BPSC ATP Recruitment 2025 : 22 सितंबर तक करें आवेदन प्रक्रिया, यहां पर है सभी प्रकार की जानकारी

BPSC ATP Recruitment 2025 : BPSC Assistant Town Planner Recruitment 2025 Notification Out जारी किया गया है। BPSC ATP Bharti 2025 को लेकर 35 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। Bihar BPSC ATP Recruitment 2025 की आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू होने वाली है और अंतिम तिथि 22 सितंबर 2025 तक चलने वाली है। BPSC ATP Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 से लेकर 37 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

BPSC Assistant Town Planner Vacancy 2025 को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेजों के बारे में, इस संबंध महत्वपूर्ण तिथि, पदों के बारे में, एग्जाम पेटर्न्स, सिलेबस आयु सीमा और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से बताने वाले हैं.

BPSC Assistant Town Planner Recruitment 2025 : Overview

Recruiting BodyBihar Public Service Commission (BPSC)
Post NameAssistant Town Planner (ATP)
Advertisement NumberAdvt. No. 89/2025
Total Vacancies35
Application DatesStart: 28 August 2025 End: 22 September 2025 (till 11:59 PM)
Application ModeOnline
Official Websitebpsc.bih.nic.in or www.bpsc.bihar.gov.in
Application Fee₹100 for all candidates (General/SC/ST/PH/Women)
Payment ModeOnline
Age Limit (as on 01.08.2025)– Minimum: 21 years –
Maximum: 37 years   
Essential QualificationPostgraduate Degree in any one of the following: Town Planning, Regional Planning, Urban Planning, City Planning, Country Planning, Transport Planning, Housing, Environment Planning
Salary / Pay ScaleLevel-09 (Revised) as per 7th CPC
Selection Process1. Written Examination
2. Document Verification (DV)
3. Medical Examination
Exam Pattern– Type: Objective (MCQs) – Paper: Single (Town Planning) – Duration: 2 Hours – Total Questions: 125 – Total Marks: 125 – Negative Marking: No
Qualifying Marks– General: 40% – BC: 36.5% – EBC: 34% – SC/ST/All Women/PWD: 32%

BPSC Assistant Town Planner Recruitment 2025 Notification Out

Bihar Public Service Commission (BPSC) ने BPSC Assistant Town Planner Recruitment 2025 का आधिकारिक विज्ञापन (Advt. No. 89/2025) जारी कर दिया है। BPSC Assistant Town Planner Vacancy 2025 को लेकर 35 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। Bihar BPSC ATP Recruitment 2025 के लिए आप 22 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हो। जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

BPSC Assistant Town Planner Vacancy 2025 : Important Dates

Notification Release Date23 August 2025
Online Application Start Date28 August 2025
Last Date to Apply22 September 2025 (till 11:59 PM)

BPSC Assistant Town Planner Vacancy 2025 : Application Fee

  • General या फिर Other States से आने वाले उम्मीदवारों को ₹100/- देना होगा।
  • SC या ST या PH से आने वाले उम्मीदवारों को ₹100/- देना होगा।
  • इसके अलावा फीमेल कैंडिडेट यानी महिला उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क देना होगा।

आवेदन शुल्क के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा।

BPSC Assistant Town Planner Vacancy 2025 : Total Posts

Category-wise Post Details

S.No.CategoryTotal Sanctioned PostsSanctioned Posts for Women (35% Horizontal Reservation)
1Unreserved (UR)1405
2Economically Weaker Section (EWS)0301
3Scheduled Caste (SC)0602
4Scheduled Tribe (ST)0100
5Extremely Backward Class (EBC)0602
6Backward Class (BC)0401
7Backward Class Women (BCW)0100
Total3511

Bihar BPSC ATP Recruitment 2025 : Salary Pay

इसकी सैलरी की बात करें तो नोटिफिकेशन के अनुसार बताया जा रहा है कि वेतन स्तर-09 (पुनरीक्षित) पर आधारित होगा।

Bihar BPSC ATP Recruitment 2025 : Age Limit (01.08.2025)

  • न्यूनतम 21 वर्ष
  • अधिकतम अनारक्षित (पुरूष) 37 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला) एवं अनारक्षित महिला 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला)- 42 वर्ष।

BPSC ATP Vacancy 2025 : Eligibility Criteria

उम्मीदवार के पास निम्न विषयों में से किसी एक में स्नातकोत्तर डिग्री (PG Degree) होनी चाहिए –

  • टाउन प्लानिंग
  • रीजनल प्लानिंग
  • अर्बन प्लानिंग
  • सिटी प्लानिंग
  • कंट्री प्लानिंग
  • ट्रांसपोर्ट प्लानिंग
  • हाउसिंग
  • एनवायरनमेंट प्लानिंग

BPSC ATP Vacancy 2025 : Selection Process

चयन प्रक्रिया को लेकर हमने नीचे डिटेल से बताया है:

  • Written Examination
  • Document Verification (DV)
  • Medical Examination

How to Apply BPSC ATP Recruitment 2025

आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए बातों को ध्यानपूर्वक से पढ़े, जो इस प्रकार से हैं:

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक से पढ़ना चाहिए, उसके बाद bpsc.bih.nic.in के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना चाहिए।
  • आपके सामने इसकी आवेदन की प्रक्रिया देखने को मिलेगी।
  • जिसे क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा, जहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके लिए आपको यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट करने होंगे।
  • फिर महत्वपूर्ण जानकारी भरने के बाद, दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
  • फिर आवेदन शुल्क आपको देना होगा।
  • समेट करने से पहले एक बार चेक कर ले।
  • आवेदन सबमिट करें और उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

BPSC ATP Recruitment 2025 : Exam Pattern

  • ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ)
  • केवल एक होगा (विषय: Town Planning)
  • समय – 2 घंटे
  • कुल प्रश्न – 125
  • कुल अंक – 125
  • नेगेटिव मार्किंग – नहीं देखने को मिलेगा।

BPSC ATP Recruitment 2025 : Qualifying Marks

सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार उम्मीदवारों को श्रेणीवार कम से कम इतने अंक लाना जरूरी है:

  • सामान्य (General) : 40%
  • पिछड़ा वर्ग (BC) : 36.5%
  • अति पिछड़ा वर्ग (EBC) : 4%
  • SC/ST, महिलाएं एवं दिव्यांग (PWD) : 32%

BPSC Assistant Town Planner Recruitment 2025 : Syllabus

  • सिलेबस का विस्तृत विवरण BPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।

BPSC Assistant Town Planner Recruitment 2025 : Cut Off

  • इस भर्ती में कट-ऑफ केवल लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर बनेगी।
  • मेरिट लिस्ट में वही उम्मीदवार आएंगे जिन्होंने अपनी श्रेणी के अनुसार न्यूनतम अंक हासिल किए होंगे।

FAQs : BPSC Assistant Town Planner Recruitment 2025

BPSC Assistant Town Planner Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब तक करें।

जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, 28 अगस्त से इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और अंतिम तिथि 22 सितंबर 2025 तक बताई गई है।

कितने पदों की वैकेंसी निकाली गई है?

BPSC Assistant Town Planner Vacancy 2025 को लेकर 35 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। Bihar BPSC ATP Recruitment 2025 के लिए आप 22 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हो।

BPSC ATP Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

BPSC ATP Recruitment 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया को हमने विस्तार से ऊपर बताया है, जिसे आप पढ़कर अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं।

READ MORE:

Join WhatsApp
Scroll to Top