Bihar Police Fireman Vacancy 2025 : 2075 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया

Bihar Police Fireman Vacancy 2025 : Bihar Police Fireman Vacancy 2025 : Bihar Police Fireman Recruitment 2025 Notification Out कर दिया गया है। Bihar Police Fireman Bharti 2025 को लेकर कुल 2075 पदों पर नियुक्तियाँ निकल गई है। इस वैकेंसी के अंदर विभिन्न प्रकार के पद जैसे की 623 पद Chief Fireman, 314 पद Fire Station Sub-Officer और 1138 पद Fireman के लिए पद निकाले गए हैं।

Central Selection Board of Constables (CSBC) के द्वारा 4 अक्टूबर को Bihar Police Fireman Vacancy 2025 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, लेकिन उम्मीदवारों को बता दे आवेदन की तिथि को लेकर अभी तक कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है। Bihar Police Fireman Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 30 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

इसके आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है। Bihar Police Fireman Bharti 2025 को लेकर और भी डिटेल सम जानकारी देने वाले हैं जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, पदों को लेकर, आयु सीमा, वेतन, क्वालिफिकेशन, चयन करने की प्रक्रिया, एक्जाम पेटर्न, सिलेबस और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर बारीकी से हम बताने का प्रयास करेंगे।

Bihar Police Fireman Bharti 2025 : Overview

ParticularsDetails
Recruitment NameBihar Police Fireman Recruitment 2025
Conducting AuthorityCentral Selection Board of Constables (CSBC)
Total Vacancies2,075 Posts
Post NamesSub-Officer, Chief Fireman, Fireman
Notification Release Date04 October 2025
Application Start DateTo be announced soon
Last Date to ApplyTo be announced soon
Application Fee₹100 (Online Payment)
Age Limit18 – 30 Years (as on 01 August 2025)
Qualification12th Pass / Science Graduate / Diploma in Engineering (Post-wise)
Selection ProcessPET/PST, Written Exam/CBT, Document Verification, Medical Test
Pay Scale Range₹21,700 – ₹92,300 per month (Pay Level 3–5)
Official Websitewww.csbc.bih.nic.in

Bihar Police Fireman Recruitment 2025 Notification Out

Bihar Police Fireman Vacancy 2025 को लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन 4 अक्टूबर को ही जारी कर दिया गया है। यहां पर इसको लेकर 2000 से भी ज्यादा पदों की भर्ती निकाली गई है। इसके लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष बताई गई है। इस वैकेंसी को और भी डिटेल से जानने के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

Bihar Police Fireman Vacancy 2025 : Important Dates

ParticularsDetails
Notification Out (04 October 2025)
Online Application Start DateTo be announced soon
Last Date to Apply OnlineTo be announced soon

Bihar Police Fireman Vacancy 2025 : Application Fee

Bihar Police Fireman Vacancy 2025 को लेकर बताया जा रहा है कि आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है और आपको ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा।

Bihar Police Fireman Recruitment 2025 : Total Posts

Sr. No.Post NamePay LevelNewly Created Posts
1Sub-Officer (Agnishamalay Upadhikari)Level-5314
2Leading Fireman (Pradhan Agnik)Level-4292
3Fireman (Agnik)Level-31,138
Total2,075

Bihar Police Fireman Recruitment 2025 : Salary Pay

Sr. No.Post NamePay LevelApprox. Salary Range (per month)
1Sub-Officer (Agnishamalay Upadhikari)Level-5₹29,200 – ₹92,300
2Leading Fireman (Pradhan Agnik)Level-4₹25,500 – ₹81,100
3Fireman (Agnik)Level-3₹21,700 – ₹69,100

Bihar Police Fireman Recruitment 2025 : Age Limit (1-8-2025)

इस वैकेंसी को लेकर उम्मीदवारों की मैक्सिमम उम्र 30 वर्ष बताई गई है, वहीं पर देखा जाए तो उम्मीदवारों की मिनिमम उम्र 18 वर्ष बताई गई है।

Bihar Police Fireman Vacancy 2025 : Qualification

अगर आप बिहार पुलिस फायरमैन भर्ती 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ जरूरी शैक्षणिक योग्यताएँ होना जरूरी है। नीचे हर पद के अनुसार जानकारी दी गई है:

  • Fire Station Sub-Officer (फायर स्टेशन सब-ऑफिसर):
    • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
    • या फिर उम्मीदवार ने इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया हो।
  • Chief Fireman (मुख्य अग्निक):
    • उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा (इंटरमीडिएट) पास की हो।
  • Fireman (अग्निक):
    • इस पद के लिए भी उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरूरी है।

Bihar Police Fireman Bharti 2025 : Selection

उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जाएगा ताकि सिर्फ योग्य और फिट उम्मीदवारों को मौका मिले। चयन प्रक्रिया के मुख्य स्टेप्स इस प्रकार हैं:

  1. Physical Efficiency Test (PET) / Physical Standard Test (PST)
  2. Written Exam / Computer Based Test (CBT)
  3. Document Verification
  4. Medical Examination

How to Apply Bihar Police Fireman Bharti 2025

  • आवेदक से पहले उम्मीदवारों को इसका जो ऑफिशल नोटिफिकेशन है, जिसका लिंक हमने नीचे लगाया है उसे क्लिक करके डाउनलोड करें और उसे पढ़ना चाहिए।
  • इस वैकेंसी की आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने इसका ऑफिशल वेबसाइट देखने को मिलेगा, जहां पर आवेदन से संबंधित लिंक भी दिखाई देंगे।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
  • फिर आपसे मांगी गई जानकारी को उसके अनुसार भरना होगा।
  • भरने के बाद आपसी महत्वपूर्ण दस्तावेज की स्कैन कॉपी को उसके साइज के अनुसार अपलोड करना होगा।
  • फिर जो आवेदन शुल्क है उसको ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करें।
  • पेमेंट के बाद सबमिट का ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसे पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आवेदन पत्र की रसीद आ जाएगी जिसे डाउनलोड या प्रिंटआउट निकाल सकते हो।

Important Links

ActionLink
Apply NowClick Here
Short Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Bihar Police Fireman Vacancy 2025 : FAQs

Bihar Police Fireman Bharti 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

Bihar Police Fireman Bharti 2025 को लेकर कुल 2075 पदों पर नियुक्तियाँ निकल गई है।

Bihar Police Fireman Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए?

इसके आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम दसवीं पास होना अनिवार्य है, इसकी क्वालिफिकेशन को लेकर विस्तार से हमने ऊपर बताया जिसे पढ़ सकते हो।

Bihar Police Fireman Bharti 2025 को लेकर आवेदन कब तक करें?

Central Selection Board of Constables (CSBC) के द्वारा 4 अक्टूबर को Bihar Police Fireman Vacancy 2025 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, लेकिन उम्मीदवारों को बता दे आवेदन की तिथि को लेकर अभी तक कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है।

Read More:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram