकार हैं –

  • उम्मीदवार ने संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) किया हो।
  • कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना अनिवार्य है।
  • लघु हस्त लेखन (Short Hand / Typing) का ज्ञान होना चाहिए।
  • विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी को आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।

Bihar Museum Recruitment : Selection Process

इसकी चयन करने की प्रक्रिया को लेकर हमने विस्तार से नीचे बताया है, जो इस प्रकार से हैं:

  • Technical / Skill Test
  • Document Verification
  • Interview

How to Apply Bihar Museum Vacancy 2025

इस भर्ती के लिए आवेदन पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले आपको बिहार म्यूजियम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा।
  2. नोटिफिकेशन के पेज नंबर – 03 पर आपको आवेदन फॉर्मेट मिलेगा।
  3. उस Application Form को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल लें।
  4. प्रिंट निकालने के बाद फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें और सभी जरूरी जानकारियां सही-सही लिखें।
  5. मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्व–प्रमाणित कॉपी (Self Attested Copies) फॉर्म के साथ संलग्न करें।
  6. भरे हुए आवेदन पत्र और दस्तावेजों को एक सफेद लिफाफे में डालें।
  7. इसके बाद इस लिफाफे को 15 नवम्बर 2025, शाम 5 बजे तक निबंधित डाक (Registered Post) के माध्यम से इस पते पर भेजना अनिवार्य है – पता:
    To,
    The Director General,
    Bihar Museum Society,
    Nehru Path, Patna – 800001

Important Links

Offline Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Bihar Museum Recruitment 2025 : FAQs

Bihar Museum Recruitment 2025 के लिए कितने पदों की वैकेंसी निकाली गई है?

Bihar Museum Bharti 2025 को लेकर 17 पदों की वैकेंसी निकाली गई है।

Bihar Museum Bharti 2025 को लेकर उम्मीदवारों को कितनी उम्र होनी चाहिए?

Bihar Museum Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की मैक्सिमम उम्र 37 वर्ष निर्धारित की गई है।

Bihar Museum Bharti 2025 के लिए हम कब तक आवेदन कर सकते हैं?

Bihar Museum Vacancy 2025 के लिए सूचना के आधार पर बताया जा रहा है कि आवेदन प्रक्रिया को लेकर 13 अक्टूबर से शुरू की जाएगी और यह प्रक्रिया 15 नवंबर 2025 तक चलने वाली है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top