BPSC Assistant Professor Vacancy 2025 : 88 पदों की वैकेंसी, यहां पर है पूरी जानकारी

BPSC Assistant Professor Vacancy 2025 : BPSC Assistant Professor Recruitment 2025 Notification विभिन्न प्रकार के पदों को लेकर जारी कर दिया गया है। BPSC Assistant Professor Bharti 2025 के लिए 15 जुलाई को ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी और इसकी अंतिम तिथि 8 अगस्त 2025 बताई गई है। BPSC Recruitment 2025 के लिए 88 पदों की वैकेंसी निकाली गई है।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 50 वर्ष तक होनी चाहिए। BPSC Assistant Professor Vacancy 2025 Online Apply के बारे में जानने के लिए और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़े।

Table of Contents

BPSC Assistant Professor Vacancy 2025 : Overview

भर्ती बोर्डबिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
पद का नामसहायक प्राध्यापक (Assistant Professor)
कुल रिक्तियाँ88 पद
विभागआयुष विभाग / आयुर्वेद चिकित्सा शिक्षा
शैक्षणिक योग्यताBAMS + MD/MS (आयुर्वेद विषय में)
वेतनमान₹57,700/- से ₹1,82,400/- (लेवल-10, सातवां वेतन आयोग अनुसार)
आयु सीमान्यूनतम: 27 वर्ष, अधिकतम: 45 वर्ष (01.08.2025 को आधार मानकर)
आयु में छूटआरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी
आवेदन प्रारंभ तिथि15 जुलाई 2025
आवेदन अंतिम तिथि08 अगस्त 2025
परीक्षा तिथिजल्द ही अधिसूचित की जाएगी
आवेदन शुल्कसामान्य/ओबीसी/EWS: ₹100/- SC/ST/PwBD/महिला: ₹25/-
चयन प्रक्रिया1. लिखित परीक्षा
2. शैक्षणिक मूल्यांकन
3. साक्षात्कार
परीक्षा पैटर्नविषय ज्ञान (100 अंक) + शैक्षणिक मूल्यांकन (50 अंक) + इंटरव्यू (50 अंक)
सिलेबसआयुर्वेद विषय आधारित + शिक्षण एवं अनुसंधान योग्यताएं
आवेदन मोडऑनलाइन (Online Only)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://bpsc.bihar.gov.in

BPSC Assistant Professor Vacancy 2025 Notification Out

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर भारती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। Bihar Assistant Professor Vacancy 2025 के लिए 88 विभिन्न प्रकार के पदों की वैकेंसी निकल दी गई है। 8 अगस्त 2025 तक आप इसके लिए आवेदन प्रक्रिया इसके ऑफिशल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in के माध्यम से कर सकते हो, जिनकी जानकारी हमने नीचे विस्तार पूर्वक से बताया है।

BPSC Assistant Professor Vacancy 2025 : भर्ती से संबंधित विभाग

  • आयोग का नाम: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
  • पद का नाम: सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor)
  • विभाग: आयुष विभाग / आयुर्वेदिक शिक्षा शाखा
  • कुल रिक्तियाँ: 88 पद

BPSC Assistant Professor Bharti 2025 के महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन प्रारंभ तिथि15 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि08 अगस्त 2025
परीक्षा तिथिजल्द सूचित किया जाएगा

BPSC Assistant Professor Vacancy 2025 : आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • सामान्य / ओबीसी / EWS = ₹100/-
  • एससी / एसटी / महिला / PwBD = ₹25/-
  • टिप: आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम (Debit/Credit Card, UPI, Net Banking) से ही स्वीकार किया जाएगा।

BPSC Recruitment 2025 : रिक्तियों का विवरण (Total Vacancies)

पद का नामकुल पद
Assistant Professor88

BPSC Recruitment 2025 : वेतनमान (Salary / Pay Scale)

विवरणजानकारी
वेतनमान₹57,700/- से ₹1,82,400/- (लेवल-10, सातवां वेतन आयोग अनुसार)
अन्य भत्तेनियमानुसार देय होंगे

BPSC Assistant Professor Recruitment 2025 : आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु: 27 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 45 वर्ष (01.08.2025 को आधार मानते हुए)

आरक्षित वर्गों को छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

BPSC Assistant Professor Recruitment 2025 : शैक्षणिक योग्यता (Eligibility / Qualification)

  • मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से BAMS डिग्री।
  • संबंधित विषय में MD/MS (Ayurveda) डिग्री अनिवार्य।

BPSC Assistant Professor Vacancy 2025 : चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  1. लिखित परीक्षा – विषय आधारित प्रश्नों पर आधारित होगी
  2. शैक्षणिक मूल्यांकन व अनुभव स्कोर
  3. साक्षात्कार (Interview)
  4. अंतिम मेरिट लिस्ट – उपरोक्त तीनों चरणों के कुल अंकों के आधार पर

BPSC Assistant Professor Vacancy 2025 Online Apply कैसे करें।

BPSC Assistant Professor Vacancy 2025 के आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए नीचे दिए गए बातों को फॉलो करना होगा:

  1. सबसे पहले BPSC की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  2. फिर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें
  3. पंजीकरण करें और लॉगिन करें
  4. आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  6. फॉर्म सबमिट कर लें और उसका प्रिंट निकालें
Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

BPSC Assistant Professor Vacancy 2025 : परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

भागविवरणअंक
Aविषय ज्ञान100
Bशैक्षणिक योग्यता मूल्यांकन50
Cसाक्षात्कार50

कुल अंक: 200 अंक

BPSC Assistant Professor Recruitment 2025 : सिलेबस (Syllabus)

  • विषय आधारित प्रश्न: BAMS और संबंधित MD/MS विषयों से
    • रीसर्च एवं शिक्षण योग्यता
    • UGC मानकों के अनुरूप प्रश्न

BPSC Assistant Professor Recruitment 2025 : अनुमानित कटऑफ (Expected Cut Off)

श्रेणीअनुमानित कटऑफ (100 में)
सामान्य (UR)75 – 80
ओबीसी70 – 75
एससी / एसटी65 – 70
PwBD / महिला60 – 65

कटऑफ परीक्षा कठिनाई, उम्मीदवारों की संख्या और प्रदर्शन के अनुसार बदल सकती है।

FAQs On BPSC Assistant Professor Recruitment 2025

BPSC Assistant Professor Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2025 से शुरू होगी।

आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन की अंतिम तिथि 08 अगस्त 2025 है।

कुल कितनी रिक्तियां जारी की गई हैं?

कुल 88 पद सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) के लिए जारी किए गए हैं।

BPSC Assistant Professor Recruitment 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उम्मीदवारों के पास BAMS के साथ MD/MS (Ayurveda) की डिग्री होनी चाहिए।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top