Bihar PHED Nal Jal Vacancy 2025 : Salary, Qualification & Apply Link

Bihar PHED Nal Jal Vacancy 2025 : Bihar PHED Nal Jal Vacancy 2025 Notification Out जारी हो गई है। Bihar PHED Nal Jal Bharti 2025 को लेकर 1,114 पदों का नियुक्ति निकल गई है। Bihar PHED Nal Jal Recruitment 2025 को लेकर 4 अक्टूबर को ही शर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

Bihar PHED Nal Jal Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर को शुरू की गई है और 10 नवंबर तक चलने वाली है। Bihar PHED Nal Jal Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए और उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र अधिक से अधिक 42 वर्ष होनी चाहिए, बाकी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहो।

Bihar PHED Nal Jal Vacancy 2025 को और भी डिटेल से जाने के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें। जहां पर इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया, इससे संबंधित महत्वपूर्ण तिथि, वेतन, पदों को लेकर, क्वालिफिकेशन, आयु सीमा, चयन करने की प्रक्रिया, एक्जाम पेटर्न, सिलेबस और आवेदन शुल्क आदि चीजों को हम विस्तार पूर्वक से बात करेंगे।

Bihar PHED Nal Jal Vacancy 2025 : Overview

ParticularsDetails
Organization NameBihar Public Health Engineering Department (PHED)
Post NameWork Inspector
Advt. No.25/2025
Total Vacancies1,114 Posts
Notification Release Date04 October 2025
Application Start Date10 October 2025
Last Date to Apply Online10 November 2025
Application Fee₹100 (All Categories) – Online Payment
Job LocationBihar
Educational QualificationMatric (10th) Pass + ITI in Draftsman Civil / Surveyor / Plumber
Age Limit (as on 01.08.2025)Minimum: 18 Years; Maximum: 42 Years (Category-wise relaxation applicable)
Pay Scale7th Pay Commission – Pay Level-2
Selection ProcessWritten Exam / CBT, Document Verification, and Medical Test
Official Websitebtsc.bih.nic.in

Bihar PHED Nal Jal Vacancy 2025 Notification Out

Bihar PHED Nal Jal Vacancy 2025 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जहां पर इस वैकेंसी को लेकर 1100 से भी ज्यादा पदों की भर्ती निकाली गई है। 10 अक्टूबर 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

और इसकी अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 10 नवंबर 2025 बताई गई है। इसके आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 42 वर्ष बताई गई है, ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

Bihar PHED Nal Jal Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Short Notification Out04 October 2025
Online Application Start Date10 October 2025
Last Date to Apply Online10 नवंबर 2025

Bihar PHED Nal Jal Recruitment 2025 : Application Fee

इसके आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹100 देना पड़ेगा यानी आप किसी भी श्रेणी से आते हो आवेदन करने के लिए ₹100 ऑनलाइन माध्यम से आपको पेमेंट करना होगा।

Bihar PHED Nal Jal Vacancy 2025 : Total Posts

इस वैकेंसी को लेकर टोटल 1,114 से भी ज्यादा पदों की भर्ती निकाली गई है।

CategoryTotal Vacancies
Scheduled Caste (SC)444
Scheduled Tribe (ST)111
Extremely Backward Class (EBC)179
Backward Class (BC)200
Backward Class (Women)133
Freedom Fighter Grandson/Granddaughter34
Total Posts (Including all reservations)1,114

Bihar PHED Nal Jal Vacancy 2025 : Salary Pay

Post NamePay Scale / Level
Work Inspector7th Pay Commission – Pay Level-2

Bihar PHED Nal Jal Vacancy 2025 : Age Limit (1-8-2025)

1 अगस्त 2025 तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु श्रेणी के अनुसार इस प्रकार है:

  • General (Unreserved) : 37 Years
  • General (Female) : 40 Years
  • BC / EBC (Male & Female) : 40 Years
  • SC / ST (Male & Female) : 42 Years
  • Persons with Disabilities (PWD) : 10 Years अतिरिक्त छूट

Bihar PHED Nal Jal Vacancy 2025 : Qualification

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास:

  1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) पास होना जरूरी है।
  2. साथ ही किसी मान्यता प्राप्त आईटीआई (ITI) से Draftsman Civil / Surveyor / Plumber ट्रेड में पास होना चाहिए।

Bihar PHED Nal Jal Vacancy 2025 – Selection Process

जो उम्मीदवार Bihar PHED Nal Jal Vacancy 2025 में आवेदन करेंगे, उनका चयन कुछ चरणों के माध्यम से किया जाएगा। चयन प्रक्रिया को नीचे आसान भाषा में समझाया गया है:

  1. Written Examination / CBT Test
  2. Document Verification
  3. Medical Test

How to Apply Online for Bihar PHED Nal Jal Vacancy 2025?

अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान चरणों को फॉलो करें:

Step 1 – New Registration करें

  1. सबसे पहले बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर आपको “Recruitment” सेक्शन में “Bihar PHED Nal Jal Vacancy 2025” का लिंक मिलेगा — उस पर क्लिक करें।
  3. अब आपके सामने “Online Apply (Advt. No. 25/2025 – Work Inspector)” का विकल्प खुलेगा।
  4. यहां आपको “Click Here for New Registration” बटन पर क्लिक करना होगा।
  5. इसके बाद New Registration Form खुल जाएगा। इसमें अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि सही-सही भरें।
  6. सभी जानकारी भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  7. सफल पंजीकरण के बाद आपको एक Registration Slip / ID मिलेगी — इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।

Step 2 – Login करें और Application Form भरें

  1. अब आपको पोर्टल के Login Page पर जाना होगा।
  2. यहां अपने User ID और Password डालकर लॉगिन करें।
  3. लॉगिन के बाद Online Application Form खुलेगा।
  4. इस फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य आवश्यक जानकारी ध्यान से भरें।
  5. मांगे गए सभी दस्तावेज़ (Documents) जैसे फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि को स्कैन कर अपलोड करें।
  6. सबकुछ सही भरने के बाद “Final Submit” पर क्लिक करें।
    आवेदन सबमिट करने के बाद सिस्टम द्वारा एक Application Slip / Form जनरेट किया जाएगा।
    इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें और भविष्य के उपयोग के लिए सुरक्षित रख लें।

अगर आप ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करते हैं, तो आप आसानी से Bihar PHED Nal Jal Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह राज्य सरकार के तहत नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है, इसलिए आवेदन करते समय सभी डिटेल्स को ध्यान से भरें और दस्तावेज़ सही फॉर्मेट में अपलोड करें।

IMPORTANT LINKS

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Bihar PHED Nal Jal Recruitment 2025 : FAQs

Bihar PHED Nal Jal Recruitment 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

Bihar PHED Nal Jal Bharti 2025 को लेकर 1,114 पदों का नियुक्ति निकल गई है।

Bihar PHED Nal Jal Recruitment 2025 के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?

Bihar PHED Nal Jal Recruitment 2025 को लेकर 4 अक्टूबर को ही शर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। Bihar PHED Nal Jal Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर को शुरू की गई है और 10 नवंबर तक चलने वाली है।

Bihar PHED Nal Jal Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र क्या होनी चाहिए?

Bihar PHED Nal Jal Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए और उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र अधिक से अधिक 42 वर्ष होनी चाहिए।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram